भारत में फिर 20 हजार से कम हुए कोरोना मामले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

भारत में फिर 20 हजार से कम हुए कोरोना मामले

less-then-20-thousand-covid-in-india
नयी दिल्ली 08 जनवरी, देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों के 20 हजार से नीचे रहने का रुख एक दिन की वृद्धि के बाद फिर लौट आने से लोगों को कुछ राहत मिली है और स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामलों में गिरावट आयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 18,139 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ चार लाख 13 हजार से अधिक हो गया। नये मामलों की संख्या कल बढ़कर 20,346 हो गयी थी और सक्रिय मामले भी बढ़े थे। पिछले 24 घंटों के दौरान 20,539 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ 37 हजार 398 हो गयी। सक्रिय मामले 2,634 घटकर 2.25 लाख रह गये हैं। इसी अवधि में 234 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,50,570 हो गया है। देश में रिकवरी दर 96.39 और सक्रिय मामलों की दर 2.16 तथा मृत्यु दर 1.45 फीसदी है।


महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 307 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या 52,276 हो गयी है। राज्य में 3350 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 18.56 लाख हो गया है वहीं 72 और मरीजों की मौत से मृतकों की 49,897 हो गयी है। केरल में सक्रिय मामले 613 घटकर 64,639 रह गये हैं वहीं कोरोना को मात देने वालों की तादाद 7.28 लाख हो गयी है जबकि 25 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3234 हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 4168 रह गयी है। वहीं 19 और मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,644 हो गयी है। दिल्ली में 6.14 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 58 घटकर 9138 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,131 हो गया है तथा अब तक 9.03 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले 74 कम होकर 2822 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7126 लोगों की मौत हुई है और 8.74 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 152 कम होकर 11,787 रह गये। इस महामारी से 8452 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.70 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7547 रह गयी है तथा अभी तक 12,200 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.04 लाख मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।


ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 1973 रह गये हैं , वहीं 3.27 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 1888 हो गयी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 53 घटकर 5000 रह गये हैं और 1561 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.82 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 392 कम होकर 8476 रह गये हैं और 9881 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.39 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 2975 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.59 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5422 मरीजों की जान जा चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 12 बढ़े हैं और इनकी संख्या 8528 हो गयी है तथा अब तक 2.34 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3682 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 8859 रह गये हैं। राज्य में 2.74 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं सात और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3454 हो गयी है। गुजरात में सक्रिय मामले 8359 रह गये हैं तथा 4332 लोगों की मौत हुई है और 2.37 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 77 बढ़कर 4261 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1424 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.48 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2940, राजस्थान में 2727, जम्मू-कश्मीर में 1903, उत्तराखंड में 1549, असम में 1059, झारखंड में 1041, हिमाचल प्रदेश में 953, गोवा में 744, पुड्डुचेरी में 636, त्रिपुरा में 388, मणिपुर में 364, चंडीगढ़ में 325, मेघालय में 141, सिक्किम में 129, लद्दाख में 127, नागालैंड में 82, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में आठ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: