सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 जनवरी 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जनवरी

नुक्कड़ सभाओं में किसानों को बता रहे है काले कृषि कानूनों की सच्चाई, अखिल भारतीय किसान महासभा चला रहा है जिले में जागरूकता अभियान  


sehore news
सीहोर। जिले भर में किसानों  के मध्य पहुंचकर अखिल भारतीय किसान महासभा जन जागरण कर रहा है। केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि अध्यादेशों की खामियां गिना रहा है। महासभा  के कार्यकर्ता गांवों में पहुंचकर किसानों को सरकार और पूंजीपतियों की चाल से को समझा रहे है।  अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रातीय महासचिव प्रहलाद दास बैरागी और जिलाध्यक्ष वरिष्ठ किसान नेता भानू प्रताप मेवाड़ा के नेतृत्व में किसान हित में उक्त अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न नुक्कड़ सभाओं के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए प्रांतीय  सचिव प्रहलाद दास बैरागी ने कहा की देश में 70त्न जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करने वाले किसान संगठन लगभग 2 महीने से दिल्ली की बॉर्डर पर प्रकृति की विपरीत स्थिति में धरने पर बैठे है। किसान आंदोलन कर है लेकिन देश की सरकार को जूं तक नहीं रेंग रही है। किसानों के खिलाफ कृषी व्यवस्था के खिलाफ  लाए गए असंवैधानिक कानूनों को रद्द करने की उचित मांग को एवं समर्थन मूल्य की गारंटी के उचित प्रस्ताव को ना मानकर तानाशाही की परीकाष्ठा की जा रहीं है।   श्री बेरागी ने कहा की देश की युवा शक्ति सरकार की भक्ति कर रहीं है। आधुनिक एवं वैज्ञानिक लोकतंत्र की परिकल्पना बेकार साावित हो  रहीं है। देश में आंदोलन राष्ट्र विरोधी हो गया है देश के स्वतंत्रता एवं संविधान की नीव आंदोलन की बुनियाद रखी है। सरकार की हठधमिज़्ता यह सिद्ध करती है कि वह चंद पूंजीपतियों के साथ खड़ी ह। केंद्र सरकार किसानों को तारीख पे तारीख देकर धोखा दे रही है। अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष भानू प्रताप मेवाड़ा ने कहा की सरकार की नोटबंदी हो या जीएसटी हो या कोरोना काल में कोरोना से लडऩे के सरकार के हास्दपद प्रयास हो कई फैसले जिन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को गर्त में ले जाकर छोड़ दिया है। विकास दर आठ परसेंट थी जो माइनस में चली गई है ऐसे व्यवस्था विरुद्ध फैसले जिनका खामियाजा पहले भी देश उठा चुका है।  ऐसे में किसान किसी तरह का जोखिम नहीं चाहते किसानों का विश्वास भारत की सरकार ने खो दिया है। सरकार ने जो कृषि कानूनों में किसानों को बांधने वाले उपबंध दिए हैं एवं किस तरह से पूंजीपति संपूर्ण भारत के किसानों पर एवं कृषि व्यवस्था पर कब्जा करेंगे वह कानून सभी बुद्धिजीवी वर्ग समझ रहे हैं। श्री मेवाड़ा ने कहा की लोकतंत्र रसातल की ओर है इसलिए सरकार के हर फैसले मैं वाही वाही गाई जा रही है जो देश के लिए भविष्य में सही नहीं है हमारे शास्त्रों में भी एक चौपाई के माध्यम से सावधान किया गया है। किसान खुद की लड़ाई के साथ देश की लड़ाई भी लड़ रहा है यदि वह आज आज इस धर्म लड़ाई में हक की लड़ाई में हार जाता है तो सरकार तानाशाह हो जाएगी और फिर कोई वर्ग आंदोलन के रास्ते पर नहीं जाएगा और देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा


कोरोना वैक्सीन टीका से किसी को कोई नुकसान नहीं, विधायक सुदेश राय, जिला सीहोर में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन कार्य   

 

sehore news
सीहोर। कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण के बाद विधायक सुदेश राय ने कहा की  कोरोना वैक्सीन का टीका किसी भी प्रकार से किसी के लिए भी नुकसानदायक नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के  मार्गदर्शन में पूरे देश में आज से टीकाकरण कार्य शुरू किया गया है। विधायक सुदेश राय ने कहा कि भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी 10 लाख से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह एवं मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कोरोना महामारी  रोकथाम को लेकर लिए गए तत्कालिक  जन हितेषी निर्णय से आबादी के हिसाब से भारत में मृत्यु का आंकड़ा काफी कम रहा है। विधायक श्री राय  ने कहा कि कोविड वैक्सीन पहला टीका सीएमएचओ डॉ सुधीर कुमार डेह रिया ने लगवाया है। जिला अस्पताल परिसर में बनाए गए कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर मैं शनिवार से कोरोना टीका लगाने का कार्य केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक शुरू किया गया। विधायक सुदेश राय और कलेक्टर अजय गुप्ता के द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर अजय गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक पहले दिन 100 लोगों को वैक्सीनेशन के लिए मैसेज किए गए हैं। कोरोना टीकाकरण कार्य का शुभारंभ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूर्ण व्यवस्थाओं और सुरक्षा संसाधनों के साथ किया गया है। कोरोना टीका लगवाने के बाद सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने कहा कि किसी भी तरह की कोई परेशानी महसूस नहीं हुई है। कोरोना टीका लगवाने वाले सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जा रहा है। विधायक सुदेश राय, कलेक्टर अजय गुप्ता, सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने सभी नागरिकों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। कोरोना वैक्सीनेशन कार्य में केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा दी गई सभी गाइडलाइंस का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है।  


जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, को लगा कोविड का पहला टीका

जिले के चार स्वास्थ्य संस्थाओं में हुआ टीकाकरण का शुभारंभ

sehore news
कोविड-19 टीकाकरण का आज विधिवत शुभारंभ भारत सरकार की गाईड लाईन के अनुसार किया गया। टीका प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों सहित निजी क्षेत्र के चिकित्सा कर्मचारियों एवं फ्रंटलाईन वर्कर्स को लगाया जाएगा। जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय सीहोर स्थित डीईआईसी भवन में कोविड-19 का टीकाकरण आज प्रधानमंत्री जी के संबोधन के उपरांत प्रातः 10:45 बजे प्रारंभ हुआ। जिला स्तर पर कोविड-19 का पहला टीका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया को लगाया गया। टीकाकरण के लिए जिले की 4 स्वास्थ्य चिन्हित की गई है। टीकाकरण के शुभारंभ अवसर पर सीएचसी बुदनी में सांसद श्री रमाकान्त भार्गव, सीहोर जिला चिकित्सालय में  सीहोर विधायक श्री सुदेष राय, कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिंह, श्रीमती अमीता अरोरा, सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल, शहरी टीकाकरण अधिकारी डॉ.नीरा श्रीवास्तव, कोविड-19 प्रभारी अधिकारी डॉ.अर्चना राजपूत सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी काफी उत्साहित थे। सभी ने 10030 से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का वक्तव्य भी सुना ।  कोविड-19 टीकाकारण के लिए चार स्वास्थ्य संस्थाओ को चिन्हित किया गया है। जिसमें जिला चिकित्सालय सीहोर, सिविल अस्प्ताल आष्टा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुदनी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर शामिल है। सिविल अस्प्ताल आष्टा में पहला टीका बीएमओ डॉ.प्रवीर गुप्ता, सीएचसी श्यामपुर में पहला टीका बीएमओ डॉ.एच.पी.सिंह तथा सीएचसी बुदनी में आरबीएसके चिकित्सा अधिकारी डॉ.अजय अवस्थी को कोविड का पहला टीका लगाया गया। जिला चिकित्सालय सीहोर में सिविल सर्जन डॉ.आनदं शर्मा, कोविड-19 प्रभारी डॉ.अर्चना राजपूत सहित जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सकों  एवं सफाई सुपरवाइजर श्री अनिल गूजर को भी कोविड-19 का टीका लगाया गया। टीकाकरण रविवार, मंगलवार,शूक्रवार को छोड़कर शेष दिवसों में निरंतर जारी रहेगा। प्रत्येक केन्द्र में 100 स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियो का टीकाकरण किया जाना है। सभी हितग्राहियों का कोविन एप में पंजीयन किया जा चुका है। हितग्राही स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण सत्र पर पहुंचने हेतु मोबाइल मेसेज राज्य स्तर से भेजे गए तथा उन्हें मोबाइल पर चर्चा कर संबंधित संस्था स्तर से भी टीकाकरण की जानकारी प्रदान की गई। राज्य स्तर से भेजे गए मोबाइल संदेश में हितग्राही का नाम टीकाकरण स्थल एवं समय का उल्लेख किया गया था। कोविशील्ड वैक्सीन के चार टीकाकरण सत्रों के लिए जिला स्तर से 1780  डोज उपलब्ध कराए गए है।  जिसमें  जिला चिकित्सालय के लिए 440 डोज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर 440 डोज, सिविल अस्पताल आष्टा 440 डोज तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुदनी के लिए 460 डोज उपलब्ध कराए गए है। 


अवैध निर्माण हटाया गया


sehore news
अनुविभागीय अधिकारी सीहोर ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार राजस्व एवं नगर पालिका सीहोर ने सोनू राठौर द्वारा अवैध रूप से निर्मित तीन मंजिला मकान को ध्वस्त किया है। सोनू राठौर द्वारा यह भवन विनय रूठिया की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्मित किया गया था। भवन निर्माण हेतु नगर पालिका सीहोर से अनुमति प्राप्त नहीं की गई थी। सोनू राठौर पर अनेक पुलिस प्रकरण पूर्व से ही प्रचलित रहे हैं। भू माफिया एवं सूदखोरों पर कार्रवाई के अनुक्रम में यह कार्रवाई संपन्न की गई।


 सुचार रूप से चल रही है जिले में प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना


जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में  प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के प्रकरणों की 14 जनवरी तक मातृ वंदना योजना के द्वितीय एवं तृतीय किश्त के लंबित प्रकरण लगभग 602 हैं जिसमें आष्टा- द्वितीय किश्त 0, तृतीय किश्त 33, आष्टा-2 द्वतीय किश्त 0, तृतीय किश्त 68, बुदनी- द्वतीय किश्त 0, तृतीय किश्त 37, दोराहा- द्वतीय किश्त 4, तृतीय किश्त 40, इछावर द्वतीय किश्त 1, तृतीय किश्त 172, जावर- द्वतीय किश्त 1, तृतीय किश्त 106, जसरूल्लागंज- द्वतीय किश्त 0, तृतीय किश्त 119, सीहोर ग्रामीण- द्वतीय किश्त 0, तृतीय किश्त 26, सीहोर शहरी - द्वतीय किश्त 0, तृतीय किश्त 1 इस प्रकार से लगभग द्वतीय किश्त 6 एवं तृतीय किश्त 602 के प्रकरण लंबित है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत गर्भवती महिलाऐं एवं धात्री मातायें प्रथम जीवित जन्मे बच्चे पर निर्धारित शर्तो की पूर्ति उपरांत प्रत्येक हितग्राही को 5000 रूपये तीन किस्तों में प्रथम 1000 रूपये आंगनबाडी केन्द्र पर गर्भावस्था का शीघ्र पंजीयन कराने पर, द्वितीय किस्त 2000 रूपये कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच कराने एवं गर्भावस्था के 06 माह पूर्ण होने पर तथा तृतीय किस्त 2000  रूपये बच्चे के जन्म का पंजीकरण एव बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने पर प्रदान किये जाने का प्रावधान है। सीहोर जिले में द्वितीय किस्त के 06 प्रकरणों में हितग्राही की पात्रता पूर्ण होने पर लाभान्वित किया जा सकेगा एवं तृतीय किश्त के लिए 602 प्रकरणों में बच्चे के जन्म का पंजीकरण एवं बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने पर पात्रतानुसार लाभान्वित किया जा सकेगा। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु प्रत्ये स्तर से नियमित मॉनीटरिंग की जा रही है, जिले की कोई भी पात्र महिला इस योजना के लाभ से वंचित ना रहे इस के लिए योजनान्तर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को पंजीकृत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं ।     


 सम्मान अभियान अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन


sehore news
महिलाओं पर घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को समाज के केन्द्र बिन्दु पर लाने हेतु प्रदेश स्तरीय 15 दिवसीय  जन जागरूकता अभियान ‘‘सम्मान‘‘ का का आयोजन किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति समाज में जागरूकता सक्रिय भागीदारी हेतु अनुकूल वातावरण बनाये जाने एवं संभावित अपराधी को हतोत्साहित करना हैं सीहोर जिले में ‘‘सम्मान‘‘ अभियान का आयोजन माननीय कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत प्रतिदिन जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 16 जनवरी को शौर्यादल, (एनसीसी) राष्ट्रीय केडेट कोर, (एनएसएस) राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ आवसीय विद्यालय प्राचार्य आलोक शर्मा, यातायात थाना प्रभारी प्राची राजपूत, एसआई विनिता विश्वकर्मा पर्यवेक्षक श्रीमती सीमा शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर  किया गया। जो भोपाल नाका, कलेक्ट्रेट, इंगलिशपुरा, होते हुए कोतवाली थाना पहुची। जहा महिला हिंसा रोकथाम तथा जनसमुदाय को महिला सुरक्षा तथा सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करने पर डीएसपी सुश्री अर्चना अहीर, एवं कोतवाली थाना प्रभारी नलिन बुधोलिया द्वारा शौर्यादल, (एनसीसी) राष्ट्रीय केडेट कोर, (एनएसएस) राष्ट्रीय सेवा योजना का सम्मान किया गया। एवं महिला सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई।  रैली आयोजन में एनसीसी ऑफिसर आर के सिंह, दिनेश मेवाडा, अताउल्लाह खान खेल अधिकारी, अनिल पोलाया, शशि राठौर, निशा शर्मा, अशासकिय संस्था श्री जनसेवा संकल्प के अध्यक्ष विनोद बडोदिया, रैली का संचालन परामर्शदाता सुरेश पांचाल ने किया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, शौर्यादल की किशोरिया एवं महिलाये उपस्थित रहे।


01 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 59 है


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 01 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर के नेहरू कॉलोनी स्टेशन रोड निवासी 01 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई हे । जिले में एक्टिव/संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 59 है। कुल 13 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है कुल रिकवर की संख्या 2655 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 408 सैम्पल लिए गए है । सीहोर शहरी क्षेत्र से 30 सैम्पल लिए गए,  नसरूल्लागंज 107, आष्टा से 120, इछावर से 15, श्यामपुर से 75,  बुदनी से 61 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2762 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2655 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 59 है। आज 408 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 62926 हैं जिनमें से 59034  सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 417 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1059 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए     जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।   

कोई टिप्पणी नहीं: