पटना : बिहार कि राजनीति में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। पिछले दिनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा राजद नेता तेजस्वी यादव पर लगाए गए आरोप पर पलटवार करते हुए उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने जीतन राम मांझी को अपने बुढ़ापे का ख्याल रखने तक की हिदायत दे दी है। राजद नेता और हसनपुर से विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजप्रताप यादव ने हम नेता जीतन राम मांझी को हिदायत देते हुए कहा कि मांझी जी अपने बुढ़ापे का ख्याल रखें आप बंद कमरे में क्या क्या करते हैं मुझे सब मालूम है। बहुत जल्द इसका पोल खोल दूंगा। उन्होनें कहा कि जीतन राम मांझी का बेटा महिला पुलिस के साथ पकड़ा गया, लेकिन उन्हें यह दिखाई नहीं पड़ता लेकीन कोई और अगर बाहर गया हो तो उन्हें लगता है कि वह हनीमून मानने बाहर गया है । दरअसल जानकारी हो कि कुछ दिन पहले जीतन राम मांझी ने तेजप्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी यादव कांग्रेस नेता राहुल गांधी और चिराग पासवान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि यह लोग चुनाव लड़ने के बाद हनीमून मनाने के लिए बाहर चले जाते हैं। जिसके तेजप्रताप यादव ने उनके इस बयान का पलटवार अपने चिर परिचित अंदाज में किया है।
शुक्रवार, 8 जनवरी 2021
तेजप्रताप ने दी मांझी को बुढ़ापे का ख्याल रखने की नसीहत
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें