बिहार : हिम्मत है तो राजद विधायकों को तोड़कर दिखाए : शिवानंद तिवारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 जनवरी 2021

बिहार : हिम्मत है तो राजद विधायकों को तोड़कर दिखाए : शिवानंद तिवारी

shivanand-challenge-breack-rjd-mla
पटना : बिहार की राजनीति में ठंड के मौसम में भी गर्माहट आ गई है। जहां एक ओर भाजपा नेता भूपेंद्र यादव द्वारा राजद को चेतावनी दी जा रही है कि उनके विधायक उनका साथ छोड़ दूसरे दल का दामन थाम रहे हैं अगर ताकत है तो उन्हें रोक ले, तो वहीं राजद के बड़े नेता शिवानंद तिवारी ने मोर्चा संभालते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो बीजेपी आरजेडी के विधायकों को तोड़कर दिखाएं। दरसअल जानकारी हो कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था इस शिविर के समापन के दौरान भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने कहा था कि वर्तमान में खरमास चल रहा है इसलिए राजद को लेकर कुछ नहीं बोल रहे थे लेकिन अब सक्रांति आने वाली है अगर अपने दल के नेताओं को किसी दूसरे दल में जाने से बचा सकते हैं तो बचा ले वरना हम देख लेंगे। इसके बाद बिहार की राजनीति में गर्माहट आ गई । वहीं इसका पलटवार करते हुए राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि भाजपा को पहले अपना घर देखना चाहिए क्योंकि एनडीए में बिखराव साफ तौर पर दिख रहा है। उन्होनें कहा कि एनडीए में कलह चल रहा है यह जगजाहिर है और एनडीए गठबंधन कब तक चलेगा यह भूपेंद्र यादव भी नहीं मालूम है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव जी ने जो भारी भरकम बात कही है कि खरमास के बाद राजद में बहुत बड़ी टूट होने वाली है। अगर सचमुच में उनके बात में दम है तो राजद को तोड़ कर दिखाएं। हम भी उनके साथ राज्य सभा में साथ रहे हैं। वह गंभीर व्यक्ति है और इसलिए मैं उनका इज़्ज़त करता हूँ। शिवानंद तिवारी ने कहा कि भूपेंद्र यादव के लिए बेहतर यह होगा कि अपनी गठबंधन को लेकर चिंता करें क्योंकि उनके गठबंधन में बहुत गड़बड़ चल रहा है। इसका साफ प्रमाण नीतीश कुमार के बयान में मिलता है।

कोई टिप्पणी नहीं: