सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 जनवरी 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जनवरी

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे श्री विश्वास कैलाश सारंग


मंत्री चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास विभाग मप्र श्री विश्वास कैलाश  सारंग आज सीहोर आयेंगे जारी दौरा कार्यक्रमानुसार श्री विश्वास सारंग 26 जनवरी को प्रात: 07:30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 8:16 बजे सीहोर पहुंचेगे, यहां वे सीहोर पुलिस लाईन में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में  आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे। इसके उपरांत 10:00 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।


समय सीमा बैठक संपन्न


सोमवार 25 जनवरी को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने खनिज अधिकारी को निर्देशित किया कि होशंगाबाद रूट से जो भी डंपरों में पटिये लगकर आ रहे हैं उनको तत्काल रोका जावे। कोलार डेम के नीचे वाला पुल क्षतिग्रस्त है, रेत के डंपरों के लिए उसे तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाये । कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएएम हाउस द्वारा निर्देशित की गई परियोजनाओं की कॉपी कलेक्ट्रेट में जमा करवायें एवं "दिशा" बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थि‍त होना सुनिश्चत करें । जल संसाधन विभाग अधिकारी को निर्देशित किया की नल जल योजना के तहत मंजरे टोले को चिन्हित करें, किसी को भी पानी के लिए परेशानी ना आने दी जाये। कलेक्टर ने  जिला खेल अधिकारी को निर्देशित किया कि टूर्नामेंट की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जाये। समय-समय पर निरीक्षण करते रहें,  


रबि उपार्जन के संबंध में कलेक्टर ने दिये निर्देश


sehore news
रबी उपार्जन के संबंध में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें परिवहन की निविदा के संबंध में तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में भंण्डारण क्षमता की समीक्षा की गई। 15 मार्च तक केप गोडाउन, सायलो बेग, स्टील सायलो, तथा निर्माणाधीन गोदामों के संबंध में भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने चना खरीदी के लिए कवर्ड गोदाम में ही खरीदी केन्द्र बनाये जायें तथा विशेष परिस्थितियों में ही मण्डी प्रांगंण में खरीदी के निर्देश दिये। उपार्जन के दौरान डल्बू एल सी द्वारा जिले के सभी केप गोडाउन एक साथ खोले जाये जिससे निर्धारित अवधि में परिवहन एवं भण्डारण सुचारू एवं स्वव्यवस्थित रूप से कराया जा सके । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिंह, अपर कलेकटर श्रीमती गुंचा सनोबर, जिला खाद्य अधिकारी श्री शैलेष तिवारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक उपरांत खरीदी केन्द्रों के ऑपरेटरों को प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया। 


ग्यारहवें अन्तराष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र का वितरण किया गया


ग्यारहवें अन्तराष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिला पंचायत सभाकक्ष में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित कर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर को मतदाता जागरूकता के बैज लगाकर स्वागत किया गया। कलेक्टर द्वारा सभागार में उपस्थित जिले के सभी अधिकारियों एवं नवीन मतदाताओं को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री अनिल श्रीवास्तव डीपीसी ने बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण 2021 के अन्तग्रत जिले को 21467 नवीन मतदाताओं के नाम जोडने का लक्ष्य दिया गया था, जिसके परिपालन में जिले के द्वारा दिनाँक 15 जनवरी 2021 को कतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया, जिसमें 21962 नवीन मतदाताओं को जोड़ा गया है। वर्तमान में जिले में कुल 926633 मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज है।


25 जनवरी को मनाया गया सुशासन दिवस


sehore news
सोमवार 25 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह की अध्‍यक्षता में लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र बढते कदम कार्यक्रम का आयोजन लाईव टेलीकास्‍ट के माध्यम से हुआ। सीहोर में जिला पंचायत सभागार मे आष्‍टा विधायक श्री रघुनाथ मालवीय, कलेक्‍टर श्री अजय गुप्ता,मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी,अपर कलेक्‍टर एवं सभी जिला प्रमुखों की उपस्थिति मे लोक सेवा प्रबंधन विभाग सीहोर द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। सहायक लोक सेवा प्रबंधन श्रीमती ममता दुबे  द्वारा लोक सेवा गारंटी एवं लोक सेवा प्रबंधन के विगत 10 वर्षो की उपलब्धि, प्रयास एवं यात्रा पर प्रकाश डाला गया। समाधान 1 दिवस अंतर्गत उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले लोक सेवको एवं जिले मे संचालित उत्‍कृष्‍ट लोक सेवा केन्‍द्रो को प्रशिस्‍त पत्र प्रदान किये गये । इस अवसर पर श्रीमती ममता दुबे को लोक सेवा के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 एवं सी एम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट कार्य हेतु कलेक्टर द्वारा पुरस्कृत किया गया।


हाई स्कूल/ हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणामों मे वृद्धि हेतु प्राचार्यों की बैठक  


sehore news
24 जनवरी को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर में हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी प्राचायों की समीक्षा बैठक आगामी बोर्ड परीक्षा परिणामों में संचालनालय के लक्ष्य अनुसार वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.सिंह बिसेन द्वारा आयाजित की गई। जिसमें कन्या छात्रावासों में निवास करने वाली छात्राओं को उनके घर के निकटतम शाला में अध्यापन की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया गया। शालाओं में विषयवार पद रिक्त होने पर वर्ग-1 के शिक्षक नहीं मिल रहे हैं तो वर्ग-2 के शिक्षक निर्देशानुसार रखे जाने की कार्यवाही तत्काल पूर्ण करें प्राचार्यो ने शिक्षकों की अध्यापन व्यवस्था के जो प्रस्ताव दिए उनको भी अनुमोदित किया गया।  आगामी 27 जनवरी से जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के पांचों विकासखण्डों के उत्कृष्ट/ मॉडल/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में जाकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से सीधा संवाद स्थापित करें उनको मार्गदर्शन प्रदान किया जावेगा जिससे परीक्षा का भय उनके मन से दूर हो सके1 जिससे संबंधित प्रथम चरण का कार्यक्रम प्राचायों को वितरित किया गया एवं आवश्यक तैयारियों के संबंध में निर्देशित किया गया। 


हाई स्कूल/ हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणामों मे वृद्धि हेतु प्राचार्यों की बैठक  


24 जनवरी को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर में हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी प्राचायों की समीक्षा बैठक आगामी बोर्ड परीक्षा परिणामों में संचालनालय के लक्ष्य अनुसार वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.सिंह बिसेन द्वारा आयाजित की गई। जिसमें कन्या छात्रावासों में निवास करने वाली छात्राओं को उनके घर के निकटतम शाला में अध्यापन की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया गया। शालाओं में विषयवार पद रिक्त होने पर वर्ग-1 के शिक्षक नहीं मिल रहे हैं तो वर्ग-2 के शिक्षक निर्देशानुसार रखे जाने की कार्यवाही तत्काल पूर्ण करें प्राचार्यो ने शिक्षकों की अध्यापन व्यवस्था के जो प्रस्ताव दिए उनको भी अनुमोदित किया गया।  आगामी 27 जनवरी से जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के पांचों विकासखण्डों के उत्कृष्ट/ मॉडल/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में जाकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से सीधा संवाद स्थापित करें उनको मार्गदर्शन प्रदान किया जावेगा जिससे परीक्षा का भय उनके मन से दूर हो सके1 जिससे संबंधित प्रथम चरण का कार्यक्रम प्राचायों को वितरित किया गया एवं आवश्यक तैयारियों के संबंध में निर्देशित किया गया। 


02 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 32 है


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 02 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर के शारदा कॉल6ोनी न्यू बस स्टेण्ड निवासी तथा श्यामपुर के मुख्तारनगर निवासी 1-1 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोट्र पॉजिटिव प्राप्त हुई है। वर्तमान में जिले में एक्टिव/पॉजिटिव की संख्या 32 है। कुल 01 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है कुल रिकवर की संख्या 2704  है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 401 सैम्पल लिए गए है । सीहोर शहरी क्षेत्र से 07 सैम्पल लिए गए,  नसरूल्लागंज 63, आष्टा से 121, इछावर से 45, श्यामपुर से 121,  बुदनी से 44 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2784है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2704 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 32  है। आज 401 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 66670 हैं जिनमें से 62761  सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 249 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1054  सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।


अब 23 स्वास्थ्य संस्थाओं पर लगेगा कोविड का टीका


sehore news
सोमवार को शाम 5.00 बजे तक 700 के निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 402 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा चुका था जिसमें सिविल अस्पताल आष्टा 76, सीएचसी बुदनी 57, सीएचसी श्यामपुर 37, जिला चिकित्सालय सीहोर 68, सिविल अस्पताल आष्टा 45, सीएचसी इछावर 69, सीएचसी दोराहा में 50 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड का टीका लगाया गया। कोविड-19 टीकाकरण अब बुधवार से समस्त कोल्डचैन फोकल पाइंट 23 स्वास्थ्य संस्थाओं पर किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि विकासखण्ड आष्टा अंतर्गत सिविल अस्पताल आष्टा, सीएचसी जावर, पीएचसी मैना, कोठरी तथा सिद्धिकगंज को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। सोमवार को जिले की 7 संस्थाओं में कोविड 19 का टीका लगाया गया है।  विकासखण्ड बुदनी के अंतर्गत सीएचसी बुदनी, सीएचसी रेहटी, पीएचसी शाहगंज, पीएचसी बकतरा में कोविड का टीका लगाया जाएगा। विकासखण्ड इछावर अंतर्गत सीएचसी इछावर, पीएचसी रामनगर, पीएचसी अमलाहा, पीएचसी दिवडिया तथा पीएचसी वीरपुरडेम में टीका लगाया जाएगा। विकासखण्ड अंतर्गत सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज, सीएचसी लाडकुई, पीएचसी ईटावा-ईटारसी विकासखण्ड सीहोर अंतर्गत जिला चिकित्सालय सीहोर, सीएचसी श्यामपुर, सीएचसी बिल्किसगंज, पीएचसी अहमदपुर, सीएचसी दोराहा, श्यामपुर ग्रामीण बमूलिया सेक्टर का कोविड-19 टीकाकरण जिला चिकित्सालय सीहोर में होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: