देश के कई राज्यों में कोविड-19 के नए मामले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 जनवरी 2021

देश के कई राज्यों में कोविड-19 के नए मामले

new-covid-cases-india
तिरुवनंतपुरम/पणजी/कोहिमा/मुंबई/अमरावती, 12 जनवरी, देश के कई राज्यों में कोविड-19 के नए मामले सामने आए और खतरनाक वायरस के संक्रमण से मरीजों की मौतें हुई है। केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 5,507 नए मामले सामने आए हैं। नए संक्रमित मरीजों में ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति भी शामिल है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। वहीं 25 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,347 है। यहां अब तक 8,19,765 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में अभी 64,556 लोगों का उपचार चल रहा है। एर्नाकुलम में सबसे ज्यादा 813 नए मामले सामने आए हैं। गोवा में कोविड-19 के 92 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,983 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। तटीय राज्य में फिलहाल 797 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 749 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है। नगालैंड में कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,997 हो गई। स्वास्थ्य मंत्री एस पी फोम ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राज्य में अब 105 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 11,667 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं खतरनाक वायरस से 85 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में मंगलवार को 2,936 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,74,488 हो गई। वहीं संक्रमण से 50 और लोगों की मौत के बाद के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 50,151 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दिन में इलाज के बाद 3,282 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद स्वस्थ होनेवालों की संख्या बढ़कर 18,71,120 हो गई। अब राज्य में 51,892 मरीजों का उपचार चल रहा है। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को संक्रमण के 113 नए मामले आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,764 हो गई। वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,912 हो गई।नए मामलों में से 65 मामले जम्मू संभाग और कश्मीर संभाग से 48 मामले आए। केंद्रशासित प्रदेश में 1,682 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,19,170 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कश्मीर संभाग में एक व्यक्ति की मौत हुई। आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 197 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,85,234 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 234 मरीज स्वस्थ हुए तथा दो और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में 2,411 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 8,75,690 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अब तक 7,133 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: