सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 जनवरी 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 जनवरी

जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर विधायक ने किया 30 दिवसीय राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ


sehore news
सीहोर। सोमवार 18 जनवरी से बुधवार 17 फरवरी तक जिले में 32 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा। *विधायक सुदेश राय कलेक्टर अजय गुप्ता जिला पुलिस अधीक्षक शशिंद्र सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक समीर यादव, आर आई कविता डामोर के* द्वारा जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह शुभारंभ अवसर पर विधायक सुदेश राय ने कहा की असावधानी और यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण प्रतिदिन सड़कों पर वाहन दुर्घटनाएं हो रही है इन दुर्घटनाओं में अनेक लोग मौत के शिकार हो रहे हैं और वही अनेक जिंदगी भर के लिए अपंग हो जाते हैं। विधायक श्री राय ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात के नियमों का पालन करना  जरूरी है हेलमेट और कार में सीट बेल्ट लगाने से भी हादसों के वक्त जान बच सकती है विधायक श्री राय सीहोर जिले में जिला पुलिस के द्वारा मनाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को काफी उपयोगी बताया। विधायक श्री राय ने कहा कि नागरिकों और वाहन चालकों में पुलिस के द्वारा जागरूकता फैलाई जा रही है पुलिस का हमें सड़क पर सहयोग करना चाहिए। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुरू हुई जागरूकता रैली शहर के तहसील चौराहा अटल चौक बड़ा बाजार चौराहा बद्री महल चौराहा कोतवाली चौराहा, गाड़ी अड्डा रोड नमक चौराहा सहित अन्य प्रमुख मार्गो से होती हुई वापस जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। रैली में शामिल ट्रैफिक पुलिस के जवान पुलिसकर्मी और स्वयंसेवी संस्था के  पदाधिकारी कार्यकर्ता हाथों में यातायात नियमों सहित हेलमेट लाइसेंस गाड़ी फिटनेस रखने का संदेश देने वाली तख्तियां लिए हुए थे। इस दौरान पुलिस वाहन के द्वारा अनेक जरूरी संदेश भी वाहन चालकों और नागरिकों को दिए गए। सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सम्मिलित रहे।  


स्वच्छताग्राहियों ने मांगा निश्चित मानदेय नियमित रोजगार. कलेक्ट्रेट पहुंचकर दिया डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन

sehore news
सीहोर। ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वच्छताग्राहियों ने निश्चित मानदेय और नियमित रोजगार की मांग की है। स्वच्छताग्राहियों ने कोविड.19 जैसी घातक महामारी से बचाव के लिए भी निस्वार्थ भाव ईमानदारी से कार्य किया है। सेामवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे स्वच्छताग्राहियों ने बलवान सिंह धनघोर के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को ज्ञापन दिया है।   स्वच्छताग्राहियों ने बताया की 2 अक्टुबर 2014 राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की जयंती से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवहन पर खुले मे शोच मुक्त स्वच्छता अभियान शुरू किया गया था। स्वच्छताग्राहियों ने पंचायत स्तर पर दिन रात मेहनत कर ईमानदारी से किया और वर्तमान में कोविड.19 जैसी घातक महामारी से बचाव के लिए निस्वार्थ प्रत्येक पंचायत में जागरूकता टीम के साथ घर.घर स्वास्थय सर्वे किया। श्रमिकों को होम क्वारटिन एवं जागरूकता अभियान में पूर्ण रूप से सहभागी बने उसके बाबजूद उचित माननदेय नहीं दिया गया। स्वच्छ ग्राहियों ने निश्चित मानदेय के साथ नियमित रोजगार देने की मांग स्वच्छताग्राही कपिल सिसोदिया, धमेज़्ंद्र राजपूत ,राजेश जाला, सुनील नागर रेलिया ,नरसिंह राजपूत, मनोहर सिंह ,राहुल मालवीय ,मनोहर पचोरिया, अखिलेश मालवीय, सोहन मालवीय, नीरज मालवीय, अभिषेक मालवीय, जन्म सिंह परमार, मनोज पाटीदार, कुलदीप ठाकुर ने मांग की है।  

समय सीमा बैठक संपन्न

सोमवार 18 जनवरी को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से समस्त जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण की जानकारी ली एवं पूर्व निर्धारित नियमानुरूप व्यवस्थित संचालन के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिले में मिलावटी खादय सामग्री का विक्रय करने वालों के विरूद्ध चल रहे अभियान के संबंध में भी आवश्यक निर्देश डॉ. डेहरिया को दिये। अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में कलेक्टर श्री गुप्ता ने बुदनी के अनुविभागीय अधिकारी को बाबरी में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये । कलेकटर श्री गुप्ता ने जिले के समस्त विभाग प्रमुखों को सीएम हेल्पलाईन के साथ-साथ सीएम डेशबोर्ड पर प्राप्त शिकायतों के शीघ्र निकराण के निर्देश दिये। उन्होने खनिज विभाग के अधिकारी को रात्रि के समय आवश्यक रूप से खनिज चौकियों पर निरीक्षण करने के निर्देश भी दिये । बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे । 

सम्मान अभियान अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

sehore news
महिलाओं पर घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को समाज के केन्द्र बिन्दु पर लाने हेतु प्रदेश स्तरीय 15 दिवसीय  जन जागरूकता अभियान ‘‘सम्मान‘‘ का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया है। अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति समाज में जागरूकता सक्रिय भागीदारी हेतु अनुकूल वातावरण बनाये जाने एवं संभावित अपराधी को हतोत्साहित करना हैं ‘‘सम्मान‘‘ अभियान अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही  है। इसी क्रम में आज दिनांक 18 जनवरी को प्रशिक्षण केंद्र जिला चिकित्सालय परिसर सीहोर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती रचना बुधोलिया, जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती अनुभा सिंह,सिविल सर्जन डॉ. आनंद शर्मा एवं श्रीमती विभा मिश्रा प्राचार्य ट्रेनिंग सेंटर उपस्थित रहे। अतिथियो द्वारा महिलाओं को जागरूकता हेतु अधिनियम, आत्म -रक्षा, आत्म निर्भर बनने हेतु प्रेरित किया। 

आज 18 जनवरी को भी किया गया कोविड-19 वैक्सीनेशन, शाम 5.00 बजे तक 302 स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ टीकाकरण

sehore news
कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य आज 18 जनवरी को जिला चिकित्सालय सीहोर, सिविल अस्पताल आष्टा, सीएचसी श्यामपुर तथा सीएचसी बुदनी में किया गया । शाम 5.00 बजे तक निर्धारित लक्ष्य 400 के विरूद्ध 300 स्वास्थ्य अधिकारियों-कर्मचारियों को टीकाकृत किया गया था। शाम 5.00 बजे तक जिला चिकित्सालय सीहोर में 66, सिविल अस्पताल आष्टा में 85, सीएचसी बुदनी में 71 तथा श्यामपुर में 80 स्वास्थ्य कमियों का टीकाकरण किया जा चुका था। मंगलवार को गर्भवती माताओं तथा बच्चों का नियमित टीकाकरण होने के कारण कोविड-19 का टीकाकरण सत्र नहीं होगा कोविड टीकाकरण का अगला सत्र बुधवार 20 जनवरी को चारों संस्थाओं में आयोजित किया जाएगा। कोविड-19 टीकाकरण सत्र के सघन मॉनीटरिंग के लिए 4 जोनल अधिकारियों की जिम्मोदारी सौंपी गई है। सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा ने जिला चिकित्सालय सीहोर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टी.आर.उईके ने सीएचसी श्यामपुर, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ.जेडी कोरी एवं डीपीएम श्री धीरेन्द्र आर्य ने सीएचसी बुदनी तथा जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने सिविल अस्पताल आष्टा में आयोजित सत्रो की  सघन मॉनीटरिंग कर टीकाकरण सत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा भारत सरकार के निर्देशानुसार सत्र की सूक्ष्म मॉनीटरिंग की। जिला टीकाकरण अधिकारी तथा कोविड-19 टीकाकरण के प्रवक्ता डॉ.एम.चंदेल ने सिविल अस्पताल आष्टा में संचालित टीकाकरण सत्र का सघन निरीक्षण किया।  

जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन अब 20 जनवरी 2021 को शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज भोपाल नाका सीहोर में

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा कलेकटर/कमिश्नर वीडियो कॉन्फ्रेस में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित करने के निर्देशानुसार 20 जनवरी 2021 बुधवार को शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज भोपाल नाका सीहोर में प्रात: 10 बजे से 5 बजे जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें वर्धमान फेब्रिक्स बुदनी, ट्राइडेण्ट कम्पनी बुदनी, सेल मेन्यूफेक्चिरिंग लिमिटेड जावर, नवकिसान बायो प्लांटेक भोपाल, एच.डी.एफ.सी. लाईफ सीहोर, चेकमेट सिक्योरिटी सर्विसेज भोपाल, आदित्य इवेंट भोपाल, शिवशक्ति बायो प्लांटेक भोपाल, सेनापति सिक्योरिटी सर्विसेस सीहोर, भारतीय जीवन बीमा निगम सीहोर, एस.बी.आई. लाईफ सीहोर, अंश सेवा समिति बैतूल, आईएमसी हर्बल लुधियाना, एक्वाधन इन्दौर, एजूकेटेड टेक्नॉलोजी साफटवेयर इंस्टिटयूट सीहोर, नवभारत फर्टीलाइजर भोपाल के प्रतिनिधि द्वारा साक्षात्कार लिया जाकर मशीन ऑपरेटर, सेल्स एक्जिक्यूटिव, सिक्योजिटी गार्ड, मनमेन, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, ट्रेनी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, मार्केटिंग, फाइनेंस एडवाइज, लोखापाल, काउंसलर, टेक्निशियन, इलेक्ट्रिकल्स, टेली, सेल्स मेनेजर, एडवाइज, डेवलेपमेंट मेनेजर, इन्टीपेंडेंट बिजनेस कसंलटेंअ, हयूमन रिसोर्स, कुशल/अर्द्धकुशल  श्रमिक पदों पर भर्ती की जायेगी/ आवेदक www.mprojgar.gov.in पर अपना पंजीयन कर समस्त प्रमाण-पत्रों सहित प्रात: 10 बजे शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में आयें ।

सीहोर मण्डी में नये चने का श्री गणेश । नया चना 4631 रूपये प्रति क्विंटल बिका

कृषि उपज मण्डी समिति सीहोर के सचिव ने जानकारी दी कि 18 जनवरी को मण्डी प्रांगण सीहोर में ग्राम खेजड़िया के कृषक अरविन्द द्वारा 18 क्विंटल नया बिटकी चना 4631 रूपये प्रति क्विंटल की दर से मे. दिलीप कुमार दीपक कुमार द्वारा विक्रय किया। मण्डी प्रांगण में नया चना आने पर मण्डी स्टाफ, व्यापारी, हम्मला-तुलावटों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। प्रभारी मण्डी सचिव द्वारा कृषक अरविन्द ग्राम खेजडिया का स्वागत करते हुए उनका मण्डी प्रांगण में नया चना लाने पर आभार व्यक्ति किया।

अल्पसंख्यक मेरिट कम मिन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन 20 जनवरी तक आमंत्रित

सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि अल्पसंख्यक मेरिट कम मिन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिये 20 जनवरी 2021 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन हेतु विद्यार्थी को भारत सरकार की National Scholarship Portal ¼NSP½ URL – www.scholarships.gov.in पर जिसकी लिंक भारत सरकार की वेबसाईट www.minorityaffairs.gov.in पर भी उपलब्ध है पर आवेदन कर सकते है। केवल छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे। ऑफलाईन आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। शैक्षकिण संस्था की यह जिम्मेदारी है कि वह आवेदक का ऑनलाईन आवेदन पूर्ण रूप से निरीक्षण, परीक्षण करने के उपरान्त ही नियमानुसार पात्र विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाईन अपने सत्यापन उपरान्त अग्रिम स्तर के लिये अंतिम दिनांक 05 फरवरी 2021 तक फारवर्ड करना सुनिश्चित करेंगे।

01 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 57 है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 01 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर के स्वदेश नगर निवासी 01 व्यक्ति की,  जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई हे । जिले में एक्टिव/संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 57 है। कुल 08 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है कुल रिकवर की संख्या 2663 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 412 सैम्पल लिए गए है । सीहोर शहरी क्षेत्र से 18 सैम्पल लिए गए,  नसरूल्लागंज 72, आष्टा से 175, इछावर से 56, श्यामपुर से 89,  बुदनी से 02 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2768 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2663 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 57 है। आज 412 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 63757 हैं जिनमें से 59644  सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 383 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1087  सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।  

नगरीय निकायों के सभी खाते संचालनालय के ई-नगरपालिका पोर्टल से होंगे लिंक

नगरीय निकायों के सभी खाते ई-नगरपालिका पोर्टल से लिंक किये जाएंगे। नगरीय निकायों के अनावश्यक बैंक खातों को बंद कर लेखा नियमों के अन्तर्गत प्रावधानित खाते ही संधारित किये जाएंगे। अब नगरीय निकायों में सभी प्रकार के आय-व्यय ई-नगरपालिका के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही किये जाएंगे। कैशबुक, बैलेंस शीट तथा लेखांकन संबंधी सभी कार्य ई-नगरपालिका पोर्टल से ही करने के निर्देश दिए गए हैं। नगरीय निकायों में एक ही कैशबुक संधारित की जाये तथा प्रत्येक योजना के लिए अलग-अलग लेजर संधारित करें।  ऐसी योजनाएँ जो अब नगरीय निकायों द्वारा संचालित नहीं की जा रही हैं, उनकी शेष राशि संबंधित विभाग अथवा संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास को वापस करने भी कहा गया है।

कृषक मित्र के लिए 20 जनवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन आत्मा अंतर्गत नये सिरे से "कृषक मित्र के चयन हेतु जारी नवीन दिशा निर्देशानुसार दो आबाद ग्राम के मध्य एक कृषक का चयन किया जायेगा। जो अपने कार्यक्षेत्र में कृषक एवं प्रसार तंत्र के बीच जीवन्त सबंध स्थापित करेगें तथा कृषि के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों एवं कृषकों के मध्य कड़ी का कार्य करेंगे तथा अधिक से अधिक कृषकों को तकनीकी संपन्न बनाएँगे। आत्मा परियोजना संचालक श्री सी आर गौर ने बताया कि कृषक मित्र हेतु आवेदक को हाईस्कूल उत्तीर्ण होना चाहिए और उसकी आयु 40 वर्ष से अधिक होना चाहिए, उसे निर्धारित दो आबाद ग्राम में से एक ग्राम का निवासी होना चाहिए और उसके स्वयं के नाम से भूमि पर कृषि कार्य करता हो। उपरोक्त निर्धारित अर्हता रखने वाले इच्छुक कृषक निर्धारित प्रारूप में आवेदन मय प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज, दिनांक 20 जनवरी 2021 को होने वाली विशेष ग्राम सभा में आवेदन कर सकते है। "कृषक मित्र के चयन हेतु अधिक जानकारी के लिये संबंधित विकासखण्ड के विकासखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों का पंजीयन कराना जरूरी

वाहन मालिकों द्वारा अधिकांश टैक्टर-ट्रॉली, डंफर और ट्रक से खनिजों का परिवहन होता है। इन वाहनों का ई-खनिज पोर्टल पर पंजीयन नहीं होने से ई-टीपी जनरेट नहीं होती है। ई-टीपी जनरेट नहीं होने से शासन को प्राप्त होने वाले राजस्व का भी नुकसान हो रहा हैं। खनिजों का परिवहन किए जाने वाले वाहनों में ई-टीपी नहीं होने से अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा वाहनों के अवैध उत्खनन/परिवहन के प्रकरण दर्ज किए जाकर अत्याधिक जुर्माने के रूप में राशि वसूल की जाती है।  खनिज अधिकारी ने बताया कि खनिज साधन विभाग द्वारा विभागीय वेबसाईट https://ekhanij.mp.gov.in पर खनिजों के परिवहन किए जाने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। वाहनों के वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात वैघ ठेकेदार से ई-टीपी प्राप्त करने के पश्चात् खनिजों का परिवहन किया जा सकता है। विभागीय वेबसाईट पर बिना रजिस्ट्रेशन के खनिजों का परिवहन करना अवैध परिवहन की श्रेणी में आता है। इसलिए समस्त वाहन मालिक वेबसाईट पर जाकर परिवहन करने वाले वाहनों का पंजीयन कराएं।

कोई टिप्पणी नहीं: