नये मामलों में गिरावट जारी , मौतों की संख्या भी 200 से नीचे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 जनवरी 2021

नये मामलों में गिरावट जारी , मौतों की संख्या भी 200 से नीचे

new-covid-case-reducing-india
नयी दिल्ली 12 जनवरी, देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार धीमी पड़ने से नये मामलों में निरंतर गिरावट आ रही है वहीं इस बीमारी से होने वाली मौतों की दैनिक संख्या दूसरे दिन भी 200 से नीचे रही तथा रिकवरी दर में बढ़ोतरी से सक्रिय मामलों की दर भी घटकर दो फीसदी के करीब आ गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 12,584 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ चार लाख 79 हजार से अधिक हो गया है। हाल के महीनों में नये मामलों की यह न्यूनतम संख्या है। पिछले कई दिनों से संक्रमण के नये मामलों की संख्या 16 हजार के आसपास बनी हुई थी। पिछले 24 घंटो में 167 संक्रमितों की मौत हुई जिसे मिलाकर अब तक 1,51,327 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इससे पहले सोमवार को मौतों की संख्या 161 रही। इसी दौरान 18,385 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ एक लाख 11 हजार 294 हो गयी। सक्रिय मामले 5968 घटकर 2.16 लाख रह गये हैं। देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.49 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर 2.07 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.44 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 1888 सक्रिय मामले घटे और इनकी संख्या 53,463 रह गयी है। राज्य में 4286 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 18.67 लाख हो गया है वहीं 40 और मरीजों की मौत से मृतकों की 50,101 हो गयी है। केरल में सक्रिय मामले 832 कम होकर 63,547 रह गये हैं वहीं कोरोना को मात देने वालों की तादाद 7.47 लाख हो गयी है जबकि 20 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3322 हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 3354 रह गयी है। वहीं 13 और मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,691 हो गयी है। दिल्ली में 6.16 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 305 घटकर 9363 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,144 हो गया है तथा अब तक 9.06 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 2450 रह गये हैं। वहीं 7131 लोगों की जानें जा चुकी है और 8.75 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।


आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 270 कम होकर 10,864 रह गये। इस महामारी से 8504 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.74 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6971 रह गयी है तथा अभी तक 12,228 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.07 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामले 15 बढ़कर 1943 हो गये हैं , वहीं 3.28 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 1892 हो गयी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले छह बढ़कर 4524 हो गये हैं और 1568 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.84 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 343 कम होकर 7538 रह गये हैं और 9957 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.43 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 2858 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.60 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5447 मरीजों की जान जा चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 172 कम हुए हैं और इनकी संख्या 7651 रह गयी है तथा अब तक 2.37 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3718 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 417 घटकर 8550 रह गये हैं। राज्य में 2.78 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 15 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3505 हो गयी है। गुजरात में सक्रिय मामले 7695 रह गये हैं तथा 4347 लोगों की मौत हुई है और 2.40 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 4054 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1439 लोगों की मौत हुई है जबकि ढाई लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2956, राजस्थान में 2736, जम्मू-कश्मीर में 1911, उत्तराखंड में 1578, असम में 1064, झारखंड में 1048, हिमाचल प्रदेश में 961, गोवा में 749, पुड्डुचेरी में 638, त्रिपुरा में 388, मणिपुर में 365, चंडीगढ़ में 327, मेघालय में 143, सिक्किम में 129, लद्दाख में 127, नागालैंड में 84, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: