पटना. पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-22 बी में श्याम दास उदासीन मठ.दीघा थानान्तर्गत कुर्जी पुल के परिसर में शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है.बैजनाथ मेहता ने कहा कि कल 22 जनवरी को शंकर -पार्वती की प्रतिमा को स्थापित की जाएगी. शिव मंदिर का जीर्णोद्धार के सिलसिले में दो आम का पेड़ बाधक बन गया.स्थानीय गोप किस्म के लोग फलधारी वृक्ष को काटने के विरूद्ध थे.मान-मनौव्वल का दौर चलने के बाद वृक्ष कटा.इसके बाद भक्तों के सहयोग से जीर्णोद्धार कार्य हो गया.कोई नकदी दिया, तो कोई छड़,बालू,सीमेंट,मार्बल आदि दिये. आज 151 कलशों की यात्रा शुरू हुई.जो बांसघाट-दानापुर मुख्य मार्ग पर यात्रा करके श्याम दास उदासीन मठ.दीघा थानान्तर्गत कुर्जी पुल के परिसर में आ गयी.प्रथम तल पर राधा - कृष्ण की प्रतिमा है.उसे भक्ति भाव से उठाकर द्वितीय तल पर पदस्थापित करनी है.उसी तरह शंकर -पार्वती की नयी प्रतिमा को पदस्थापित की जाएगी.
शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

बिहार : शिव मंदिर का जीर्णोद्धार आज
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें