सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 जनवरी 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जनवरी

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, जोश भर देता है  तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा वाक्य--- महाजन           


sehore news
सीहोर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती शनिवार को पराक्रम दिवस के रूप में लगान कंपाउंड स्थित कार्यालय में गौरव सन्नी महाजन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाई गई। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र के समक्ष कार्यकर्ताओं के द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गौरव सन्नी महाजन ने कहा कि आजादी के 74 वर्ष बाद भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के द्वारा कहे गए वाक तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा युवाओं में देशभक्ति का जोश भर देता है। उन्होंने देश की आजादी के लिए आजाद हिंद सरकार का गठन 75 साल पहले किया था। केंद्र सरकार के द्वारा अब नेताजी से जुड़ी सो फाइलों को भी सार्वजनिक कर दिया गया है यही नहीं उन फाइलों को डिजिटल रूप दिया जा रहा है । अब हमें नेता जी की जीवनी पढ़ने और उनके विचारों को जानने का मौका मिलेगा। कांग्रेस सरकार ने देशभक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े अनेक पहलुओं को छुपा रखा था यही नहीं उनकी मौत कैसे हुई इसको भी दबा दिया गया था। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बहादुरी और देश के लिए उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार प्रकट किए। बड़ी संख्या में कार्यालय में कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

चंद्रवंशी खाती समाज धर्मशाला का  विधायक सुदेश राय ने किया लोकार्पण 

sehore news
सीहोर। विधानसभा क्षेत्र सीहोर के ग्राम खंडवा मैं शनिवार को विधायक सुदेश राय के द्वारा चंद्रवंशी खाती समाज धर्मशाला का लोकार्पण किया गया। जन हितेषी विधायक सुदेश राय के द्वारा चंद्रवंशी खाती समाज धर्मशाला निर्माण के लिए अपनी निधि से ₹5 लाख रूपए का अनुदान दिया गया था। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक सुदेश राय का चंद्रवंशी खाती समाज के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम चंद्रवंशी एवं वर्तमान अध्यक्ष रामगोपाल मुकाती सहित ग्राम वासियों के द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। विधायक सुदेश राय के द्वारा चंद्रवंशी खाती समाज को धर्मशाला समर्पित करते हुए बधाई शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में चंद्रवंशी खाती समाज जन और ग्रामवासी मौजूद रहे।

सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल के विरोध में दी गिरफ्तारी, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, किया वाटर केनन का इस्तमाल  

sehore news
सीहेार। नये कृषि कानून के खिलाफ सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले सेवादल कांग्रेस  कार्यकर्ताओं के साथ लगातार सड़क पर प्रदर्शन कर रहे है। शनिवार को सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष  नरेंद्र खंगराले के नेतृत्व में कार्यकर्ता जवाहर चौक पहुंचे रोशनपुरा में हो रहे प्रदर्शन में भारी संख्या में सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ता व महिला कार्यकर्ता भी शामिल रहीं। प्रदर्शन को कमजोर करने के लिए पुलिस के द्वारा जबरदस्त बल प्रयोग किया गया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर वाटर केनन का इस्तमाल कर आंसू गैस के गोले छोड़े प्रदर्शन में सीहेार के सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ताओं  ने राज्य सभा सदस्य राजमणी पटेल के नेतृत्व में गिरफ्तारी दी। सेवादल कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सेन्ट्रल जेल भेज दिया। जेल से छूटने के बाद राज्यसभा सांसद राजमणी पटेल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडियों को खत्म करना चाहते है किसान उद्योगपतियों के पास बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएंगे। श्री पटेल ने कहा की भारतीय राष्ट्रीय  कांग्रेस  की अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  दिग्विजय  सिंह के नेतृत्व में  हम एकात्रित हुए है देश के किसानों के लिए कांग्रेस  ने एलान  किया है जबतक किसानों के मुदददे पर केंद्र सरकार तीन काले कानून बिलों का वापस लेने का कोई फैसला नहीं करती है तबतक कांग्रेस पार्टी आंदोनरत किसानों के साथ खड़ी है। प्रदर्शन व गिरफ्तार में जिला कांग्रेस कमेटी सीहेार अध्यक्ष डॉ बलबीर तोमर पूर्व विधायक रमेश सक्सेना मध्यप्रदेश प्रदेश महांमत्री धमेंद्र  ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस  सेवादल सचिव राकेश राय, मध्य प्रदेश कांग्रेस  के सचिव  शमीम अहमद पूर्व सेवादल कांग्रेस  अध्यक्ष दर्शन वर्मा, राजाराम बडेभाई, डॉ अनीस खान ब्लाक अध्यक्ष सेवादल कांग्रेस मांगीलाल टिमरई,कमल सूर्यवंशी उपाध्यक्ष सेवादल कांग्रेस, मुकेश ठाकुर शामिल रहे।

दमदार वाहन रेली लेकर राजभवन घेरने भोपाल पहुंचे कांग्रेसी

sehore news
सीहोर/ सीहोर जिले के कांग्रेस जन इन दिनों  काफी आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं।  शनिवार सुबह देश के किसानों की मांग के समर्थन में कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर, बढ़ती महंगाई और अपराधों के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ के नेतृत्व में राजभवन केंद्र भोपाल जा रहे कांग्रेस जन बीएसआई मैदान पर इकट्ठे हुए।सुबह-सुबह का नजारा चारों ओर सड़कों पर कांग्रेसी सराबोर नजर आ रहा था तिरंगे झंडे लिए कांग्रेसी बी एस आई  मैदान में इक्कहट्टे हुए इसके बाद ढाई सौ वाहनों का काफिला मुख्य मार्गो से होता हुआ भोपाल निकला रेली में कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों और गगन भेदी नारो के साथ आवाज बुलंद करते हुए किसानों के समर्थन में निकले। जिले के कांग्रेस के सभी नेता एकता के सूत्र में बंध कर एक साथ भोपाल पहुंचे यहां कमलनाथ जी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस सहित सभी प्रकोष्ठ के नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता गण राजभवन के घेराव कार्यक्रम में भोपाल पहुंचे। कांग्रेस की वाहन रैली देखकर हर किसी की निगाहे ठहर गई। सीहोर के आसपास के कार्यकर्ता बीएसआई मैदान पर इकट्ठे होकर भोपाल पहुंचे वही बुधनी, शाहगंज, बकतरा  के कार्यकर्ता सीधे अब्दुल्लागंज होते हुए भोपाल पहुंचे। इस तरह सीहोर जिले के सैकड़ों चार पहिया वाहनो में जिले के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर के नेतृत्व में भोपाल पहुंचकर किसानों और आमजन के अधिकारों की लड़ाई लड़ते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में घेराव कार्यक्रम में पहुंचे । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, राकेश राय, कैलाश परमार,  नईम नवाब, सुरेश गुप्ता,गुलाब ठाकुर, अभय मेहता,हरीश राठौर,सुरेंद्र सिंह सेठिया, राजीव गुजराती,जफर लाला,शमीम अहमद,राजेंद्र वर्मा, राजा राम बड़े भाई,राजेंद्र ठाकुर, कपिल उपाध्याय, निशांत वर्मा,गोपाल सिंह इंजीनियर,विनीत सिंगी, तुलसीराम पटेल, डॉ अनिस खान,पवन राठौर, अक्षत कासट,भूरा यादव,नरेंद्र खंग्रराले, संतोष गुप्ता,सुरेंद्र पटेल, सत्यनारायण भाटी, अनार सिंह ठाकुर, कमल सिंह, सोभल सिंह भाटी, मनोज परमार, संतोष पटेल, जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, मृदुल तोमर, शंकर खरे, मुस्तफा अंजुम, ठाकुर, विवेक राठौर, राकेश वर्मा, भगत तोमर,तुलसी राठौर, जयंत शाह, आजम बेग, इरफान बेल्डर, जाहिद गुड्डू,पंकज शर्मा, मुन्नवर खान, जसमीत सिंह, नायाब खान, शानू लाला, लोकेंद्र वर्मा, राधेश्याम सोनी, सुरेश ठाकुर, पियूष मालवीय, सत्रूद्दिन सरपंच, मांगीलाल जाट, आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।

जिला कार्यंकारिणी का गठित होते हीं अशासकीय विद्यालय संगठन ने विधायक राय को सौपा ज्ञापन

sehore news
सीहोर। अशासकीय विद्यालय संचालकों ने विधायक सुदेश राय से आरटीई की राशि अविलंब जारी करने और राशि में वृद्धि करने सहित कोरोनाकाल में निजी स्कूलों को आ रही समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। विधायक सुदेश राय का पुष्प मालाओं से स्वागत कर निजी स्कूल संचालकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन दिया। शनिवार को दोराहा जोड़ स्थित काका गार्डन में सिद्धपुर अशासकीय विद्यालय संगठन की जिला कार्यंकारिणी का गठन किया गया। आयोजित बैठक में विधायक सुदेश राय मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। अशासकीय विद्यालय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अजीत सिंह के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। तत्पश्चात अशासकीय विद्यालय संगठन का जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण बघेल ,जिला सचिव राजेश भदौरिया, जिला महामंत्री अजय मिश्रा,जिला कोषाध्यक्ष भोलू सिंह श्यामपुर ब्लॉकाध्यक्ष धर्मेन्द्र श्रीवास्तव,आष्टा ब्लॉक अध्यक्ष नायर, इछावर ब्लॉक अध्यक्ष सतीश शर्मा, सीहोर ब्लॉक अध्यक्ष कुंटल जाट को नियुक्त किया गया। संचालन सुदीप जायसवाल के द्वारा किया गया। आभार विनीत त्रिवेदी एवं महेन्द्र दंगी ने व्यक्त किया। अशासकीय स्कूल संचालकों ने विभिन्न मांगों को लेकर विधायक श्री राय  का ध्यान आकर्षित कराया गया।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती को "पराक्रम दिवस" के रूप में मनाया गया

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती को "पराक्रम दिवस" के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा, विधायक श्री सुदेश राय, श्री सीताराम यादव, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री राजेश राठौर, श्री पंकज गुप्ता सहित कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री हर्ष सिंह सहित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों  की उपस्थिति में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके अदम्य साहस एवं राष्ट्र के लिए उनके नि:स्वार्थ सेवा का स्मरण किया गया। इस अवसर पर कोविड-19 के समस्त दिशा निर्देशों का पालन किया गया।

अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे "पंख अभियान" का शुभारंभ ,
"वन स्टॉप" सेंटर के नये शासकीय भवन का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण  
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 24 जनवरी अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत "पंख अभियान" का शुभारंभ करेंगे। जिसके अंतर्गत सीहोर में दोपहर 12 बजे पुराना कलेक्ट्रेट स्थित वन स्टॉप सेंटर के नये भवन का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से करेंगे ।

पंख अभियान
"बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" योजना के तहत पंख (PANKH) अभियान का उद्देश्य किशोरी बालिकाओं को P&Protection सुरक्षा, A&Awareness-जागरूकता, N&Nutrition-पोषण, K&Knowledge-जानकारी और H&Health a Hygiene-स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जोड़ते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनका विकास सुनिश्चित करना है। साथ ही ग्राम स्तर पर सामुदायिक पहल एवं जिम्मेदारी के साथ किशोरियों के विकास के लिये जागरूक करना है। अभियान के तहत शिक्षा, सामाजिक कल्याण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विभाग द्वारा किशोरियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जायेगा। इसके तहत डाटाबेस तैयार कर उनके विकास की मॉनीटरिंग की जायेगी। पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर किशोरियों को उनकी रुचि अनुसार आत्मरक्षा का प्रशिक्षण और पंचायत स्तर पर वोकेशनल ट्रेनिंग भी दी जायेगी। - उल्लेखनीय है कि नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार प्रदेश में जन्म के समय लिंगानुपात एक हजार बालक पर 927 बालिका है, 15-49 वर्ष की महिलाओं में शिक्षा का स्तर 59.4 प्रतिशत एवं एनीमिया 52.5 प्रतिशत है। किशोरावस्था के समय यह जरूरी है कि उनकी जीवन-शैली एवं सपनों को सही ज्ञान एवं व्यवहारिक रूप दिया जाये। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश द्वारा नई पहल की शुरूआत की जा रही है, जो किशोरियों के बहुमुखी विकास के लिये पंख अभियान की परिकल्पना की गई है।

कृषि "भूमि बंधक" एवं "निर्मुक्ति"  दर्ज करने के लिए समय सीमा निर्धारित

 म.प्र. भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 109(2) के अंतर्गत कृषि भूमि पर बंधक दर्ज किये जाने का प्रावधान है इस हेतु भू-अभिलेख पोर्टल पर https://mpbhulekh/gov.in  पर " भूमि बंधक" मॉडयूल उपलब्ध है। इस मॉडयूल में बैक शाखाओं को कृषि भूमि के बंधक दर्ज करने हेतु आवेदन राजस्व न्यायालय में भेजने की सुविधा ऑनलाईन उपलब्ध करायी गयी है। बैंक शाखा द्वारा बंधक दर्ज किए जाने हेतु आवेदन किये जाने पर यह आवेदन संबंधित पटवारी हल्का यूजर के पास पहुंचेगीा। पटवारी द्वारा अग्रेषित किये जाने पर आवेदन संबंधित तहसीलदार यूजन के पास पहुंचेगा।  मप्र लोकसेवा के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2020 की धारा-3 के तहत यह सेवाऐं 4.17 भूमि बंधक दर्ज करना एवं 4.18 भूमि बंधक निर्मुक्ति दर्ज करना के रूप में पंजीबद्ध हैं। इन सेवाओं में सेवा प्रदान करने की निश्चित समय सीमा 03 कार्य दिवस निर्धारित की गई है। इस समय सीमा को पटवारी हल्का द्वारा बंधक अग्रेषित करने के लिए 01 कार्य दिवस तथा तहसीलदार द्वारा आवदेन के निराकरण हेतु 02 कार्यदिवस में विभक्त किया गया है। सीमय सीमा में निराकरण न होने पर संबंधित अधिकारी पर म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के अनुसार कार्यवाही की जावेगी।

कलेक्टर ने की भारतीय किसान संघ के प्रांतीय, जिला एंव तहसील स्तर के पदाधिकारियों के साथ चर्चा

शनिवार 23 जनवरी को उप संचालक कृषि विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय किसान संघ के प्रांतीय, जिला एंव तहसील स्तर के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर की बैठक में चर्चा की गई जिसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2019 में बैंक/समितियो द्वारा यु.टी.आर. अपलोड नही किये जाने के कारण फसल बीमा से वंचित कृषको के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी तथा विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही की जानकारी दी गई हैं। किसान संघ द्वारा सम्मान निधि की राशि बैंको में प्रदशित नही होने की जानकरी से अवगत कराया गया इस पर कलेक्टर द्वारा जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक ऑफ इण्डिया/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित एंव समन्वयक राष्ट्रीयकृत अधिसूचित बैंक समस्त को किसान सम्माननिधि की पासबुक में प्रवृष्टि करने के निर्देश दिये गये। किसान सम्मान निधि के रिकार्ड अपडेशन हेतु पटवारी/तहसीलदार को निर्देश जारी करने हेतु निर्देश दिये गये हैं। श्यामपुर तहसील के भू-अभिलेख दुरूस्त हेतु अभियान चलाये जाने के निर्देश अधीक्षक भू-अभिलेख को दिये गये हैं।  संघ के सदस्यों को भूमि बंधक मुक्ति प्रक्रिया की जानकारी दी गई।कृषकों की सहभागिता अधिक से अधिक सुनिश्चित करने के लिए ग्रामों में आयोजित होने वाले समस्त शासकीय कार्यक्रमों की जानकारी किसान संघ के सदस्यों को देने के निर्देश जारी किये गये हैं।  संघ द्वारा अहमदपुर, श्यामपुर की बैंको द्वारा कृषको के पशु क्रेडिट कार्ड धीमी गति से बनाये जाने की जानकारी से अवगत कराया गया, जिस पर  कलेक्टर द्वारा उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें को संबंधित बैंको में अवलोकन कर क्रेडिट कार्ड बनाये जाने की गति में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं। गेहूँ उपार्जन केन्द्रो की चर्चा की गई। अधिकांश खरीदी केन्द्र वेयर हाउस पर ही बनाये गये हैं। खुले में खरीदी केन्द्रों की संख्या कम किये जाने के प्रयास किये गये हैं। विगत वर्ष जिन केन्द्रो पर किसानों द्वारा 20 कि.मी. से अधिक दूरी से लाकर गेहूं विक्रय किया हैं, ऐसे स्थानों की जानकारी देवे, जिन पर नये केन्द्र प्रस्तावित किये जा सकें।

श्री राजवर्धन गुप्ता जिला न्यायाधीश ने किया जेल निरीक्षण और शिविर के दौरान दी कानूनी जानकारी। 

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में जिला एंव सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष प्राधिकरण द्वारा आयोजित किये जाने वाले विधिक साक्षरता शिविर की श्रृंखला में आज दिनांक 23.01.2021 को समय 02:00 बजे जिला जेल सीहोर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राज्यवर्धन गुप्ता सर, श्री एस.के. नागौत्रा अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कु. वैशाली बरेठिया सीहोर, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस उद्दीन अब्बासी, उप जेल अधीक्षक श्री अजय खरे एवं जेल का समस्त स्टॉफ और लगभग 110 बंदी कोविड-19 कोरोना वायरस की समस्त गाइडलाइनों का पालन करते हुए उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान श्री गुप्ता सर द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियो की समस्याओं का समाधान करते हुए विभिन्न कानूनी पहलूओं की जानकारी दी गई एंव कहा गया कि अपराध की पुनरावृत्ति न करे एवं बाहर आने पर एक अच्छे नागरिक के तौर पर अपना जीवन यापन करते हुए, समाज के उत्थान में अपना योगदान दे, साथ ही जेल निरीक्षण कर जेलर को साफ-सफाई और बंदियो की स्वास्थ्य और उनके खान-पान पर विशेष ध्यान रखने की समझाईश दी। इसी दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संविधान के अनुच्छेद 20, 21, 22, 23 एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 57 सहपठित धारा 167 एवं धारा 313, 319 इत्यादि के बारे में बताया गया।  न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कु. वैशाली द्वारा संविधान में दिये अभियुक्तों के अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में बंदियों को बताया गया और बंदियो से अपने-अपने प्रकरणों की स्थिति एवं नियुक्त अधिवक्ता की जानकारी प्राप्त कर अपने अधिकारों के प्रति सचेत एवं सजग रहने और प्रकरणों की जानकारी अपने अधिवक्ता को देने और परिवारजनों से भी जानकारी अधिवक्ता को देने की सलाह देकर जेल में भाई-चारे का वातावरण रखकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगा, ध्यान इत्यादि प्रतिदिन करते रहने की सलाह दी गई।  साथ ही जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस उद्दीन अब्बासी द्वारा लंबित मामलों के बंदियो तथा सजायफता बंदियों के प्रकरणों/अपीलों की विधिवत् पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकते है, कि जानकारी देकर लोक अदालत, स्थाई निरंतर लोक अदालत एवं प्ली बारगेनिंग के अंतर्गत अपने लम्बे समय से लंबित राजीनामों योग्य मामलों का शीघ्र निराकरण करा सकते है, के बारे मे जानकारी दी। अंत में जेलर द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं समस्त अधिकारीगण का आभार व्यक्त कर जेल की विभिन्न जानकारी के बारे मे अवगत कराया। 

25 जनवरी को किया जायेगा मतदाता दिवस का आयोजन

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2021 को मनाया जायेगा। कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में प्रात: 11.00 बजे से आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा संबोधन एवं उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलायी जायेगी एवं भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश वाचन किया जायेगा। साथ ही प्रथम बार मतदाता सूची में जुड़े 18-19 वर्ष के मतदाताओं को परिचय पत्रों का वितरण भी किया जायेगा।

पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए संस्था से प्राधिकृत अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर, 30 जनवरी तक पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक

सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, द्वारा निर्देशित किया गया कि पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2020-21 के संबंध में समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को अपनी संस्था से प्राधिकृत अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर (डी.एस.सी) तैयार कर 30 जनवरी तक छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवश्यक रूप से अपलोड किया जाना आवश्यक है एव प्राधिकृत अधिकारी की जानकारी एवं डिजिटल सिक्नेचर संस्था प्रमुख प्रमाणित कर कार्यालय को शीघ्र प्रेषित करें, जिससे जिला स्तर से डिजिटल सिग्नेचर पोर्टल पर बेरीफाई किया जा सकें। साथ ही वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 के लंबित प्रकरणों के निराकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है अत: लंबित प्रकरणों की स्वीकृति समयावधि में कराना आवश्यक है 31 जनवरी के पश्चात लंबित प्रकरणें मे कोई कार्यवाही नहीं की जा सकेगी।

03 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 31 है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 03 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर के भोपाल नाका वार्ड नंबर 7 निवासी, श्यामपुर के चांदबढ़ तथा बुदनी के रेहटी अंतर्गत बालागांव निवासी 1-1 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोट्र पॉजिटिव प्राप्त हुई है। वर्तमान में जिले में एक्टिव/पॉजिटिव की संख्या 31 है। कुल 11 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है कुल रिकवर की संख्या 2703  है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 410 सैम्पल लिए गए है । सीहोर शहरी क्षेत्र से 29 सैम्पल लिए गए,  नसरूल्लागंज 91, आष्टा से 43, इछावर से 57, श्यामपुर से 116,  बुदनी से 74 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2782 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2703 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 31 है। आज 410 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 65833 हैं जिनमें से 62017  सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 404 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 963 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।  

कोई टिप्पणी नहीं: