देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या 10 हजार नीचे पहुंची - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या 10 हजार नीचे पहुंची

less-then-ten-thousand-covid-india
नयी दिल्ली 18 जनवरी, देश में सोमवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या दस हजार से कम हो गई है। इस साथ ही राहत की बात यह भी रही कि इस दौरान देश सक्रिय मामलों की संख्या भी दो लाख के नीचे पहुंच गई है। विभिन्न राज्यों से सोमवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 9,783 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ पांच लाख 82 हजार 458 हो गयी है। इसी दौरान 16,700 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 102,27,436 हो गयी। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.64 फीसदी हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 7,703 और घटकर 1,98,050 पर आ गयी। इसी अवधि में 132 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,52,588 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.44 फीसदी है। देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में सोमवार को सक्रिय मामले बढ़कर 50,680 रह गये। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 1924 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,92,683 हो गयी है। इसी अवधि में 3,854 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 18,90,323 हो गयी है तथा 35 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 50,473 तक पहुंच गया। केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) सक्रिय मामलों की संख्या सोमवार को 68,398 पहुंच गयी। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3,346 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,51,195 पहुंच गयी और 3,921 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 7,79,097 हो गयी। इसी अवधि में 17 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,481 हो गयी है।


राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले अब 2,300 के करीब रह गए हैं। राहत की एक और बात यह है कि राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.93 फीसदी पहुंच गयी है। सोमवार को यहां सक्रिय मामले 209 और घटकर अब 2,335 रह गये। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 161 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,32,590 तक पहुंच गयी है जबकि 362 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,19,501 हो गयी। स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.93 फीसदी पहुंच गयी है। इस दौरान आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,754 पर पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.70 फीसदी रह गयी है। कर्नाटक सोमवार 547 मामले घटने से सक्रिय मामले 8033 हो गए है। राज्य में उक्त अवधि के दाैरान 435 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,32432 तक पहुंच गयी । इस दौरान राज्य में 973 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 9,12,205 हो गयी। इस अवधि में कोरोना के संक्रमण से नौ मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,175 हो गया। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ हाेने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में 215 की और कमी दर्ज की गयी जिससे इनकी संख्या घटकर साेमवार को 5,725 रह गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में उक्त अवधि के दाैरान 551 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,31,323 तक पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी। इस दौरान राज्य में 758 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,13,326 हो गयी। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.83 फीसदी हो गयी है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। इस दौरान संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,272 हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं: