नाल्को की 30 हजार करोड़ के निवेश की योजना: जोशी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 जनवरी 2021

नाल्को की 30 हजार करोड़ के निवेश की योजना: जोशी

nalco-30-thousand-crore-investment
नयी दिल्ली 07 जनवरी, केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आज कहा कि नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) कारोबार विस्तार की योजनाओं पर वर्ष 2027-28 तक 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। श्री जोशी ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित नाल्को के मुख्यालय में कंपनी के 41वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रस्तावित निवेश राशि में करीब 7,000 करोड़ रुपये पांचवीं स्ट्रीम रिफाइनरी, पोट्टंगी बॉक्साइट खदानों तथा साउथ ब्लॉक और उत्कल डी और ई कोयला खदानों से बॉक्साइट ढुलाई की परिवहन प्रणाली पर खर्च किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त 22 हजार करोड़ रुपये प्रगालकों, बिजली संयंत्रों के विस्तार और अंगुल जिले में कंपनी के प्रगालक संयंत्र के विस्तार पर खर्च किये जायेंगे। ओडिशा के अंगुल जिले में कंपनी के प्रगालक संयंत्र में 1,400 मेगावाट क्षमता का बिजली संयंत्र स्थापित किया जायेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र ओडिशा की पूरी मदद कर रही है ताकि देश की खनिज उत्पादन क्षमता में कोई बाधा न आये। राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार संबंधित नियमों में संशोधन करेगी ताकि खनिजों का उत्पादन अबाधित होता रहे खनिज ब्लॉक की नीलामी में वे लोग हिस्सा न ले सकें, जो कारोबार के प्रति गंभीर नहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: