बिहार : शिक्षक बहाली मुद्दे पर सीएम की चुप्पी शर्मनाक : राजद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 जनवरी 2021

बिहार : शिक्षक बहाली मुद्दे पर सीएम की चुप्पी शर्मनाक : राजद

teachers-appointment-nitish-scilent
पटना : राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने शिक्षक बहाली मुद्दे पर मुख्यमंत्री की चुप्पी को लेकर जम कर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है की वर्तमान सरकार चुनाव पूर्व 19 लाख रोज़गार का वादा किया था। भाजपा नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तो यहां तक कहा था कि आने वाले एक वर्ष में तीन लाख नए शिक्षकों की बहाली होगी। राजद नेता ने कहा कि सुशील मोदी ने यह भी कहा था कि एनडीए सरकार द्वारा साढे तीन लाख शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। लेकिन, वास्तविकता ये है कि तीन लाख नए शिक्षकों की बहाली तो दूर की गोटी है, यहां तकरीबन दो वर्षों में पुरानी भर्ती भी पूरी नहीं हो पाई है। जिसके सम्बन्ध में मोदी जी द्वारा नियुक्ति किये जाने का दावा किया गया था। हाई कोर्ट ने बिहार सरकार को बहुत पहले ही ये आदेश दिया था कि अतिशीघ्र शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दी जाए। लेकिन, सरकार पर कोर्ट की बातों का भी कोई असर नहीं पड़ रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अविलंब काउंसलिंग का डेट जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया फरवरी मध्य तक हर हाल में पूरी करनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: