सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 जनवरी 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जनवरी

सेवादल कांग्रेस के कार्यक्रम में किसानों ने फहराया देश का तिरंगा


sehore news
सीहोर। नरेंद्र खंगराले अध्यक्ष जिला सेवादल कांग्रेस व देश बचाओं संविधान बचाओं के अध्यक्ष के द्वारा डॉ अम्बेडकर पार्क में गणतंत्र दिवस पर्व पर झंडा वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ बलबीर तोमर थे। कार्यक्रम की अध्यक्ष ता मध्य  प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश राय के द्वारा की गई। विशेष अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ अनीस खान व जिला  कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पूर्व पार्षद दर्शन वर्मा थे। सप्रथम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला  कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एवोकेट सुरेश गुप्ता नईम नबाव,  पवन राठौर राजीव गुजराती ने डॉ अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष   कैंडिल जलाकर पुष्प मालाएं चड़ाई। तत्पश्चात धमेंद्र ठाकुर राजेंद्र ठाकुर मोहम्मद शमीम राजाराम बड़े भाई प्रतीम दयाल चौरसिया, सीताराम भारती, भूरा यादव, देवेंद्र ठाकुर, मुकेश ठाकुर, मृदुल तोमर जगदीश निकोदिया,  एडवोकेट शरद जोशी ने झंडा वंदल कार्यक्रम में आमंत्रित किसानों का पुष्प मालाएं  पहनाकर स्वागत किया। किसानों को हाथों से  झंडा वंदन कराकर राष्ट्रीय  गान कराया। देश के शहीदों को नमन करते हुए कार्यक्रम के आयोजक नरेन्द्र खंगराले व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  वंदेमातरम से ध्वज  को सलामी दी,मुख्य अतिथि डॉ बलबीर तोमर ने कहा की देश की सेवी और रक्षा करना  कांग्रेस का मूल उददेश्य है। कांग्रेस दुखी गरीब किसान व नाजावों के हित की संरक्षक है। अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी राकेश राय  ने संबोधन में केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल तेल गैस तथा राशन सामग्री जैसे दालों के बढ़ाए  गए दामों की निंदा की उन्होने कहा की नरेंद्र मोदी के द्वारा किसानों  विरोध में  लाए गए  काले कानून को  समाप्त कराने सेवादल कांग्रेस हर मोर्चे पर किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़ी है। विशेष अतिति डॉ अनीस   खान दर्शन सिंह वर्मा, पवन राठौर ने बताया की देशरर का राष्ट्रध्वज हमारी शान है। इसे बरकरार रखने के लिए संकट की घड़ी में पूरा देश सैनिकों के साथ खड़ा है। कार्यक्रम का  संचालन निशांत उर्फ पिक्की वर्मा सेवादल कांग्रेस के  ब्लाक अध्यक्ष मांगीलाल टिमरई ने किया आभार सेवादल कांग्रेस  अध्यक्ष  कमल सूर्यवंशी के द्वारा  किया  गया। इस  अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद गण आरती नरेंद ्रखंगराले, विवेक राठौर, रममेश राठौर, रामूु चौधरी, मोहम्मद अशफाक इरफन बेल्डर, सुनील दुबे महफूज  कुरैशी बंटी,  अनीस  कुरैशी पंकज शर्मा एडवोकेट श्रवण वास्तवार, केके गुप्ता, भगत सिंह तोमर, लोकेंद्र वर्मा,  मटरूटेलर,  लतीफउरर्रमन कमलेश यादव, केके गुप्ता, मुन्नलाल मालवीय, शोभाराम अहिरवार श्यामलाल महोबिया पन्नालाल खंगराले, मुन्नालाल निरंजन कपिल उपाध्यक्ष विजय उपाध्याय,धनश्याम जाटव, बदरीदसबंत गुमान सिंह जाटव लखन सिंह सोलिया,सरपंच गण वंशीलाल बकोदिया खारपा नदंकिशोर मालवीय मोगराराम, विक्रम सिंह मेवाड़ा, देवकरण सूर्यवंशी रमेश प्रजापति, बालमुकुद ठेकेदार, छतरसिंह ठाकुर, विश्राम  सिंह धनवारे, असाफ पठान, हैदरमीर, कमल सिंह ठाकुर भागीरथ  रघुवंशी हरिओम रघुवंशी महिला  कांग्रेस  अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, ममता त्रिपाठी मीरा रेकवार नीतू सिंह, मीरा टिमरई,आशा गुप्ता, ममता शर्मा, मना वर्मा, इत्यादी कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में उपास्थित रहे।

सोनकर खटीक धर्मशाला निर्माण स्थल पर भाजपा अनुसुचित, जाति प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष डॉ कैलाश जाटव ने किया ध्वजारोहण


sehore news
सीहोर। सोनकर खटीक धर्मशाला निर्माण स्थल पर गणत्रंता दिवस मनाया गया। भाजपा अनुसुचित जाति प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष डॉ कैलाश जाटव ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया। भाजपा अनुसुचित मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राष्ट्रीय अनुसुचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली के प्रदेशा उपाध्यक्ष हरीश कौशल,सोनकर खटीक निर्माण समिति के अध्यक्ष रामदुलारे सोनकर,समिति उपाध्यक्ष गंगाराम खटीक, गणेश खटीक,भाजपा सीहेार मंडल उपाध्यक्ष सन्नी सरदार, भाजपा महिला मोर्चा सोशल मीडिया जिला प्रभारी सुनिता राठौर के द्वारा भाजपा अनुसुचित जाति प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष डॉ श्री जाटव का पुष्प मालाओं से स्वागत कर भगवान श्रीगणेश का चित्र स्मृति चिंह के रूप में भेंट किया। कार्यक्रम में समाजसेवी दीपक खटीक, सेवा यादव, श्रवण बालमिकी,मुकेश मालवीय,शमां पठान, संतोषी मालवीय,मानकचंद खटीक, गणेश खटीक, सतीष खटीक, शेखर खटीक,धमेंद्र खटीक, ताराचंद खटीक, राहुल खटीक, मोनू खटीक, सोनू खटीक, सीताराम खटीक भोला खटीक,नरेंद्र खटीक, जितेंद खटीक, मुकेश खटीक, मनोज खटीक, सूनील खटीक, रामू खटीक, जॉनी खटीक कल्लू विमल मुकेश खटीक छोटू खटीक अन्नी खटीक,देवा खटीक जीवन खटीक आदि समाजजन सम्मिलित रहे।

तिरंगे के सम्मान में यात्रा में उठे हजारों हाथ                    

sehore news
सीहोर/देश के अबे गणतंत्र दिवस पर आज नगर में युवाओं में काफी जोश देखने को मिला। भव्य तिरंगा यात्रा समिति के तत्वाधान में आज एनिमल बिहार मैदान से तिरंगा यात्रा प्रारंभ हुई यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं का हुजूम उपस्थित हुआ उपस्थित युवा वंदे मातरम भारत माता के जयघोष के गगनभेदी नारे लगा रहे थे और डीजे और ढोल की थाप पर जमकर तिरंगा झंडा लिए नृत्य कर रहे थे। राहुल खरे ने बताया कि यात्रा में भारत माता की झांकी सहित एनसीसी के छात्र सम्मान के साथ तिरंगा लिए चल रहे थे । यात्रा बालविहार मैदान से होती हुई मुख्य मार्गो से कोतवाली चौराहा पहुंची जय भारत माता की भव्य आरती की गई। कार्यक्रम के आयोजक गण राहुल खरे, सुमित डाबी, हरिओम सिसोदिया, यश अग्रवाल अभिलाष शर्मा, मनीष राजपूत, राज खरे ने प्रयासों से आज नगर में भव्य तिरंगा यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। भव्य तिरंगा यात्रा समिति ने सभी उपस्थित नागरिकों का आभार माना है यात्रा में प्रमुख रूप सन्नी महाजन, राजीव गुजराती, राजकुमार यादव, शशांक सक्सेना, सुदीप प्रजापति, देवेंद्र राठौर, आशु मून, आशीष विश्वकर्मा, गोविंद पहलवान, दीपक सिसोदिया, सुधीर सोनी, शैलेंद्र प्रजापति, देवेंद्र ठाकुर,पीयूष मालवीय मुस्तफा अंजुम,मनीष कटारिया,प्रताप मेवाड़ा, प्रणय शर्मा, आदित्य उपाध्याय, राकेश शर्मा रिंकू शर्मा ,संजय शर्मा,जीतू पहलवान, आनंद पाठक,अतुल घेघट,शुभम मैना, चंद्रशेखर डागर, गब्बर यादव,सुनील राय, पर्वत मेवाड़ा, रितेश चंदेल,सोनू विश्वकर्मा, रवि यादव, हेमंत सरकार, बलराज परमार, आदि युवा उपेस्थित थे।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति("दिशा") की बैठक आज

कलेक्ट्रेट में गुरूवार 28 जनवरी को दोपहर 01:00 बजे श्री रमाकांत भार्गव सांसद एवं अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति("दिशा") की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। बैठक में प्रधानमंत्री आवाय योजना (ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सर्वशिक्षा अभियान, सडक निर्माण कार्य जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, एम.पी.आर.डी.सी. योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग (एन.एच.), लोक निर्माण विभाग, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मिड-डे मील स्कीम से संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित होंगे।   

अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाया जा रहा है विशेष अभियान

म .प्र. आबकारी आयुक्‍त के अवैध मदिरा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश के अनुक्रम में तथा अन्‍य स्‍थानों में अवैध मदिरा से हुई जनहानियों को देखते हुए कलेक्‍टर श्री अजय गुप्‍ता निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती किर्ति दुबे के निर्देशन में जिला सीहोर के विभिन्न स्थानों में 18 जनवरी से 24 जनवरी 21 तक अवैध मदिरा के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभन्‍न धाराओं के  अंतर्गत 12 प्रकरण कायम कर 06 व्‍यक्तियों को गिरफतार किया गया/ इस प्रकरणें में 06 बल्‍क लीटर देशी मदिरा, 17 ली. हाथ भट्टी कच्‍ची मदिरा तथा 0.70 ब.ली.विदेशी मदिरा 2765 किग्रा महुआ लहान को जप्‍त किया गया इस कार्यवाही के अतिरिक्त जिला सीहोर के कई संदिग्ध स्थलों एवं ढाबों की तलाशी ली गई एवं क्षेत्र के कोटवारों के साथ मिलकर ग्रामीणों को अवैध स्त्रोतों से प्राप्त मदिरा के सेवन करने से होने वाले दुष्परिणामों से भी अवगत करवाया। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अमिताभ जैन, आबकारी उपनिरीक्षक श्री प्रहलाद सिंह मीना व सुश्री शारदा करोलिया, मुख्‍य आबकारी आरक्षक तथा आबकारी आरक्षक का सराहनीय योगदान रहा।

मॉय एम.पी. रोजगार पोर्टल पर पंजियन के समय रखना होगा कुछ बातों का ध्यान

वर्तमान में प्रोफेशलन एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें रोजगार की अनिवार्यता के कारण रोजगार पंजीयन कराने वाले आवेदकों की संख्या में बहुत अकिध वृद्धि हुई है इसके कारण मॉय एम.पी.रोजगार पोर्टल के सर्वर में एक समय एक साथ 75 हजार से अधिक आवेदक फॉर्म भर रहे हैं। इस कारण वैबसाईट बहुत अधिक धीमी हो जाती है एवं पंजियन करने में असमर्थ हो जाती है। सर्वर पर गति बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्य किये जा रहे हैं। पोर्टल पर प्रतिदिन पंजियन का कार्य निरंतर जारी है इससे आगामी दिनों में सर्वर पर लोड कम होने की संभावना है। साथ ही पुलिस आरक्षक भर्ती की तिथि भी आगे बढ़ाने की कार्यवाही चल रही है इसकी सूचना प्रोफेशलन एग्जामिनेशन बोर्ड की अधिकृत वेबसाईट से प्राप्त की जा सकेगी। आवेदकों को किसी प्रकार से क्षति नहीं होगी। सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण भी इसी प्रकार किये जायेंगे। आवदको को पंजीयन करवाते समय कुछ बिन्दुओं का ध्यान रखना होगा आवेदक पंजीयन करते समय अगर मोबाईल का उपयोग कर रहे हैं तो कठिनाई होने पर कोशिश करें की सिस्टम या लेपटॉप का उपयोग करें। अपने ब्राउजर की हिस्ट्री एवं केश क्लियर कर लें। पंजीयन करते समय नेट स्पीड तेज होना चाहिए। अगर लॉगिन हैं और आप कोई कार्य नहीं करते हैं तो आप 2 मिनट में लॉगआउट हो जायेंगे।

कलेक्टर के निर्देश पर रेक्टीफाइड स्प्रिट के लायसेंस वाले संस्थानों का निरीक्षण

मुरैना तथा उज्जैन जिले में स्प्रिटयुक्त अवैध मदिरा के सेवन से हुई जनहानियों को दृष्टिगत रखते हुए आवकारी आयुक्त म.प्र. तथा कलेक्टर द्वारा रेक्टीफाइड स्प्रिट के लायसेंस वाले संस्थानों के निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये गये थे इसी कारण से 27 जनवरी को जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति दुबे के द्वारा सीहोर जिले के एकमात्र आर.एस.-2ए लायसेंसधारी स्कूल ऑफ होम्योपैथी श्री सत्य सांई प्रौद्यागिकी एवं चिकित्सा विश्वविद्यालय सीहोर के स्प्रिट भण्डारगृह पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी व आबकारी उपनिरीक्षक के साथ स्प्रिट भण्डारगृह व अभिलेखों को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में रेक्टीफाइड स्प्रिट के नियमपूर्वक भण्डारण, अभिलेखों के उचित संधारण तथा स्प्रिट का दुरूपयोग न होना सुनिश्चित करने के लिए संस्थान को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

03 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 30 है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 03 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर के इंग्लिशपुरा,रेहटी एवं नसरूल्लागंज के नारायाणपुरा से 1-1, व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोट्र पॉजिटिव प्राप्त हुई है। वर्तमान में जिले में एक्टिव/पॉजिटिव की संख्या 30 है। कुल 01 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है कुल रिकवर की संख्या 2711  है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 264 सैम्पल लिए गए है । सीहोर शहरी क्षेत्र से 13 सैम्पल लिए गए,  नसरूल्लागंज 95, आष्टा से 83, इछावर से 20, श्यामपुर से 50,  बुदनी से 03सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2789 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2711 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 30  है। आज 264 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 67230 हैं जिनमें से 63440  सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 356 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 930  सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है। 

संत पागल बाबा की लक्जरी कार रामभक्त ने 5 लाख 11 हजार में खरीदी, विश्व हिन्दू परिषद श्रीराम मंदिर निर्माण समिति को भेजेगा प्राप्त समर्पण राशि
  
sehore news
सीहोर।पूज्य गुरुदेव अवधूत श्री 1008 पागल बाबा की टाटा स्ट्रोम सफारी वाहन बुधवार को रामभक्त जनता कॉलोनी मंडी निवासी रोहित राठौर पुत्र शादीलाल राठौर ने 5 लाख 11 हजार में नीलामी प्रकिया के तहत खरीद ली है। शुभावसर पर रोहित राठौर ने कहा की बाबा की गाड़ी खरीदना तो बहाना है रामकाज में सहयोग करना लक्ष्य है। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा प्राप्त समर्पण राशि को श्रीराम मंदिर निर्माण समिति को भेज दिया गया है। पूज्य गुरुदेव अवधूत श्री 1008 पागल बाबा ने श्रीराम जन्मभूमी तीर्थं क्षेत्र न्यास द्वारा अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर निर्मांण के लिए निधि के रूप में अपनी टाटा स्ट्रोम सफारी वाहन कृमांक 04 0648 माडल 2013 को विगत दिवस श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि सर्मपण कार्यालय पहुंचकर दान कर दिया था। संत श्री ने वाहन को नीलाम करने का आदेश शिष्यों को दिया था। गुरू आदेश अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि सर्मपण कार्यालय सैकडाखेड़ी रोड पर वाहन विकृय किया गया। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण महा अभियान जिले में राष्ट्र स्वयं सेवक संघ,विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा चलाया जा रहा है। इस शुभावसर पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाह , जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा , जिला संयोजक विवेक राठौर , कमलेश कूकदा , जितेंद्र नारोलिया , सुरेश दांगी , अनु चौहान ,आलेख राज राठौर , सीहोर ग्रामीण अध्यक्ष महेश मेवाड़ा नगर मंत्री यगेश सेव , नगर संयोजक आशीष कुशवाह , नगर सह संयोजक परमवीर जाट , रामसिंह धनगर , शुभम मालवीय , अंकित राय , नितेश धाढ़ी आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं: