महात्मा गाँधी सेवा आश्रम द्वारा प्रवासी परिवारों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 जनवरी 2021

महात्मा गाँधी सेवा आश्रम द्वारा प्रवासी परिवारों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा

makind-self-dependent
श्योपुर. कोरोना माहमारी से लगे पूरे देश मे लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों की दैनिक मजदूरी से बेदखल होना पड़ा और उन्हें घर वापसी के लिए काफ़ी परेशानियों का सामना किया घर तक का सफर पैदल ही करना पड़ा. जब परिवार घर वापस आये तो उन्हें अपने घर पर काम न मिल पाने के कारण बेरोजगारी की दोहरी मार झेलनी पड़ी और आर्थिक समस्याओ का सामना करना पड़ा. इसी को दृष्टिगत रखते हुये GIZ-WHH-MGSA खाद्य सुरक्षा एवं पोषण विविधता कोविड 19 राहत कार्यक्रम के द्वारा ऐसे  प्रवासी बेरोजगार परिवार जिनकी आर्थिक स्तिथि ख़राब उनका सर्वे द्वारा चयन किया गया और उन्हें गांव में ही कार्यकुशलता के आधार आटा चक्की, सिलाई मशीन, इलेक्ट्रिक कुम्हार चाक, पोपकॉर्न मशीन आदि इंटरप्राइजेज यूनिट प्रदान किये जा रहे है.जिससे प्रवासी परिवार आत्मनिर्भर बन सके और उन्हें पुनः प्रवास पर नहीं जाना पड़े. इस बीच आज युवा दिवस व स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी सेवाश्रम टीम ने कलेक्टर श्योपुर के नेतृत्व में किया स्वच्छ श्योपुर अभियान के तहत वार्ड ,7 8 में श्रमदान कर साफ सफाई की गयी. जिसमे चाईल्ड लाइन,बालिका शिक्षा कार्यक्रम, खादय सुरक्षा टीम सहित शहर के सैकड़ो गणमान्य नागरिक गण एबम अधिकारी कर्मचारी व नगरपालिका की टीम उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं: