देश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या एक करोड़ के पार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 जनवरी 2021

देश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या एक करोड़ के पार

one-crore-recoverd-in-india
नयी दिल्ली 06 जनवरी, देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से स्वस्थ होने वालों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है। इस दौरान संक्रमितों की संख्या 1,03,88,061 पहुंच गई। जबकि सक्रिय मामले घटकर दो लाख 24 हजार 027 पहुंच गये हैं। विभिन्न राज्यों से बुधवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 12,583 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ तीन लाख 88 हजार से अधिक हो गयी है। इसी दौरान 12,882 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 100,09,483 तथा रिकवरी दर बढ़कर 96.35 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले और घटकर 2,24,027 पर आ गये और इनकी दर 2.46 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 121 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,50,272 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 6,394 नये मामले सामने आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 65,000 के पार पहुंच गयी। राज्य में स्वस्थ मामले और सक्रिय मामलों की संख्या पूरे देश में सर्वाधिक है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में 6,394 नए मामले सामने आने से बुधवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,90,883 पहुंच गयी और 5,145 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 7,22,421 हो गयी। इसी अवधि में 25 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,210 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों में 1,066 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या बढ़ कर 65,059 पहुंच गयी। देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले बढ़कर 49,067 हो गये। राज्य में इस दौरान 2828 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 18,50,189 हो गयी है तथा 64 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 49,759 तक पहुंच गया। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मामले अधिक होने से सक्रिय मामले अब 4,400 के करीब पहुंच गए हैं। राहत की बात यह है कि राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.59 फीसदी पहुंच गयी है। बुधवार को यहां सक्रिय मामले 81 और घटकर अब 4,481 रह गये। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है। इस अवधि में 654 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,28,352 तक पहुंच गयी है जबकि 719 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,13,246 हो गयी। इस दौरान 16 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,625 पर पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.69 फीसदी रह गयी है। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 868 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को 5.57 लाख के पार हो चुकी है लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.63 फीसदी पहुंच गयी है। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,57,252 हो गयी है। इस दौरान 1,271 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,38,521 हो गयी है। इसी अवधि में 22 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9,863 पहुंच गया है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 8,868 रह गयी है। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले घटकर 2,896 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7,125 लोगों की मौत हुई है और 8,73,855 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7,655 रह गयी है तथा अभी तक 12,188 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 8,03,823 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। पूरे विश्व में भारत अब अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 2,10,74,724 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3,58,107 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: