विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 जनवरी 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जनवरी

चार हजार 966 कृषकों की बीमा राशि भरपाई संबंधित बैंकों को करनी होगी


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2019 में किसानो के द्वारा संबंधित बैंको में बीमा की राशि जमा कराई गई है किन्तु 28 बैंको की शाखाओ के द्वारा बीमित राशि कंपनी को नही भेजी गई है इस कारण से जिले के चार हजार 966 कृषकों की बीमा प्रीमियम काटने के उपरांत डाटा राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर समयावधि में अपलोड नही किया गया है कि जानकारी देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चौकसे ने बताया कि पोर्टल पर डाटा समयावधि में अपलोड नही होने के कारण बीमा कंपनी द्वारा कृषकों को फसल बीमा दावा राशि का भुगतान नही किया गया है साथ ही बीमा कंपनी द्वारा कृषको का फसल बीमा स्वीकार नही किया गया है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चौकसे ने बताया कि संबंधित बैकर्सो को प्रधानमंत्री फसल बीमा  योजना की संशोधित गाइड लाइन कंडिका 17, 24 एवं 35 में निहित निर्देशो के अनुसार बैंको द्वारा कृषको को फसल बीमा दावा राशि के नुकसान का भार उठाया जाना होगा। ततसंबंध में संबंधित बैंकर्सो को निर्देशित किया गया कि वे उपलब्ध कराई गई सूची अनुसार जिन कृषको की पोर्टल पर इंन्ट्री नही की गई है उन चार हजार 966 कृषकों को नियमानुसार, पात्रतानुसार फसल बीमा दावा राशि का भुगतान सात दिवस के अन्दर में किया जाना सुनिश्चित करें। बैंको द्वारा कृषकों को उक्त क्रम में फसल बीमा दावा राशि का भुगतान करते हुए कृषको की राशि सहित सूची तथा पालन प्रतिवेदन लीड बैंक मैनेजर को तीस जनवरी तक भेजना सुनिश्चित करें ताकि दो फरवरी को कलेक्टर द्वारा आयोजित बैठक में वितरण की जानकारी से अवगत कराया जा सकें। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चौकसे ने लीड बैंक आफीसर के द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची तदानुसार समयावधि में पोर्टल पर अपलोड नही की गई है। ऐसी बैंकवार किसानो की संख्या इस प्रकार से है। इलाहबाद बैंक की विदिशा शाखा के 397, पठारी शाखा के 67, पीएनबी बैंक की विदिशा शाखा के 72, जैन कॉलेज शाखा के 420, उहर के 119, कस्बाबागरोद शाखा के 814, गंजबासौछा शाखा के 344, पीएनबी (ओबीसी विदिशा) 104 शामिल है। इसके अलावा बैंक आफ इंडिया की विदिशा शाखा के 68, बासौदा शाखा में 161, सेन्ट्रल बैंक जीवाजीपुर के 55 तथा एसबीआई शमशाबाद के दस, एसबीआई गुलाबगंज के 542, यूबीआई सीहोरा के 1060, यूबीआई विदिशा के 194, यूबीआई सिरोंज के 101, एमपीजीबी बासौदा के 265, एमपीजीबी गुलाबगंज के 49, एमपीजीबी गुरोद के 11, एमपीजीबी हथौडा का एक, एमपीजीबी लटेरी के 45, एमपीजीबी लायरा के आठ, एमपीजीबी शमशाबाद के 44, एमपीजीबी सीहोरा के आठ तथा एमपीजीबी विदिशा के पांच किसानो के बीमा फार्म डाटा राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर समयावधि में अपलोड नही किए गए है।  


नगद इनाम की घोषणा


पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने थाना सिविल लाइन विदिशा में दर्ज अपराध प्रकरण का फरार अज्ञात आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए दस हजार रूपए नगद इनाम देने की घोषणा की है।  जारी उद्घोषणा अनुसार थाना सिविल लाइन में दर्ज अपराध प्रकरण क्रमांक 659/19 का फरार अज्ञात आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए दस हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।


कांग्रेस सेवादल द्वारा गांधी चैक पर हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम


विदिशाः- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर कांग्रेस सेवादल के द्वारा गांधीचैंक नीमताल विदिशा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन निम्नानुसार रहा।  2़6 जनवरी 2021 दिन मंगलवार को हम और आप मिलकर गणतंत्र दिवस मनाऐगे। राष्ट्रपिता महात्मागांधी जी की प्रतिमा पर समस्त कांग्रेस परिवार द्वारा माल्यार्पण किया। सम्मानीय श्री कमल सिलाकारी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया। समस्त कांग्रेसियों द्वारा राष्ट्रगान किया गया। प्रातः 8.35 पर विधायक श्री शशांक भार्गव जी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी द्वारा भेजे संदेश का बाचन किया गया। सेवादल मुख्य संगठक श्री गोविन्द भार्गव ने सभी कांगे्रस कार्यकर्ता  एवं मोर्चा संगठनों के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रणधीर सिंह, लक्ष्मण सिंह रघुवंशी रतन सिंह यादव देवेन्द्र राठौर, रूपेश गर्ग, महेन्द्र यादव, अनन्द प्रताप सिंह, जितेन्द्र तिवारी, प्रियंका किरार, जवाहर कुशवाह, करतर सिंह, सिंह हरवंश सिंह, बृजेन्द्र वर्मा, दीवानसिंह किरार, वीरेन्द्र पीतलिया, अजय कटारे, अवदेश दुबे, लक्ष्मण सिंह कुशवाह, शिवराज पिपरोदिया, संजीव प्रजापति, मनोज कुशवाह, जावेद शालीमार, राजेश दुबे, डाॅ. नीरज निगम, डाॅ, निसिथ मिश्रा, अशरफ खान, हाजी मजीद भाई, पर्वतसिंह गौड, आशीष महेश्वरी, डालचंद अहिरवार, राजकुमार डिडोत, दीपक दुबे, प्रदीप बेद, बंटी सक्सेना आदि उपस्थित रहे। दिनांक 28 जनवरी 2021 को सेवादल द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय लाला लाजपतराय जी की जन्म जयंती को वीरता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। स्थान शहीद ज्योति स्तंभ पंडित रविशंकर शुक्ल चैराहा समय प्रातः 11.30 पर सेवादल जिला अध्यक्ष गोविन्द भार्गव ने सभी कांग्रेस बंधुओं से एवं गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।  


विधायक भार्गव द्वारा ठर्र हाई सैकेण्ड्री स्कूल में स्मार्ट क्लास का किया शुभारंभ


vidisha news
विदिशाः- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम ठर्र पहुॅच कर विधायक निधी से स्वीकृत स्मार्ट क्लास सिस्टम का शुभारंभ किया उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विदिशा के छात्र छात्राओं को रूचिकर शिक्षा व्यवस्था हेतु 10 हायर सैकेण्ड्री स्कूलों में विधायक निधी से स्मार्ट क्लास सिस्टम हेतु राशि स्वीकृत की गई है, विधायक भार्गव ने छात्र-छात्राओं को विदिशा का नाम शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में ही नहीं वरन् देश में विदिशा का नाम रोशन करने का आव्हान करते हुए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अग्रिणी रहने का मार्गदर्शी उद्बोधन देते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।  इस अवसर पर आजादी की रचित किताबों का भी वितरण विधायक जी के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप उपस्थित होने वालों में नारायणप्रसाद शर्मा, देवेन्द्र वैष्णव, विधायक प्रतिनिधि अजय कटारे, दीवान किरार, डाॅ. राजेन्द्रसिंह दांगी, मनोज जैन, बसंत पीतलिया, जितेन्द्र राजपूत, चंद्रभानसिंह राजपूत, प्राचार्य विनोद चैधरी सहित क्षेत्र के अनेकों स्थानीय नागरिक एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।   

कोई टिप्पणी नहीं: