सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 07 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 जनवरी 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 07 जनवरी

पिताश्री की स्मृति में विधायक दंपत्ति ने की गीता स्तुति, भागवत कथा श्रवण कर लिया महामण्लेश्वर का आशिर्वाद


sehore news
सीहोर। गुरूवार को भागवत गीता व्यासपीठ भगवान श्रीकृष्ण की ब्राहम्णों के सानिध्य में विधिवत पूजन अर्चना एवं पिताश्री स्वर्गीय सेठ गेंदालाल राय, माताश्री तारा देवी राय के चित्र पर राय परिवार ने माल्यार्पण कर महामण्डलेश्वर कथा वाचक पंडित अजय पुरोहित का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय पत्नि रोमिनी राय, वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय पत्नि नमिता राय, विधायक सुदेश राय पत्नि समाजसेवी अरूणा राय, नीलेश राय पत्नि सुषमा राय, रांझा राय पत्नि सोनाक्षी राय, राजकुमार जायसवाल रिंकू पत्नि शीतल राय ने महामण्डलेश्वर का आशिर्वाद प्राप्त किया।  राय बिला परिसर में जारी संगीतमय श्रीमदभागवत कथा में बड़ी संख्या में कथा श्रवण  करने के लिए  श्रद्धालुगण सम्मिलित हुए।


शवराज की विधानसभा घेराव ओदोलन मेंं किसानों के समर्थन में सेवादल कांग्रेस ने संभाली कमान
केंद्र के द्वारा लागू कृषि बिल और कांग्रेसियों पर अत्याचार को सहन नहीं किया  जाएगा-सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष  खंगराले
sehore news
सीहोर। नसरूल्लांगज में कांग्रेस के जंगी प्रदर्शन की सेवादल कांग्रेस के कंमान संभाली।  प्रदर्शन के दौरान चप्पे चप्पे पर सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ता नजर आए । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में सेवादल कांग्रेस के कार्यकर्ता सक्रीय बने रहे। प्रदर्शन के लिए नसरूल्लांगज में कोने कोने से पहुंचे किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबांधित करते हुए सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष  नरेंद्र खंगराले ने कहा की  केंद्र के द्वारा लागू कृषि बिल और कांग्रेसियों पर अत्याचार को सहन नहीं किया जाएगा। केंद्र के द्वारा लागू  किए गए  कृषि  बिलों को वापस लेना होगा। जबतक किसानों  की मांग पूरी नहीं हो जाती है प्रदेश  में सेवादल कांग्रेस का आंदेालन जारी रहेगा। पुलिस के द्वारा लगाए गए बेरीकेटस को कार्यकर्ताओं के द्वारा हटाया गया। सेवादल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा में वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय  सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, अरूण यादव, राजकुमार पटेल, जीतू पटवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर, मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल सचिव राकेश राय आदि वरिष्ठ नेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। प्रदर्शन में महेश राजपूत,  धमेंद्र चौहान,दर्शन सियंह वचर्मा, सुरेशचंद्र सेठी, टिन्नी अग्रवाल,   राजेंद्र ठाकुर,  भूरा यादव, जसबंत  सिंह, मांगीलाल  टिमरई, भागीरथ  कटारे,  नर्मदा  प्रसाद बकोरिया, नीखिल पालीवाल, संजय  शर्मा, रोवाराम  जाटव,  रामविलास  बकोरिया, संतोष  पटेल,कमल सिंह सूर्यवंशी, भगवान सिंह कुशवाह,  अमेश  कुशवाह,  विजयगौर, विजय  वर्मा, रमेश पवार,    आशीष पंवार, घनश्याम जाटव, मलखान सिंह, आरती  नरेंद्र खंगराले,  गुलाब बाई ठाकुर, मना वर्मा, ममता  कीर,  रमा पटलन आदि सेवादल कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल रहे।

मेरे पति ने फांसी नहीं लगाए उनकी हत्या की गई, पत्नि ने की आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, जिला पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती  पत्र  

sehore news
सीहोर। उन्होने फांसी नहीं लगाई,उनको जमीन के लिए प्रताडि़त किया और उनकी जान भी लेली, मेरे पति कमजोर नहीं थे,मुझे इंसाफ  चाहिए, उक्त बात गुरूवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे परिजनों के माध्यम से शिकायती पत्र भेजकर चलने में असमर्थ थाना सिध्दीकगंज तहसील आष्टा ग्राम मिठटुपुरा की सोरम बाई पति स्व.बाबू लाल सेंधव ने कहीं। उन्होने कहा की 15 दिसंबर की रात जमीन विवाद को लेकर मेरे देवर चंदर सिह, नारायण सिंह,सुरेन्द्र सिह व चंदर सिह के पुत्र विजेन्द्र सिह घर पहुंचे और मेरे पति बाबू लाल सेंधव को थप्पड़ लात मुक्के से  जमकर मारपीटा। पुत्र दोलत सिह बचाव करने आया तो उसको भी मारा और जान से खत्म करने की धमकी देकर चले गए। मुझे गाँव वालो से मालूम हुआ की उन्हौने टयूबवेल वाले खेत पर फांसी लगा ली। सदमें से होश हवास खो बैठी। थाना सिध्दिकंगज में रिर्पोट दर्ज कराई लेकिन अबतक आरोपियों  पर कार्रवाहीं नहीं की गई। आरोपी गांव में आजाद घूम रहे है। घटना को एक माह बीत गया है। पीडि़ता ने जिला पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है। प्रतिलिपि मुख्यमंत्री कार्यालय,कृषि मंत्री पुलिस महानिर्देशक, कमिश्नर कार्यालय को भी भेजी गई है।  

वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक सुदेश राय, मुख्यमंत्री  से की सीधी चर्चा , ग्राम मगरदा में सीएम ने आनलाइन किया मध्यान्न भोजन भंडार ग्रह का शुभारंभ  

sehore news
सीहोर। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मगरदा में शासकीय हाई स्कूलों के बच्चों को वितरित किए जाने वाले मोटे अनाज के भंडारण के लिए बनाए गए भंडार ग्रह का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवरााज सिंह चैहान ने आनलाइन कार्यक्रम के दौरान किया; इस वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक सुदेश राय मौजूद थे, इस आनलाइन शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान विधायक सुदेश राय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की सभी जनहितैशी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है, उन्होंने कहा कि जल्द ही कोरोना की वैक्सीन भी प्रदेश के हर जरूरत मंद तक पहुंचाई जाएगी, इस दौरान विधायक सुदेश राय ने सीएम चैहान से आनलाइन चर्चा के दौरान सीहोर विधानसभा में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्यो की जानकारी भी दी, इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने विधायक राय को भरोसा दिलाया कि सीहोर विधानसभा के विकास में कोई कसर नहीं छोडी जाएगी; कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया, इस दौरान सरपंच ओमप्रकाश गौर ,बीआरसी ओमप्रकाश शर्मा, संकुल प्रभारी नलिन मालवीय ने विधायक सुदेश राय सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ भाजपा नेता मायाराम गौर, मंडल अध्यक्ष गिरीश सौलंकी, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष एलम सिंह दांगी, जिला पंचायत सदस्य आजाद गुर्जर, मांगीलाल मंझेडा, जनपद उपाध्यक्ष अवधेश गौर, जनपद सदस्य हेमराज लोधी, जनपद सदस्य प्रीतम गौर, ईश्वर पचैरी, सरपंच द्वारका प्रसाद मीणा, सरपंच महेश गौर,सरपंच राजेंद्र लालू बना, सरपंच हेमराज मीना, सरपंच सजन सिंह, पूर्व सरपंच देवीलाल लोधी, सरपंच जिला मंत्री सुरेश विश्वकर्मा, ओमप्रकाश नाहर, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बलवंत मेवाडा, हंेमंत शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

ग्रावों का दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं-
अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान विधायक सुदेश राय बदरखा साहिनी में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा में हुए शामिल, यहां उन्होंने ग्रामीणों की मौके पर सुनी समस्याएं,विधायक इस दौरान विधानसभा के ग्राम बरखेडा हसन, नाईहेडी, हीरापुर, घडीबगराज, पथरिया, सहित अन्य गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याएं हल करने के निर्देश दिए।

हादसें के जिम्मेदारों को दो फांसी, परिजनों को दो एक एक करोड़ मदद राशि- सेन समाज  
मृतकों को दी सेन समाज ने चौराहे पर विन्रम श्रद्धांजली, गाजियाबाद के मुरादनगर के शमशन में हुआ था हादसा
sehore news
सीहोर।
जिला सेन समाज युवा संगठन कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद के मुरादनगर के शमशन में हुए  हादसें में अनायस मौत के शिकार हुए स्वजातिए बंधुओं को प्रति मृतक परिजनों को एक  एक करोड़  रूपये की आर्थिक मदद देने और घटना के लिए जिम्मेदारों को फांसी की सजा देने की मांग यूपी सरकार से की गई। जिला सेन समाज युवा संगठन कार्यकर्ताओं के द्वारा गुरूवार को संत शिरोमणी सेन महाराज चौराहा पर पहुंचकर यूपी जिला गाजियाबाद के मुरादनगर में हुई शमशान की छत गिरने की घटना में अनायस मृत्यु के शिकार हुए स्वजातिय बंधुओं को पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजली दी गई। कार्यक्रम में सेन समाज जिलाध्यक्ष तुलसीराम सेन और युवासेन समाज संगठन अध्यक्ष विश्वास बगवैया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा दो मिनिट का मौनधारण कर मृतकों  की आत्मा  की शांति  के  लिए  भगवान से प्रार्थना की गई। श्रद्धांजली सभा  में ललित सेन,  अरूण सेन, सचिप  सेन  सुरेश सेन,  लखन सेन,  विष्णू सेन, तरूण सेन, हीरा सेन, मनोज सेन, दीपक उमरे संजय उमरे, वनवारी सेन,  राजू सेन,  विनोद सेन, ज्ञान सेन, मथूरा  प्रसाद सेन, विशाल  सेन, राजेंद्र सेन, भागीरथ सेन अर्जुन सेन, संतोष  सेन,  रामस्वरूप  सेन,  धमेंद्र सेन, रविंद्र सेन,  आनंद उमरे,  रविंद्र उमरे, अशोक सेन,  नानू  सेन,  विकास  सेन,  हरिशंकर  सेन,   दीलीप सेन,  गोपाल सेन,  रामचंद्र सेन,  दीपक सेन,   उमेश सेन,  सोनू  सेन,  पंकज सेन  आदि समाजजन और कार्यकर्ता शामिल रहे।  

साधू संतों ने किया पुरोहितों का निधि समर्पण, महाअभियान में सहयोग देने के लिए आहवान
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला कार्यालय में हुई बैठक  
sehore news
सीहोर। साधू संतों ने जिले के पुरोहितों से रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण महा अभियान में सहयोग देने का आहवान किया है। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला कार्यालय में गुरूवार को महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संत हरिरामदास महाराज,संत उद्ववदास महाराज,पंडित पृथ्वी बल्लभ दुबे, पंडित मोहितराम पाठक ने श्रीराम दरबार की पूजा अर्चना कर बैठक का शुभारंभ किया। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिलाध्यक्ष सुनील कुृमार शर्मा ने अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। अतिथि साधूओं और संतों के द्वारा श्रीराम मंदिर समर्पण महा अभियान को लेकर उपस्थित पुरोहितों को मार्गदर्शन दिया गया। पुरोहितों से रामकाज के  लिए  अधिक से अधिक यजमानों से दान पुण्य कराने का आहवान किया गया। बैठक में प्रमुख रूप  से  प्रांत सह मं9ी गोपाल सोनी,विभाग मंत्री कपिल शर्मा,जिला उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाह, जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा, जिला संयोजक विवेक राठौर, कमलेश कूकदा, जितेंद्र नारोलिया, सुरेश दांगी, अनु चौहान, आलेख राज राठौर, सीहोर ग्रामीणअध्यक्ष महेश मेवाड़ा नगर मंत्री यगेश शेव, नगर संयोजक आशीष कुशवाह, नगर सह संयोजक परमवीर जाट, रामसिंह धनगर,  शुभम मालवीय, अंकित राय ,नितेश धाढ़ी आदि उपस्थित रहे।  

कलेक्टर ने वर्ड फ्लू से बचाव एवं शमन के संबंध में संबंधित विभागों को निर्देशित किया

sehore news
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में बर्ड फ्लू से बचाव एव शमन के संबंध में विभिन्न संबंधित विभागों के जिला प्रमुखों के साथ कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा विशेष रूप से बीमारी से बचाव के लिए क्या क्या उपाय किये जा सकते हैं। कलेक्टर द्वारा निदेर्शित किया गया कि - सर्वेलेन्स का कार्य, पशुपालन विभाग एवं वन विभाग का अमला सतर्कता एवं प्राथमिकता के आधार पर करें । फोल्ट्री फॉर्मर को इस बीमारी के संबंध में शीघ्र अवगत कराया जाये। तथा पोल्ट्री व्यवसायियों को वायो सेफटी मेजर्स के बारे में अवगत कराते हुए उनका पालन करने की हिदायत दी जाये। यदि कही पक्षियों की मृत्यु होती है तो तत्काल इसकी सूचना विभाग में पदस्थ पशु चिकित्सक को तथा विस्तार अधिकारियों को दी जाये।मृत पक्षियों का डिस्पोजल पशुपालन विभाग के अमले के समक्ष बायो सेफ्टी मेजर्स का पालन करते हुए कराया जाये । मृत पक्षियों के डिस्‍पोजल में लगे पशु पालन विभाग के अधिकारी/ कर्मचारीयों हेतु एन्टी वायरल ड्रग टेमी फलू की व्यवस्था मुख्य चिकित्स एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की जाये। नगरपालिका एवं ग्राम पंचायतों में मृत पक्षियों डिस्पोजल में आवश्‍यक सहयोग प्रदान करेंगे एवं पक्षियों की मृत्यु की सूचना अपन क्षेत्र के सम्बधित पशु चिकित्सा अधिकारियों को दी जाये । बैठक में उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें, उपसंचालक कृषि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्य अधिकारी सीहार, अनुविभागीय अधिकारी वन सीहोर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीहोर उपस्थित थे। 

नगर पालिकाओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपील प्राधिकारी नियुक्त किया

मध्यप्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम-3 के उपनियम (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयाग करते हुए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर द्वारा नगर पालिका/ नगर परिषदों के लिए नियम रजिस्ट्रीकरण के कृत्यों के संपादन के लिए नगरपालिका परिषद सीहोर के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सीहोर, नगर पालिका परिषद आष्टा के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आष्टा, नगर परिषद जावर के लिए तहसीलदार जावर, नगर परिषद कोठरी के लिए तहसीलदार, आष्टा, नगर परिषद इछावर के लिए तहसीलदार इछावर, नगर परिषद बुदनी के लिए तहसीलदार बुधनी, नगर परिषद रेहटी के लिए तहसीलदार रेहटी, नगर परिषद शाहगंज के लिए तहसीलदार बुदनी एवं नगर परिषद नसरूललागंज के लिए तहसीलदार नसरूल्लागंज को दायित्व सोंपा है। सहायक रजिस्ट्रीकरण के कृत्यों के सम्पादन के लिए तहसीलदार सीहोर, तहसीलदार आष्टा, नयब तहसीलदार जावर, नायब तहसीलदार आष्टा, नयब तहसीलदार इछावर, नायब तहसीलदार बुदनी, नयब तहसीलदार रेहटी, नायब तहसीलदार शाहगंज, नयब तहसीलदार नसरूल्लागंज को दायित्व सोंपा है। एवं नियम 2(ख) के अंतर्गत अपील प्राधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए नगरपालिका परिषद सीहोर एवं नगर पालिका परिषद आष्टा के लिए अपर कलेक्टर सीहोर, नगर परिषद जावर एवं नगर परिषद कोठरी के लिए  के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आष्टा, नगर परिषद इछावर के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) इछावर, नगर परिषद बुदनी, नगर परिषद रेहटी एवं नगर परिषद शाहगंज के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बुदनी एवं नगर परिषद नसरूल्लागंज के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नसरूल्लागंज को नियुक्त किया है। सभी अधिकारी नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण संबंधी निर्देशों के अंतर्गत मतदाता सूची तैयार करने का कार्य करेंगे।

जनपद पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपील प्राधिकारी नियुक्त किया

मध्यप्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम-3 के उपनियम (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयाग करते हुए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर द्वारा जनपद पंचायतों में  रजिस्ट्रीकरण के कृत्यों के संपादन के लिए जनपद पंचायत सीहोर के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सीहोर, जनपद पंचायत आष्टा के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आष्टा, जनपद पंचायत  इछावर के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) इछावर, जनपद पंचायत बुदनी के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बुदनी, जनपद पंचायत नसरूललागंज के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नसरूल्लागंज को दायित्व सोंपा है। सहायक रजिस्ट्रीकरण के कृत्यों के सम्पादन के लिए जनपद पंचायत सीहोर के लिए तहसीलदार सीहोर एवं तहसीलदार श्यामपुर को, जनपद पंचायत आष्टा के लिए तहसीलदार आष्टा एवं तहसीलदार जावर को, जनपद पंचायत इछावर के लिए तहसीलदार इछावर को, जनपद पंचायत बुदनी के लिए तहसीलदार बुदनी एवं तहसीलदार रेंहटी को, जनपद पंचायत नसरूल्लागंज के लिए तहसीलदार नसरूल्लागंज को दायित्व सोंगा है।  एवं नियम 2(ख) के अंतर्गत अपील प्राधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए जनपद पंचायत सीहोर, जनपद पंचायत आष्टा, जनपद पंचायत इछावर, जनपद पंचायत बुदनी एवं जनपद पंचायत नसरूल्लागंज के लिए अपर कलेक्टर सीहोर को नियुक्त किया है। सभी अधिकारी पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण संबंधी निर्देशों के अंतर्गत मतदाता सूची तैयार करने का कार्य करंगे।

8 जनवरी को होगा कोरोना वैक्सीन ड्रॉय रन, जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल आष्टा एवं नसरूल्लागंज में होगी कोविड-19 टीकाकरण की मॉक ड्रील
प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक का समय किया गया है निर्धारित
कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियो को लेकर 8 जनवरी 2021 को ड्रॉय रन की जाएगी। जिसमें  कोरोना वैक्सीनेशन पर मॉक ड्रील कर भविष्य में होने वाली वैक्सीनेशन की तैयारियों को मूर्तरूप दिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि ड्रॉय रन के लिए जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल आष्टा तथा सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज का चयन किया गया है। जिसे लेकर व्यापक तैयारियां की गई है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल ने ड्रॉय रन तथा कोविड-19 वैक्सीनेशन मॉक ड्रील के तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय ,सिविल अस्पताल आष्टा तथा नसरूल्लगंज में 25-25 हैल्थ वर्कर को टीकाकरण मॉक ड्रील के लिए चयनित किया गया है। तीनों संस्थाओं के लिए 5-5 वैक्सीनेशन ऑफिसर बनाए गए है। राज्य स्तर से विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एस.एम.ओ. डॉ.एस.एम.जोशी को मॉनीटरिंग के लिए भेजा जा रहा जो जिला चिकित्सालय सीहोर तथा सिविल अस्पताल आष्टा मे सघन भ्रमण का ड्रॉय रन की विस्तृत समीक्षा करेंगे तथा रिपोर्ट राज्य स्तर पर सौपेंगे। जिला स्तर से सिविल अस्पताल आष्टा के लिए जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे, सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल तथा जिला चिकित्सालय सीहोर के लिए शहरी टीकाकरण अधिकारी डॉ.नीरा श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई है। ड्रॉय रन के लिए एक प्रत्येक सेंटर पर एक-एक वैक्सीनेशन ऑफिसर नियुक्त किया गया है जिसका दायित्व टीकाकरण की मॉक ड्रील का होगा, हितग्राही की कोविन एप इंट्री तथा हितग्राही सत्यापन के लिए एक-एक कर्मचारी की डृयूटी लगाई गई है। टीकाकरण के ड्रॉय रन के तत्काल उपरांत संबंधित हैल्थ वर्कर हितग्राही की कोविन एप में इंट्री की जाएगी तथा उसका सत्यापन भी वैरीफिकेशन रूम में किया जाएगा। एक ऑब्जर्वेशन कर्मचारी नियुक्त किया गया जिसे हितग्राही के ऑब्जर्वेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

06 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 72 है

sehore news
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 06 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर के ऑफीसर कॉलोनी, छावनी सीहोर के पान चौराहा से 1 व्यक्ति, नसरूल्लागंज के छीपानेर एवं इटारसी में 1-1 व्यक्ति, श्यामपुर के नत्था मोहल्ला में 1 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है । जिले में एक्टिव/संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 72 है। । 14 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। कुल रिकवर की संख्या 2593 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 401 सैम्पल लिए गए है । सीहोर शहरी क्षेत्र से 21  सैम्पल लिए गए, नसरूल्लागंज 76, आष्टा से 96 इछावर से 55, श्यामपुर से 91,  बुदनी से 62 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2713 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2593 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 72 है। आज 401 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 59289 हैं जिनमें से 55744  सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 427 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 761 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु  www.esanjeevaniopd.in  पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति या उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है । 

समय की माँग के अनुसार तैयार कराये जाये खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पाद : मंत्री श्री भार्गव

कुटीर, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिये कुटीर एवं खादी ग्रामोद्योग के अंतर्गत तैयार किये उत्पाद आधुनिक फैशन एवं समय की माँग के अनुसार तैयार कराये जायें। इसके लिये विशेषज्ञों की मदद ली जावे। उन्होंने यह निर्देश मंत्रालय में आयोजित खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, संत रविदास हस्त शिल्प विकास निगम एवं म.प्र. राज्य रेशम विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित की बैठक में दिये। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि कुटीर, खादी एवं ग्रामोद्योग के अंतर्गत गठित निगम एवं फेडरेशन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के कारीगरों को बाजार उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इससे उनके जीवन-स्तर में सुधार हो सकेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि रेशम, खादी से उत्पादित वस्त्रों की डिजाइनिंग के लिये विशेषज्ञों की सेवाएँ ली जायें। उन्होंने रेशम वस्त्रों की मॉडर्न डिजाइनिंग के लिये विभागीय अधिकारियों की टीम मार्केट सर्वे के लिए जयपुर भेजने के निर्देश भी दिये।

खादी ग्रामोद्योग के तीन नवीन आउटलेट बनेंगे
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड शीघ्र ही भोपाल में तीन नवीन आउटलेट प्रारंभ करने जा रहा है। इसकी अनुमति भी बोर्ड की बैठक में दे दी गई है। यह आउटलेट वल्लभ भवन की एनएक्सजी-2, मालवीय नगर और संजीवनी प्राकृत परिसर में प्रारंभ किये जायेंगे, जिनमें विंध्य वैली के उत्पाद भी विक्रय के लिए रखे जाने का निर्णय भी लिया गया।

खादी ग्रामोद्योग के उत्पाद अमेजन एवं फ्लिप कार्ट पर भी उपलब्ध
बाजार के बदलते स्वरूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिये खादी ग्रामोद्योग के सभी विंध्य वैली उत्पाद अब अमेजन एवं फ्लिप कार्ट पर भी उपलब्ध रहेंगे। दोनों कम्पनियों के साथ हुए एमओयू को भी बोर्ड की बैठक में मंजूरी दी गई। इसके साथ ही हस्तशिल्प विकास निगम के मृगनयनी शोरूम में भी विंध्य वैली और रेशम के उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। मंत्री श्री भार्गव ने व्यापक आधुनिक प्रसार माध्यमों से रेशम, खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों के विज्ञापन के निर्देश भी दिये हैं। बैठक में प्रमुख सचिव कुटीर एवं खादी ग्रामोद्योग श्री अनिरुद्ध मुखर्जी, प्रबंध संचालक हस्तशिल्प विकास निगम श्री राजीव शर्मा, प्रबंध संचालक खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड श्री गौतम सिंह सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

कोविड-19 टीकाकरण तैयारियाँ, टीकाकरण दलों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दें : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि राज्य में आगामी दिनों में होने वाले कोविड-19 टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। आज मंत्रालय में तैयारियों के सिलसिले में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने टीकाकरण दलों और वैक्सीन के भंडारण,लॉजिस्टिक आदि कार्यों से जुड़े अधिकारी/कर्मचारियों को दिये गये प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि 8 जनवरी को प्रदेश में होने वाले ड्राय रन (टीकाकरण की रिहर्सल) को पूरी गंभीरता से करें। कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों के सिलसिले में बताया गया कि पहले चरण में हैल्थ केयर वर्कर को कोविड-19 के टीके लगाये जायेंगे। हैल्थ केयर वर्कर्स में शासकीय और अशासकीय चिकित्सालयों के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहेंगे। टीकाकरण वैक्सीन आने और टीकाकरण की तारीख तय होने के बाद शुरू कर दिया जायेगा। प्रदेश में टीकाकरण के लिये 1158 कोल्ड चेन स्टोरेज हैं। एक सेशन में एक वैक्सीन केन्द्र पर 100 लोगों को वैक्सीन दी जायेगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि टीकाकरण केन्द्र पर सभी जरूरी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केन्द्र में 3 कक्ष होंगे, पहला कक्ष - प्रतीक्षा कक्ष,दूसरा कक्ष - टीकाकरण कक्ष और तीसरा कक्ष - ऑब्जरवेशन कक्ष होगा। टीकाकरण केन्‍द्र पर टीकाकरण दल में 4 वैक्सीन ऑफीसर होंगे। टीकाकरण केन्द्रों पर संचालित कार्यवाही को मॉनिटरिंग करने के लिये वरिष्ठ स्तर के अधिकारी को पर्यावेक्षण का दायित्व दिया जायेगा। टीकाकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही कोविन प्लेटफार्म के माध्यम से होगी। जिनको टीका लगाया जाना प्रस्तावित है, उनका रजिस्ट्रेशन,टीकाकरण के पूर्व उन्हें टीकाकरण केन्द्र व टीकाकरण के समय की जानकारी देने के लिये एसएमएस का भेजा जाना और सफलतापूर्वक टीकाकरण की जानकारी भी उनको कोविन प्लेटफार्म से ही उपलब्ध करवाई जायेगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि राज्य स्तर पर बनाये गये कंट्रोल रूम से पूरे प्रदेश में होने वाले टीकाकरण अभियान पर लगातार नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि पहले चरण में हैल्थ केयर वर्कस के बाद,दूसरे चरण में फ्रंट लाईन वर्कस का टीकाकरण किया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि टीकाकरण की सभी तैयारियां और व्यवस्थाएँ चुस्त-दुरूस्त रहें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं व्यवस्थाओं का जायजा लेने कंट्रोल रूम,कोल्ड चेन और टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। बैठक में अन्य विभागीय कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मो. सुलेमान,स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल और एम.डी. एनएचएम श्रीमती छवि भारद्धाज सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री मदद योजना के नियमों में संशोधन विभाग ने जारी किये आदेश

आदिम-जाति कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री मदद योजना के नियमों की कुछ कण्डिकाओं में संशोधन किये हैं। इस संबंध में विभाग ने आदेश भी जारी किये हैं। संशोधन के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा क्रय की गई सामग्री को अब ग्राम पंचायत सचिव प्राप्त कर स्टॉक पंजी में संधारित किया जायेगा। ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम में अनुसूचित-जनजाति के परिवार में सामाजिक संस्कारों के कार्यक्रम के लिये उक्त सामग्री संबंधित परिवार को नि:शुल्क उपयोग के लिये उपलब्ध कराई जायेगी। किये गये संशोधन के अनुसार ग्राम पंचायत सचिव द्वारा सामग्री प्रदाय किये जाने की जानकारी संधारित करने के लिये एक पंजी तैयार की जायेगी। उक्त पंजी में समय-समय पर जिस परिवार को उपयोग के लिये सामग्री दी जायेगी, उसका विवरण पंजी में लिखा जायेगा। मध्यप्रदेश के विभिन्न जन-जातीय समुदाय में जन्म, मृत्यु आदि संस्कारों पर उत्सव करने की परम्परा रही है। इन अवसरों पर सामाजिक भोज का आयोजन परम्परागत रूप से किया जाता रहा है। ऐसे अवसरों पर निर्धनता के कारण कई जन-जातीय परिवार भोज आदि की व्यवस्था में कठिनाई का सामना करते हैं। कई मौकों पर उन्हें ऋणग्रस्तता का सामना करना पड़ता है। जन-जातीय परिवारों को इस समस्या से मुक्त करने के लिये राज्य सरकार ने प्रदेश के 89 जन-जातीय विकासखण्डों में मदद योजना संचालित की है। योजना के अंतर्गत बच्चे का जन्म होने पर उत्सव के लिये 50 किलो अनाज (गेहूँ अथवा चावल) और मृत्यु होने पर भोज के लिये एक क्विंटल अनाज संबंधित परिवार को निर्धारित दर पर उचित मूल्य की दुकान से उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना में सामूहिक भोज के अवसर पर खाना पकाने के लिये बर्तन आदि व्यवस्था के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत के माध्यम से संबंधित ग्राम को 25 हजार रुपये के बर्तन उपलब्ध करवाये गये हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: