सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 जनवरी 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जनवरी

प्रतिष्ठित राय परिवार ने अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख रूपए की निधि का किया समर्पण 


sehore news
सीहोर। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए  प्रतिष्ठित राय परिवार भी सक्रिय बना हुआ है।प्रतिष्ठित राय परिवार के प्रत्येक सदस्य के द्वारा जहां सभी वर्ग के सनातन धर्मियों से भव्य श्री राम मंदिर निर्माण में यथा समर्थ योगदान देने का आह्वान किया जा रहा है वहीं रविवार सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के वरिष्ठ दायित्व वान पदाधिकारियों श्री हेमंत जी सेठिया श्री लक्ष्मी नारायण जी चौहान को भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए प्रारंभिक रूप से 5 लाख रूपए राशि का चेक पिताश्री स्वर्गीय श्री गेंदालाल जी राय माता श्री तारा देवी राय की परम स्मृति में  पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री राकेश राय, वरिष्ठ समाजसेवी श्री अखिलेश राय, श्रीमती रेखा मुकेश राय,विधानसभा क्षेत्र सीहोर के विधायक श्री सुदेश राय, श्री नीलेश राय के द्वारा प्रदान किया गया।  अयोध्या तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान प्रभारी प्रांतीय पदाधिकारी श्री हेमंत सेठिया और श्री लक्ष्मी नारायण चौहान के द्वारा राय परिवार के वरिष्ठ सदस्यों को भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए मॉडल का चित्र भेंट किया।  इस शुभ अवसर पर प्रतिष्ठित राय परिवार के सभी सदस्य  ने निवास पर पहुंचे अतिथियों का सासम्मान सत्कार किया गया।     प्रतिष्ठित राय परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री राकेश राय ने कहा कि भव्य श्री राम मंदिर निर्माण में सभी सनातन धर्मियों सहित अन्य धर्म के बंधुओं को भी निधि समर्पण का अवसर सौभाग्य से प्राप्त हुआ है एक छोटा सा अंश हमने भी समर्पित किया है। इस पुनीत पावन शुभ अवसर का भगवान श्री राम की स्तुति और राम काज में सहयोग कर सभी अपने पूर्वजों और आने वाली पीढ़ियों को गर्व से भर गर्व और पुण्य से सकते  है ऐसी प्रार्थना हम परमपिता परमेश्वर से करते हैं।


राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह का विधायक सुदेश राय ने दीप प्रज्वलित एवं कन्या पूजन कर किया शुभारंभ     
वन स्टॉप सेंटर सखी केंद्र का फीता काटकर किया लोकार्पण
sehore news
सीहोर। राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह नवनिर्मित  वन स्टॉप सखी सेंटर भवन परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विधायक सुदेश राय कलेक्टर अजय गुप्ता, एसपी एस एस चौहान, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वर्चुअल के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया। मुख्य अतिथियों का महिला बाल विकास अधिकारी रचना  बधोरिया ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।  विधायक श्री राय ने कलेक्टर श्री गुप्ता पुलिस अधीक्षक श्री चौहान  सीईओ श्री सिंह के साथ कन्या पूजन किया। तिलक करण कर बच्चियों को उपहार भेंट किए। वन स्टॉप सेंटर सखी केंद्र का फीता काटकर किया लोकार्पण किया गया। अतिथियों के साथ विधायक श्री राय ने वन स्टॉप सेंट्रल सखी भवन का निरीक्षण किया। राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह में बालिकाओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में एसडीएम आदित्य जैन, तहसीलदार एवं बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

तीन सौ कार्यकर्ताओं को दिया अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय,बजरंग दल ने संस्कृति संरक्षण के लिए वर्ग में शक्ति प्रशिक्षण

sehore news
सीहेार। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने रविवार को भोपाल नाका स्थित कार्यमंगलम परिसर में संस्कृति धर्म संरक्षण के लिए एक दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया। प्रांत अध्यक्ष अतुल राठौर प्रांत महामंत्री संजीव पटारिया राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत अध्यक्ष कमलेश राठौर, प्रांत मंत्री सुरेश आचार्यं, जिलाध्यक्ष मनीष मेवाड़ा के द्वारा श्रीराम दरबार के समक्ष दीप प्रज्जवलित और माल्यार्पण कर अभ्यास वर्ग का शुभारंभ किया गया। वर्ग में दायिप्तवान तीन सौ से अधिक कार्यकर्ताओं को धर्म संस्कृति रक्षण के लिएप्रशिक्षण दिया गया। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष मनीष मेवाड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने कहा की विधर्मी भारतीय संस्कृति को मिटाने सनातन धर्मियों को पथभ्रष्ट करने के लिए देश भर में कुचक्र चला रहे है। विधर्मियों के आतंकवाद, लव जिहाद, धर्मपरिवर्तन प्रमुख हथियार है हमें धर्म और कानून सहित अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की गरिमा को ध्यान में रखते  हुए अपने कत्र्तव्यों का पालन करना है। उन्होने कहा की देश विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जबाव देना है।  बहन बेटियों की रक्षा सुरक्षा धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी करना है। मंदिरों में नियमित सत्संग हो भजन कीर्तन के कार्यक्रम होना चाहिए। अभ्यास वर्ग के विभिन्न सत्रों में अतिथियों सहित प्रमुख वाक्ताओं ने भी कार्यकर्ता को विभिन्न विषयों पर संबोधित किया। अभ्यास वर्ग में प्रमुख रूप से तरुण राठौर,प्रकाश परमार,नवीन आर्य, मदन सिंह राजपूत, नवीन राठौर, पृथ्वी सिंह मेवाड़ा,मुकेश परमार, शंकर ठाकुर,धर्मेंद्र जाट, राजकुमार सेन, अजय शास्त्री, राजेंद्र मेवाडा, रामकृष्ण शर्मा आदि पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

अत्याचार निगरानी प्रकोष्ठ सीहेार जिलाध्यक्ष , चंदेल मुरैना में सम्मानित

sehore news
सीहोर।
अखिल भारतीय बालमिकी महासभा अत्याचार निगरानी प्रकोष्ठ सीहेार जिलाध्यक्ष रितेश चंदेल को जनहितैशी कार्य के लिए मुरैना नगर निगम कमिशनर अमर सत्य गुप्ता नेे शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में सफाई कामगार आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सूरज खरे सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री बिजेश टांक, विरेंद्र धोलपुरे, विवेक भारती,अतुल करोसिया, धमेंद्र पंवार आदि शामिल रहे। 

श्री विश्‍वास कैलाश सारंग मंत्री चिकित्‍सा शिक्षा, गेस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास मध्‍यप्रदेश, 26 जनवरी को करेंगे ध्‍वजारोहण

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सीहोर में मुख्‍य अंतिथि श्री विश्‍वास कैलाश सारंग मंत्री चिकित्‍सा शिक्षा, गेस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास मध्‍यप्रदेश्‍ द्वारा ध्‍वजारोहण किया जायेगा। गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह 26 जनवरी को पूरी गरिमा और हर्षोल्लास से मनाया जायेगा । आज 24 जनवरी को कलेक्‍टर श्री अजय गुप्‍ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्‍द्र चौहान ने सीहोर के पुलिस लाईन ग्राउण्ड पर आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल का समारोह बारीकी से अवलोकन कर अंतिम रूप दिया गया । 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा "पंख अभियान " का शुभारंभ एवं वन स्टॉप सेंटर सीहोर का लोकार्पण

sehore news
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा "पंख अभियान " का शुभारंभ एवं वन स्टॉप सेंटर सीहोर का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर विधायक श्री सुदेश राय एवं  अन्य अतिथियों द्वारा  वन स्टॉप सेंटर के नवीन भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती रचना बुधौलिया द्वारा पंख अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा वन स्टॉप सेंटर पर मिलने वाली सुविधाओं, आश्रय, चिकित्सा, पुलिस विधिक सहायता, परामर्श आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में बस कन्या सूर्यवंशी , कुमारी हिरल जोहरी, श्रीमती सरिता राठौर, श्रीमती एमिल्डा तिर्की, श्रीमती सवेरा सुल्तान , श्रीमती शालिनी सा रसिया, श्रीमती मधु शर्मा, श्रीमती संगीता गायकवाड, श्रीमती नीतू शर्मा, श्रीमती विजेता ठाकुर, श्रीमती राजकुमारी मीणा, श्रीमती शीला दुबे, आशीष मेवाड़ा, श्रीमती रुपाली सक्सेना श्रीमती जागृति चौहान कुमारी आस्था शुक्ला , अमृता चावरिया का सम्मान किया गया । मास्टर ऑफ ताऊ एसोसिएशन के संचालक प्राची रैकवार एवं प्रफुल्ल रैकवार की टीम द्वारा जूडो कराटे संबंधी प्रशिक्षण दिया गया युवा विकास मंडल संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम किया गया ।कार्यक्रम में सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, कलेक्टर अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शाशिंद्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्ष सिंह, एवं अन्‍य विभागीय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति("दिशा") की बैठक 28 जनवरी 21 आयोजित होगी

कलेक्ट्रेट  के सभा कक्ष में 28 जनवरी को दोपहर 01:00 बजे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति("दिशा") की बैठक रमाकांत भार्गव सांसद एवं अध्यक्ष की अध्यक्षता  में आयोजित की जायेगी। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सर्वशिक्षा अभियान, सडक निर्माण कार्य जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, एम.पी.आर.डी.सी. योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग (एन.एच.), लोक निर्माण विभाग, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मिट-डे मील स्कीम से संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित रहेंगे।

आज मनाया जायेगा सुशासन दिवस

25 जनवरी को मध्‍यप्रदश लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2020 के सफलतम 10 वर्ष होने के अवसर पर मुख्‍यमंत्री की अध्‍यक्षता में म.प्र. लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12:00 बजे जिला पंचायत सभागृह कलेक्‍ट्रेट परिसर सीहोर में आयोजित किया जायेगा। राज्‍य स्‍तर से आयोजित यह कार्यक्रम में वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम से आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में वीडियो फिल्‍म का प्रदर्शन, नवाचारों का शुभारम्‍भ, सेवा सम्‍मान हेतु प्रशस्ति, संवाद आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।   

गणतंत्र दिवस समारोह की व्यवस्था बनाये रखने, अधिकारियों/कर्मचारियों को जिम्मेदारी सोंपी गई

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस सीहोर के पुलिस लाईन ग्राउण्ड पर आयोजित किया जायेगा । समारोह की व्यवस्था एवं आगंतुको की बैठने की व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों/कर्मचारियों को अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर द्वारा जिम्मेदारी सोंपी गई जिसमें श्री आदित्य जैन अनुविभागीय अधिकारी सीहोर को समस्त व्यवस्था का प्रभार सोंपा गया।श्री भूपेन्द्र सिंह उपायुक्त, सहकारी समिति सीहोर, श्री शैलेष शर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी सीहोर, श्री नरेन्द्र बाबू यादव, तहसीलदार सीहोर को सेक्टर क्र-01 (व्ही.आई.पी.) की जिम्मेदारी सोंपी गई। डॉ अमित सिंह नायब तहसीलदार सीहोर, श्री जी.एस.यादव सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सीहोर को सेक्टर क्रमांक-2 (न्यायधीशगण/अधिकारीगण) की जिम्मेदारी सोंपी गई। सुश्री अनुभा सिंह सहा.संचालक जनसम्पर्क को सेक्टर क्रं.3(पत्रकारों के लिए) की जिम्मेदारी सोंपी गई। सुश्री सुनीता कुमारी, नायब तहसीलदार सीहोर, सुश्री शैफाली जैन, नायब तहसीलदार सीहोर को सेक्टर क्रं.-4 (महिलाओं के लिए) की जिम्मेदारी सोंपी गई। श्री हरजीत सिंह, प्रभारी जिला संयोजक आ.जा.क.वि. सीहोर, श्री एच.एस.निमजे सहा. सांख्यकी अधिकारी शिक्षा विभाग सीहोर को सेक्टर क्रं-5 (गणमान्य नागरिक) की जिम्मेदारी सोंपी गई।

01 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 26 है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 01 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। श्‍यामपुर के निपानिया कला से 01 व्‍यक्ति की  जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई हे । जिले में एक्टिव/संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 26 है। कुल 06 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है कुल रिकवर की संख्या 2709 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 436 सैम्पल लिए गए है । सीहोर शहरी क्षेत्र से 19 सैम्पल लिए गए,  नसरूल्लागंज 62, आष्टा से 131, इछावर से 53, श्यामपुर से 111,  बुदनी से 60 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2783 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2709 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 26 है। आज 436 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 66269 हैं जिनमें से 62414  सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 397 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1002  सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।   

कोई टिप्पणी नहीं: