सायना और प्रणय नेगेटिव, बुधवार को खेलेंगे अपना पहला मैच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 जनवरी 2021

सायना और प्रणय नेगेटिव, बुधवार को खेलेंगे अपना पहला मैच

saina-pranay-covid-negative
बैंकाक, 12 जनवरी, भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और एचएस प्रणय बैंकाक पहुंचने के बाद तीसरे कोविड-19 टेस्ट में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे लेकिन मंगलवार को उनका चौथा टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें थाईलैंड ओपन में खेलने की अनुमति दे दी गयी है। दोनों खिलाड़ी बुधवार को अपने पहले राउंड का मैच खेलेंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने शाम को जारी एक बयान में बताया कि सायना और प्रणय के चौथे राउंड के टेस्ट नेगेटिव आये हैं और उन्हें टूर्नामेंट में खेलने के लिए मंजूरी दे दी गयी है। बाई ने बताया कि उसने इस मामले को विश्व बैडमिंटन महासंघ बीडब्लूएफ के अधिकारियों के समक्ष उठाया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि यदि दोनों खिलाड़ियों के टेस्ट नेगेटिव आते हैं तो उन्हें खेलने की अनुमति दी जाए और कोई वॉकओवर नहीं होना चाहिए। बाई ने कहा कि जहां तक सायना के पति परुपल्ली कश्यप के खेलने की बात है तो उनका मामला दोपहर में लिए गए उनके टेस्ट के परिणाम पर निर्भर करेगा। बाई ने साथ ही कहा कि बीडब्लूएफ और थाईलैंड बैडमिंटन ने इस मामले में पूरा सहयोग दिया जिसके लिए वह उनके शुक्रगुजार हैं। इस बीच बीडब्लूऍफ़ ने भी एक बयान जारी कर बताया कि चार खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे जिनमें से तीन के परिणाम नेगेटिव आये हैं और उन्हें थाईलैंड ओपन में खेलने की मंजूरी दे दी गयी है। इन तीन खिलाड़ियों में भारत की सायना और प्रणय तथा जर्मन खिलाड़ी जोन्स राल्फी जेनसन शामिल हैं। चौथा खिलाड़ी मिस्त्र का है जिसे पॉजिटिव पाए जाने के बाद टूर्नामेंट से हटा दिया गया है। बीडब्लूएफ ने बताया कि सायना और प्रणय को इससे पहले अस्पताल ले जाया गया था जबकि दो अन्य खिलाड़ियों को होटल में क्वारंटीन में रहने को कहा गया था। सायना के पति कश्यप को भी होटल में क्वारंटीन में रहने को कहा गया था। चार खिलाड़ियों के फिर टेस्ट किये गए और पाया गया कि ये नेगेटिव हैं और टूर्नामेंट को इनसे कोई खतरा नहीं है। मिस्त्र के खिलाड़ी को अस्पताल ले जाया गया है जहां वह थाईलैंड प्रोटोकॉल के अनुसार 10 दिन तक अस्पताल में रहेंगे। इससे पहले बाई ने एक बयान जारी कर बताया था कि भारतीय टीम के बैंकाक पहुंचने के बाद पहले दो टेस्ट नेगेटिव रहे थे लेकिन सोमवार को तीसरे टेस्ट में सायना और प्रणय पॉजिटिव पाए गए थे। इन दोनों खिलाड़ियों को अस्पताल ले जाया गया था जहां इन्हें 10 दिनों तक आइसोलेशन में रहना था लेकिन ताजा टेस्ट में ये नेगेटिव पाए गए और अब ये टूर्नामेंट में अपनी चुनौती पेश करेंगे। बाई ने बयान में यह भी कहा था कि अन्य भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। लेकिन हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के साथ कोच और अन्य स्टाफ सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण नहीं होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: