बिहार : शाहनवाज विधान परिषद के लिए नामांकन किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 जनवरी 2021

बिहार : शाहनवाज विधान परिषद के लिए नामांकन किया

shahnawaz-file-nomination
पटना. बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है.भाजपा की ओर से सैयद शाहनवाज हुसैन और वीआईपी के मुकेश सहनी द्वारा आज नामांकन पत्र भरा गया. पटना आयुक्त कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया गया. एनडीए उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.नामांकन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान कर दिया कि बहुत जल्द कैबिनेट का विस्तार होगा. वहीं नामांकन के बाद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे बड़े भाई की भूमिका में रहे हैं. हम बिहार के हैं, हमारा बिहार से जुड़ाव न कम हुआ है न होगा.हम बाहर कब गए थे जो वापस हुए हैं.नीतीश कैबिनेट में शामिल होने के सवाल पर कहा कि हम सब लोग नीतीश जी के साथ मिलकर के ही तो काम कर रहे हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व ने हमें सुशील मोदी के इस्तीफे से खाली हुई सीट के लिए उम्मीदवार बनाया है. वहीं मुकेश सहनी ने शॉट टर्म वाली सीट मिलने पर कहा कि कोई नाराजगी नहीं है.वहीं,नीतीश कुमार ने दोनों उम्मीदवारों को बधाई दी है.शाहनवाज हुसैन को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर कहा कि यह तो आगे की बात है.बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि सब आप लोग जान ही रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आयुक्त कार्यलाय पहुंचे और शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल,डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी,पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत बीजेपी-जेडीयू के कई नेता नामांकन कार्यक्रम में मौजूद रहे. हालांकि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी मौजूद नहीं होंगे.नामांकन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को लेकर खुद उन्होंने ही जानकारी दी है और इसके पीछे की वजह भी बता दिया है.

कोई टिप्पणी नहीं: