सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 जनवरी 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जनवरी

जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने फहराया राष्‍ट्रीय ध्‍वज


sehore news
जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस परम्परागत् हर्षोल्लास एवं गरिमामय माहौल में मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस लाइन स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया। जहां समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास विभाग मध्‍यप्रदेश, श्री विश्वास कैलाश  सारंग ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। इस मौके पर हर्ष फायर हुए और रंगीन गुब्‍बारे छोड़े गये तथा मध्‍यप्रदेश गान की प्रस्‍तुति दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विकास योजनाओं पर केन्द्रित झांकियां प्रदर्शित की गई। गणतंत्र दिवस पर आयोजित मुख्‍य समारोह में सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा, श्री रवि मालवीय, श्री जसपाल अरोरा,  श्री राजकुमार गुप्‍ता, श्री सीताराम यादव, श्री राठौर, श्री पंकज गुप्‍ता सहित बड़ी संख्‍या में जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक, पत्रकारगण मौजूद थे। समारोह में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। गणतन्त्र दिवस समारोह में परेड में सराहनीय प्रदर्शन हेतु परेड कमांडर श्री ब्रजमोहन धाकड़ सूबेदार को शील्‍ड प्रदान की, समारोह में प्रथम जिला पुलिस बल(महिला), द्वितीय विशेष सशस्‍त्र बल, तृतीय जिला पुलिस बल एवं सांत्‍वना पुरूस्‍कार नगर सेना एवं विशेष पुरूस्‍कार कोटवार दल ने प्राप्‍त किया। बेंण्‍ड दल को परेड में सराहनीय सहयोग के लिए अशा0 ऑक्‍स्‍फोर्ड उ.मा.वि. सीहोर को शील्‍ड प्रदान की गई। झांकी प्रदर्शन में प्रथम कृषि विभाग, द्वतीय शिक्षा विभाग एवं तृतीय लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग ने प्राप्‍त किया। कार्यक्रम के दौरान उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 120 अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। 


एक साथ जिले की तीन जनपद पंचायतों में दीदी कैफे  का शुभारंभ


sehore news
आज गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत सीहोर  अंतर्गत विकासखंड बुदनी,आष्टा एवं नसरुल्लागंज  मे आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश अंतर्गत स्व सहायता समूह द्वारा आजीविका दीदी कैफे का शुभारंभ किया गया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  के  निर्देशन में प्रत्येक जनपद पंचायत में  जनपद पंचायत परिसर में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से  दीदी कैफे खोले गये है इससे स्व सहायता समूह को रोजगार मिलने के साथ साथ  शासकीय परिसर में आसानी से चाय, नाश्ता ,भोजन, एवं जलपान की व्यवस्था मिल सकेगी। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के द्वारा फीता काटकर दीदी कैफे का उद्घाटन किया गया। 


02 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 30 है


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 02व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। बुदनी अंर्तगत रेहटी का 01 तथा भोपाल नाका सीहोर से 01 व्‍यक्ति की  जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई हे । जिले में एक्टिव/संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 30 है। कुल 04 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है कुल रिकवर की संख्या 2705 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 296 सैम्पल लिए गए है । सीहोर शहरी क्षेत्र से 19 सैम्पल लिए गए,  नसरूल्लागंज 62, आष्टा से 59, इछावर से 29 , श्यामपुर से 89,  बुदनी से 38 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2786 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2708 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 30 है। आज 296 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 66966 हैं जिनमें से 63087  सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 328 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1022  सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: