हमीरपुर (उप्र), 20 जनवरी, हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र में कथित रूप से पति से विवाद से क्षुब्ध एक महिला ने बुधवार दोपहर अपने चार साल के बेटे को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया। पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी और नाजुक हालत में उसके बेटे का इलाज चल रहा है। ललपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दुर्गविजय सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर सहुरापुर गांव में महिला सोनी (30) ने अपने चार साल के बेटे शनि को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया। सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी (सोनी की) मौत हो गयी और उसके बेटे शनि का गंभीर हालत में अभी इलाज चल रहा है। उन्होंने मृत महिला के पिता मर्री निषाद के हवाले से बताया कि सात माह पूर्व पति से विवाद की वजह से सोनी का ससुर उसे मायके छोड़ गया था, तब से वह यहीं रह रही थी। पुलिस के अनुसार छह माह पूर्व उसने मायके में ही बेटी को जन्म दिया था, तब भी ससुराल पक्ष से कोई नहीं आया। संभवतः इसी से नाराज होकर महिला ने आत्मघाती कदम उठाया है। एसएचओ ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
बुधवार, 20 जनवरी 2021

माँ ने बेटे को जहर खिलाकर खुद भी खाया, मां की मौत
Tags
# अपराध
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
अपराध,
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें