सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 जनवरी 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जनवरी

बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने में सक्रीय विधायक सुदेश राय की विशेष अनुशंसा पर महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में लगा रोजगार मेला  

मेला में 32 कम्पनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए  3 हजार पदों पर भर्ती का लक्ष्य, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का विधायक सुदेश राय ने किया स्वागत  

sehore news
सीहोर। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने में सक्रीय विधानसभा क्षेत्र सीहोर के विधायक सुदेश  राय की विशेष अनुशंसा पर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत सामान्य प्रशासन विभाग एवं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रघुनाथ सिंह भाटी के मुख्य अतिथिय में बुधवार को शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री, स्कूल शिक्षा स्वतंत्र प्रभार एवं सामान्य प्रशासन विभाग इंदरसिंह परमार का विधायक सुदेश राय के द्वारा पुष्प मालाओं से मंच पर स्वागत किया गया। स्कूल शिक्षा श्री परमार ने सप्रथम भगवान चिंतामन गणेश के दर्शन किए इस के उपरांत महिला पॉलिटेक्निक में आयोजित रोजगार मेला में सम्मिलित हुए।  कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्जुअल लाइफ के माध्यम से प्रदेश के आत्म निर्भर हो चुके बेराजगारों से प्रगति को लेकर चर्चा की। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल शिक्षा स्वतंत्र प्रभार एवं सामान्य प्रशासन विभाग इंदरसिंह परमार का विधायक सुदेश राय ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान आत्मनिर्भरता एवं स्वरोजगार के लिए शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को चैक के माध्यम से राशि और सराहना पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेताओं सहित कलेक्टर अजय गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक शशिंद्र सिंह चौहान अधिकारी कर्मचारी और भाजपा कार्यकर्ता एवं रोजगार प्राप्त करने मेले में पहुंचे युवा सम्मिलित रहे। वृहद रोजगार मेला में 32 कम्पनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए लगभग 3 हजार पदों पर भर्ती का लक्ष्य  रखा गया। मेले में वर्धमान फेब्रिक्स बुदनी, ट्राइडेण्ट कम्पनी बुदनी, सेल मेन्यूफेक्चिरिंग लिमिटेड जावर, नवकिसान बायो प्लांटेक भोपाल, चेकमेट सेक्योरिटी सविज़्सेस भोपाल, आदित्य इवेंट भोपाल, शिवशक्ति बॉयो प्लांटेक भोपाल, सेनापति सेक्योरिटी सर्विसेस सीहोर, भारतीय जीवन बीमा निगम सीहोर, एस.बी.आई लाईफ सीहोर, अंश सेवा समिति बैतूल, आईएमसी हबज़्ल लुधियाना, एक्वाधन इन्दौर, एजुकेटेड टेक्नोलॉजी साफ्टवेयर इंस्टीटयूट सीहोर, हबज़्ल लाइफ न्यूट्रीशन, एबज़्ट टेक्नोलाजी सीहोर, जॉब फेक्टरी इन्दौर, एल एण्ड टी कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट अहमदाबाद, एम.डी.ए. मसाला उद्योग सीहोर, सात्विक एग्रो फूड इंडस्ट्रीज प्रा.लि. आष्टा, प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र सीहोर, फीनिक्स जॉब कंसल्टेंट्स भोपाल, टी.क्यु.एम. इन्डस्ट्रीज, भोपाल आदि कंपनियां शामिल हुई।


पहले रसूकदार लगवाए कोविड वैक्सीन का टीका  चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों पर बंद किया जाए प्रेक्टिकल


sehore news
सीहोर। कोविड वैक्सीन का प्रेक्टिकल बंद किया जाए। चतुश्र्रेणाी कर्मचारियों पर कोविड वैक्सीन का रिए शन हो रहा है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परेशान हो रहे है,पहले रसूकदारों को टीका लगाया जाए,उक्त बात बुधवार को राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान ने केंद्र की कोरोना गाइडलाईन को लेकर कहीं। उन्होने कहा की केंद्र सरकार के द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए दुनिया से बेहतर इंतजाम  देश में किए । कोरोना फाईटरों ने भी जिंदगियों को बचाने में स्वयं की जान दांव पर लगा दी। मास्क  सैनीटाईजर और दो गज की दूरी का मंत्र कामयाब रहा। लेकिन अब जब कोविड वैक्सीन आ गई है तो सबसे पहले ट्राई सफाई कामगारों स्वास्थ्य कर्मियों पर किया जा रहा है। प्रदेशाध्यक्ष श्री खान ने कहा कीकोविड वैक्सीन का रि एक् शन  उनके शरीर पर हो रहा है जिस से उन्हे परेशानियां हो रहीं है शासकीय अनुशासन में बंधे चतुर्थ श्रेर्णी कर्मचारी कुछ कहा भी नहींं पा रहे है। इधर आम जनता में भी वैक्सीन के टिके का खौफ पनपने लगा है पहले राजनीतिक पार्टियों के रसूकदारों को टीका लगवाना चाहिए जिससे की वैक्सीन को लेकर आम जनता में बन रहीं गलत धारणा को दुरूस्त किया जा सकें। मौलाना आलिम खान ने कहा की कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना चाहिए लेकिन किसी को कोई परेशानी नहीं हो इस बात का ख्याल रखा जाना भी जरूरी है मौलाना ने कहा की मुल्क के ओहदेदार जब पहले किसी काम की शुरूआत करते है तो आवाम भी आगे आती है। ऑल इंडिया राजीव गांधी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुतुबुददीन शेख ने कहा की दुनिया के अनेक देश भारत से वैक्सीन  आयात कर रहे है वैक्सीन में कोई कमी नहीं है पर जनता में भय बना हुआ है इस डर को दूर करने के लिए सरकार में बैठे बड़े लोगों को पहले कोविड वैक्सीन का टीका लगवा कर वैक्सीन का कोरोना वायरस पर एक् शन और नो रिएक्शन सुस्पष्ट संदेश जनता को देना चाहिए।  


20 जनवरी को भी किया गया कोविड-19 वैक्सीनेशन, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एस.एम.ओ.डॉ एस.एम.जोशी श्यामपुर पहुंचे

306 स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया टीकाकरण,  271 महिला तथा 35 पुरूष स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाया कोविड का टीका, सिविल अस्पताल आष्टा में 100 प्रतिशत टीकाकरण किया गया

sehore news
कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य बुधवार 20 जनवरी को जिला चिकित्सालय सीहोर, सिविल अस्पताल आष्टा, सीएचसी श्यामपुर तथा सीएचसी बुदनी में जारी रहा।  निर्धारित लक्ष्य 400 के विरूद्ध 306 स्वास्थ्य अधिकारियों-कर्मचारियों को टीकाकृत किया गया है। जिला चिकित्सालय सीहोर में 50 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकृत किया गया जिसमें 31 पुरूष तथा 19 महिला स्वास्थ्य कर्मी शामिल है।  सिविल अस्पताल आष्टा में 100 कर्मचारियों को टीकाकृत किया गया जिसमें 98 महिला तथा 2 पुरूष,  सीएचसी बुदनी में 76 जिसमें 75 महिलाा तथा 01 पुरूष  तथा श्यामपुर में 80 कर्मियों को कोविड का टीका लगाया गया जिसमें 79 महिला तथा 01 पुरूष स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल है। आज का  टीकाकरण कुल 73 प्रतिशत रहा। उक्त चारों टीकाकरण केन्द्रों पर गुरूवार को भी टीकाकरण जारी रहेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के भोपाल राज्य कार्यालय से एसएमओ डॉ.एस.एम.जोशी ने श्यामपुर के टीकाकरण सत्र का भ्रमण का भारत सरकार के निर्देशानुसार सत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि कोविड-19 टीकाकरण सत्र के सघन मॉनीटरिंग के लिए 4 जोनल अधिकारियों की जिम्मोदारी सौंपी गई है। सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा ने जिला चिकित्सालय सीहोर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टी.आर.उईके ने सीएचसी श्यामपुर,, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ.जेडी कोरी ने सीएचसी बुदनी तथा जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने सिविल अस्पताल आष्टा में आयोजित सत्रो की  सघन मॉनीटरिंग कर टीकाकरण सत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा भारत सरकार के निर्देशानुसार सत्र की सूक्ष्म मॉनीटरिंग की। जिला टीकाकरण अधिकारी तथा कोविड-19 टीकाकरण के प्रवक्ता डॉ.एम.चंदेल ने सीएचसी श्यामपुर में संचालित टीकाकरण सत्र का सघन निरीक्षण किया। 


04 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 37 है


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 04 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। आष्टा के सिददीकगंज अंतर्गत गोविंदपुरा से 01 व्यक्ति, खडीहाट से 02 व्यक्ति तथा रानायण से 01 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई हे । जिले में एक्टिव/संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 37 है। कुल 12 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है कुल रिकवर की संख्या 2689 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 411 सैम्पल लिए गए है । सीहोर शहरी क्षेत्र से 23 सैम्पल लिए गए,  नसरूल्लागंज 72, आष्टा से 40, इछावर से 62, श्यामपुर से 150,  बुदनी से 64 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2774 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2689 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 37 है। आज 411 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 64590 हैं जिनमें से 60731  सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 352 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1014  सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।  


"आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश" अभियान अंतर्गत रोजगार मेले में सम्मिलित हुए श्री परमार, चुनोतियों को अवसर में बदलने का प्रयास 


sehore news
राज्यमंत्री, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग श्री इंदरसिंह परमार आज सीहोर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत वृहद रोजगार मेला आयोजन में शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सम्मिलित हुए। रोजगार मेले के माध्यम से एक ही स्थान पर अनेकों कंपनीयां युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रही हैं। श्री परमार ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना के कारण समस्त भारत में रोज़गार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस चुनौती को अवसर में बदलने का प्रयास प्रारम्भ किया है। हजारों स्ट्रीट वेंडरों को लोन का लाभ दिया गया है। आत्मनिर्भर भारत क्रांति की भावना है। मुख्यमंत्री जी ने लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है इस के लिए 3 वर्ष का संपूर्ण रोडमैप तैयार किया गया है। अधिक से अधिक रोज़गार के साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। श्री परमार ने कहा कि भारत के युवाओं को यदि सही मार्गदर्शन मिले तो ये आसमान की ऊंचाइयों को छू सकते हैं। सभी अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं। इस अवसर पर श्री परमार द्वारा युवा उद्यमियों को रोजगार प्रारंभ करने के लिए चेक वितरित किये गये, जिसमें जिला उद्योग केन्द्र द्वारा  लगभग 70 लाख के चेक दिये गये, मत्स्य पालन से संबंधित 06 उद्यमियों को लगभग 83 लाख के चैक, मुख्य मंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना अंतर्गत लगभग लगभग साडे 5 लाख रूपये के चेक, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजनांतर्गत लगभग 1 लाख रूपये के चेक वितरित किये गये। इस अवसर पर Trident कंपनी बुधनी में चयनित लोगों को सम्मानित किया गया एवं  प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह,डीएफओ श्री रमेश गनावा सहित जिला रोजगार अधिकारी व अन्य विभाग प्रमुख, सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, श्री रवि मालवीय, श्री रघुनाथ भाटी, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री सीताराम यादव,श्री कमलेश कटारे सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । 


" राज्यमंत्री, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदरसिंह परमार ने आज, सीहोर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर में दर्शन किये


राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार बुधवार 20 जनवरी को प्रात: सीहोर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे यहां उन्होने  गणेश जी के दर्शन किये एवं विधि विधान से पूजा अर्चना की । उनके साथ कई जनप्रतिधि भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: