नड्डा ‘मिशन बंगाल’ अभियान पर बर्दवान पहुंचे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 जनवरी 2021

नड्डा ‘मिशन बंगाल’ अभियान पर बर्दवान पहुंचे

nadda-in-bangal
अंडाल, 09 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ‘मिशन बंगाल’ अभियान पर शनिवार को यहां पहुंचे। पश्चिम बर्दवान जिले के अंडाल हवाई अड्डे पर पार्टी कार्यकर्ताओं और आदिवासी समुदाय ने पारंपरिक तरीके से श्री नड्डा का स्वागत किया। पार्टी के मुख्य पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष सहित राज्य के शीर्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने श्री नड्डा की अगवानी की। उनके आगमन में एक घंटे की देरी हुई क्योंकि उनका विमान दिल्ली में खराब दृश्यता के कारण देर से रवाना हुआ। श्री विजयवर्गीय और राहुल सिन्हा ने बताया कि उन्होंने श्री नड्डा की भलाई और सुरक्षा के लिए इस बार अतिरिक्त एहतियात बरती है क्योंकि पिछले महीने दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में दौरे के दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उनके काफिले पर हमला किया था। श्री विजयवर्गीय ने कहा, “राज्य सरकार का यह कर्तव्य है कि वह आने वाले राष्ट्रीय नेता की सुरक्षा सुनिश्चित करे और अगर ऐसा नहीं होता है तो भाजपा अपने नेता को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है।” श्री नड्डा पर हमले के दौरान श्री विजयवर्गीय और श्री मुकुल रॉय उनके साथ थे। श्री नड्डा का राधा गोविन्द मंदिर में प्रार्थना करने के बाद पूर्वी बर्दवान के कटोआ में एक किसान के घर भोजन करने का कार्यक्रम है। वह केंद्र सरकार द्वारा लाये गये कृषि कानूनों के बारे में आशंकाओं को भी दूर करेंगे और जिले के किसानों के घरों में जाएंगे। उसके बाद वह एक रोड शो करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: