विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 जनवरी 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जनवरी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज वर्चुअल माध्यम से आंगनबाडी केन्द्रो का लोकार्पण किया, सखी सेन्टर के माध्यम से महिलाओं को दी जारी सुविधाओं की जानकारी दी


vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रविवार को प्रदेश के विभिन्न जिलो में 503 नए आंगनबाडी केन्द्रो और 12 वन स्टाप सेन्टरो का लोकार्पण किया है जिसमें विदिशा जिले की दो आंगनबाडी भवन भी शामिल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान जी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भोपाल के मिन्टो हाल में आयोजित ‘‘पंख अभियान’’ के शुभांरभ कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से नए आंगनबाडी केन्द्रो का लोकर्पण किया है। जिसमें विदिशा जिले की दो आंगनबाडी केन्द्र क्रमशः नटेरन जनपद पंचायत अंतर्गत आंगनबाडी भवन केन्द्र नकतरा का तथा बासौदा में नवीन आंगनबाडी भवन केन्द्र बजरिया भी शामिल है।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विदिशा जिला मुख्यालय पर संचालित वन स्टाप सेन्टर सखी की संचालिका श्रीमती कृतिका व्यास से चर्चा की और सेन्टर के माध्यम से महिलाओं को कानूनन अधिकारो के तहत मुहैया कराई गई सुविधाओं की जानकारी संवाद स्थापित कर जानी है।  विदिशा कोतवाली परिसर में संचालित सखी सेन्टर में आयोजित कार्यक्रम में विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन एवं अन्य अतिथियों के द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत आयेजित पंख कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना तथा लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत दूसरी बालिका पर स्थायी परिवार नियोजन अपनाने वाले दम्पतियों के अलावा छात्रवृत्ति से लाभांवित हितग्राहियों तथा सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं, महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत प्रतीक स्वरूप तीन हितग्राही को स्वीकृति पत्र प्रदाय किए गए है उनमें पूजा सुनील अहिरवार की बालिका सानवी, रानू अमित अग्रवाल की पुत्री भानवी और सुनीता राहुल रैकवार की पुत्री नेत्रा को जबकि दो संतान अर्थात दोनो बालिकाओं के उपरांत स्थायी परिवार नियोजन अपनाने वाले दम्पति नेहा पति सोनू धानक, झरना पति शेख अली, ललिता पति राजू अहिरवार और बबीता पति मुकेश अहिरवार को तथा अतिथियों द्वारा कक्षा नौवी की छात्रा दिव्या चिड़ार तथा कक्षा छटवीं की द्धय छात्राएं सृष्टि और मनाली को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है।  पूर्व नपा अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने अनेक सौगाते दी है खासकर बेटियों के सम्मान को बढावा देने के लिए कोई कोर कसर नही छोडी है। बालिका उत्थान के लिए संचालित योजनाओं का अनुकरण अन्य राज्यों के द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश की बेटियां हर स्तर में आगे बढे इसके लिए पूर्ण संवेदनशीलता का परिचायक मध्यप्रदेश बना है। विदिशा कोतवाली में सम्पन्न हुए उक्त उपरोक्त कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण समिति के सदस्य श्रीमती मंजरी जैन, मण्डल अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व पार्षद श्री पंकज पांडे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे, विदिशा शहरी परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह  एवं विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा सामाजिक संगठनो के पदाधिकारियों के अलावा महिलाओं के उत्थान हेतु कार्यो को सम्पादित करने वाली एनजीओ के पदाधिकारी मौजूद थे। 


सफलता की कहानी  : सहरिया समाज की पहली हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण बालिका ने रचा इतिहास 


vidisha news
बासौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम नहरिया की पूजा सहरिया पहली बालिका है जो सहरिया समाज की हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण होने के बाद अब बासौदा के एसजीएस कॉलेज में पढ रही है का भी आज बालिका दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया है।  कुमारी पूजा सहरिया ने बताया कि पढने की जिज्ञासा शुरू से थी पिता मजदूरी कर घर का जीवनयापन करा रहे है ऐसे समय शासन की खासकर बालिकाओं के विकास की योजनाओं का लाभ मुझे मिला। मैं ग्रेजुएट होने के उपरांत प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हॅूं ताकि समाज को संदेश दे सकूं की शिक्षा से विकास के द्वार खुलते है और इस कार्य में शासन हमारी मदद के लिए तत्पर है। 


आज से ई वोटर कार्ड डाउनलोड कर प्राप्त करें


राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पावन अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वार ई वोटर कार्ड को क्लिक कर प्राप्त कर सकेंगे मतदाता। इसके लिए अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर अपने मोबाइल नम्बर की सहायता से 25 जनवरी 2021 से नए पंजीकृत निर्वाचन वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से अपना ई वोटर कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा मतदाताओं को खासकर छूटे हुए मतदाता प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उपलब्ध कराई गई बेवसाइट https//voterportal.eci.gov.in पर डाउनलोड कर प्राप्त की जा सकती है। 


लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढते कदम कार्यक्रम आज 


लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढते कदम कार्यक्रम 25 जनवरी सोमवार को आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के मुख्य आतिथ्य में उपरोक्त कार्यक्रम मिंटो हाल भोपाल में आयोजित किया गया है।  लोक सेवाओं के प्रदान गारंटी अधिनियम 2010 के सफलतम दस वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं व्यक्तियों का सम्मान एवं नवाचार का शुभांरभ किया जाएगा।  लोक सेवा गारंटी के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल ने बताया कि प्रदेशयापी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला स्तर पर चयनित तहसीलदार सिरोंज श्रीमती अलका सिंह, लोक सेवा केन्द्र शमशाबाद एवं बासौदा के संचालक को तथा कृषि विभाग के एसएडीओ श्री ओपी राय को संभाग स्तर पर प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया जाएगा। 


राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज एसएटीआई में


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार शानू देवडिया ने बताया कि विदिशा जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में प्रातः साढे दस बजे से आयोजित किया गया है। जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ, युवा मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने एवं स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान में मदद करने तथा लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने संबंधी शपथ दिलायेंगे। इस कार्यक्रम में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश भी उप जिला निर्वाचन अधिकारी  ने दिए है।


फायनल रिहर्सल का जायजा


vidisha news
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम की फायनल रिहर्सल में आज रविवार को सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नीतू माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू, एसडीएम श्री जीएस वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री कुमार शानू देवडिया ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। फायनल रिहर्सल में सयुक्त कलेक्टर श्री रोशन राय ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन ग्राउण्ड पर आज रविवार की प्रातः नौ बजे ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली। फायनल रिहर्सल में का नेतृत्व परेड कमाण्डर श्रीमती मिलन जैन ने किया इसके अलावा टूआईसी सूबेदार श्री नरेन्द्र त्रिपाठी, प्लाटून फर्स्ट एसएएफ सशस्त्र बल 34वीं बटालियन प्लाटून कमाण्डर उप निरीक्षक श्री अमर सिंह बिजोरिया के नेतृत्व में परेड हुई। परेड में होमगार्ड विशेष सशस्त्र बल, 34वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, नगर सेना के सदस्यों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: