सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 फ़रवरी

माधव महाकाल जनकल्याण ट्रेस्ट ने श्रीराम मंदिर, निर्माण के लिए विहिप को भेंट की समर्पण की राशि


sehore news
सीहेार। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए रविवार को श्रीमाधव महाकाल जनकल्याण ट्रेस्ट के अध्यक्ष पंडित मोहितराम पाठक ने आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान विश्वहिन्दू परिषद बजरंगदल जिलाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नीरज खत्री की विशेष उपस्थित में कार्यकर्ताओं को 21 हजार एक सौ 21 रूपयें की राशि का चैक प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान भगवान राम दरबार की विधिवत पूजा अर्चना की गई। श्रीप्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम मेंं   श्रीमाधव महाकाल जनकल्याण ट्रेस्ट के हद्रयांशी पाठक, राजेश शर्मा,  संजय  सोनी, रमेश  सिंह,  सतीष पाठक, श्रीमति  सुशीला पाठक श्रीमति मोनिका पाठक,अजीत शुक्ला, जगदीश  कुशवाह, राकेश विश्वकर्मा,  सुरेश दांगी, महेश मेवाड़ा, आलेखराज राठौर, राजेश  शर्मा, अशीष कुशवाह, परमवीर जाट, महेंद्र मेवाड़ा, जितेंद्र नरोलिया  चंद्रपाल दरबार, सुरेश कुमार, राकेश परमार, शंकर पटेल, अरविंद पंजाबी, प्रदीप पाठक,  कैशव पाठक, अरविंद पाठक, पुनीत पाठक, आदि उपस्थित रहे।  

नदी में जाल डाला तो सरखेड़ा पार्वती घाट पर असामाजिक तत्वों ने की मारपीट, आक्रोशित मछुआरों ने मत्सयोद्योग संचालक कार्यालय के बाहर की नारेबाजी

उपेक्षा का शिकार हो रहा है मांझी मछुआ समाज गैर मछुआरों ने छीना पारंपरिक  रोजगार, भगवान श्रीराम को गंगा पार लगाने वाला मछुआ समाज जिले में अत्याचार का शिकार रोजगार

sehore news
सीहेार। सरखेड़ा स्थित पार्वती नदी में जाल डालने पर मछुआ समाज के लोगों साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा की गई मारपीट को लेकर मछुआरों ने मंडी रोड ब्रिज के नीचे स्थित मत्सयोद्योग सहायक संचालक कार्यालय के बाहर नारे लगाकर प्रदर्शन किया। मछुआरों ने सिद्धपुर मांझी आदिवासी समाज संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश रायकवार के नेतृत्व में मत्सयोद्योग सहायक संचालक जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। मछुआरों के द्वारा सरखेड़ा पार्वती नदी घाट पर अवैधानिक रूप से मछली मारने वाले और मांझी समाज के लोगों के साथ मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कानूनी कार्रवाहीं करने और नदी से असामाजिक तत्वों को हटाने वास्ताविक मछुआरों को सुरक्षा देने की मांग की गई। मत्स्य विभाग कार्यालय पहुंचे सिद्धपुर मांझी आदिवासी समाज संघ अध्यक्ष श्री रायकवार ने बताया की नदी तालाबों में मत्सयोद्योग ही मछुआरा समाज के लिए रोजीरोटी का सहारा है। प्रदेश शासन ने मछुआ समाज को नदी तालाबों नालों से प्रज्जननकाल छोड़कर शेष समय में मछली पकडऩे की खुली छूट दी है। मछुआ समाज के इस एक मात्र रोजगार को भी कुछ लोग डरा धमका कर छीनने पर तुले हुए है। बड़ी संख्या में शहर में मछुआ समाज निवारसत है लेकिन नदी तालाबों पर अन्य संप्रदाय के लोगों के द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। मछुआ समाज के लोगों  को शासकीय योजनाओं का  लाभ भी नहीं दिया जा रहा है। मछुआ समाज  के  परंपारिक व्यावासय पर कब्जा  कर मछुआरों को  गुलाम बनाया जा रहा है। भगवान श्रीराम को गंगा पार लगाने वाला मछुआ समाज लगातार सीहेार जिले में अत्याचार का शिकार हो रहा है। मछुआ समाज बीते साल सालों से मछली मार्केट की मांग कर रहा है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। प्रदर्शन में लक्ष्मण, आकाश रैकवार, ईश्वर सिंह, मनोज, गोलू, राजेश, कल्लू दिनेश, मनू, गणेश रैकवार, राजू रैकवार ओम प्रकाश हेमचंद्र, ममता, शिवानी, ऋषिका, कृति, कुंती, सुगन बाई,प्रकाश रैकवर, जीवन, अरुण रैकवार, संतोष रैकवार, गौरव रैकवार, निशांत रैकवार, संदीप रैकवार, रैकवार विशाल दिनेश केवट, नरेश रैकवर, भगवान सिंह, करण सिंह, धीरज रैकवार, विनय, भारत रैकवार, अनिल, शुभम, शिवम मांझी आदि शामिल रहे।

मोदी सरस्वती शिशु मंदिर में आज, मनाया जाएगा माँ सरस्वती प्राकट्यत्सव


सीहेार। मोदी सरस्वती शिशु मंदिर उ मा.वि. अदालत के पीछे वैशाली नगर सीहोर में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मंगलवार को  माँ सरस्वती का प्राकट्य उत्सव मनाया जाएगा। विद्यारम्भ संस्कार एवं आचार्य सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीश्री 108 हरिरामदास जी महाराज हंसदास मठ सीहोर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य हर्षित शास्त्री करेंगे। प्राचार्य जयसिंह ठाकुर ने बताया की विद्याभारती की प्रांतीय योजना अनुसार 16 संस्कारों में एक विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया जा रहा है इस दिन अमृत सिद्धि योग होने से यह दिन अत्यंत शुभकारी है। जिस का लाभ 3 से 5 वर्ष के सभी भैया  बहिन जो अभी शिक्षा ग्रहण करने का कार्य प्रारंभ करने वाले हैं।  उन सभी का विद्यारंभ संस्कार पट्टी पूजन  वैदिक- विधि विधान से करवाया जायेगा। वेदों में एवं शास्त्रों के अनुसार बालक यदि बसंत पंचमी के दिन से पढऩा शुरू करता है तो वह एक श्रेष्ठ नागरिक बन कर राष्ट्र एवं मातृ पितृ भक्त बनता हैं।


महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए  जागरूकता शिविर का आयोजन


sehore news
सीहेार। ज़िले के ग्रामीण समुदायों की महिलाओं के साथ महिला और जल कार्यक्रम की शुरुवात की गई है ! इस कार्यक्रम का लक्ष्य है ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के जीवन जीने के कौशल को बेहतर करना ताकि वे बेहतर संवाद स्थापित कर सकें, अपने समय का सदुपयोग कर सके, तनाव का प्रबंधन कर सकें, समस्याओं का हल समझ सके और निर्णय ले सके | इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षा के महत्व को समझते हुए स्वच्छ पानी की उपलब्धता, साफ-सफाई और स्वच्छता की तकनीको का उपयोग करना सीख सकेंगी | जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच  रुकमणी ग्राम पंचायत सेक्रेटरी रघुवीर दास बैरागी शासकीय माध्यमिक शाला शाहजहांपुर प्राथमिक शिक्षक हरि सिंह अहिरवार एवं  कालेश्वर सिंह प्राथमिक शिक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  भारती गुर्जर आंगनबाड़ी सहायिका अनीता कुशवाह आशा कार्यकर्ता रामकली उपस्थित रहे 

विश्व कल्याण के लिए पुलिस लाईन स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में किया जा रहा है देवी महापुराण


sehore news
सीहेार। माता की आराधना से बीज मंत्रों से हवन दिव्य सामग्रियों से पूजन से भक्त का कल्याण हो सकता है। अहंकार ही संसार आवागमन के लिए बंधन का कारण हैं। अहंकार ही संसार की  घटनाओ का आधार है उक्त बात पुलिस लाईन स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित देवी महापुराण कथा के दौरान सोमवार को पंडित मधुसुधन ने कहीं। उन्होने आगे कहा की भाई बहन पत्नी रिश्ते बंधन के मूल कारण नहीं होते बल्कि अहंकार ही बंधन का मूल कारण होता है। कंस का देवकी का विवाह करवाना और फिर कारागार में डालना। वसुदेव  के गुरु द्वारा देवी भागवत का पाठ और श्री कृष्ण का जन्म,श्री कृष्ण का छ: महीनो तक भगवान शंकर की  कठीन उपासना करना  तथा भगवान शंकर से उत्तम संतान की प्राप्ति के लिए वरदान प्राप्त करना। माता का चरित्र तथा महिषासुर के साथ माता का युद्ध का संपूर्ण चित्रण पंडित मधुसुधन ने किया गया । देवी महापुराण कथा का आयोजन 21 फरवरी तक  किया जाएगा। आयोजक मंडल के भूपेंद्र पाहुजा सरिता पाहुजा सुमन यादव आनंद यादव शीतल पूजा जय भूरिया कृष्णा यादव ममता यादव आदि ने कार्यक्रम में पहुंच  ने की अपील श्रद्धालुओं  से की है 

रोजगार उत्सव प्रदर्शनी में स्वसहायता समूहों को दिया गया प्रशिक्षण  


sehore news
नसरूल्लागंज में आयोजित किये जा रहे छह दिवसीय रोजगार उत्सव प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में युवाओं ने रोजगार पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाये । अन्य विभागों द्वारा लगाये स्टालों पर भी खासी भीड़ रही, लोगों ने विभागों से संचालित की जा रही योजनाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की एवं आवश्यक सामग्री की खरीदी भी की । नसरूल्लागंज में रोजगार उत्सव प्रदर्शनी स्थल पर स्थापित ट्रेनिंग सेंटर में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की उपस्थिति में विशे षज्ञों द्वारा स्वसहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया साथ ही उनसे योजनाओं से संबंधित विचार भी साझा किये एवं उनसे कार्य करने में होने वाली परेशानी एवं समस्याऐं भी जानी। इस अवसर पर कलेक्टर ने बताया कि 21 फरवरी तक आयोजित होने वाली युवा उत्सव प्रदर्शनी में  ट्रेंनिग सेंटर के माध्यम से जरूरतमंदो को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। रोजगार उत्सव के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा लगभग 1 हजार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया गया है। इस उत्सव के माध्यम से जिले के विभिन्न विभाग अपनी-अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर श्री कार्तिकेय चौहान, श्री गुरूप्रसाद शर्मा, श्री रघुनाथ सिंह भाटी,श्री लखन यादव, श्री गणेशराम कुशवाह, चन्द्रकांत खण्डेलवाल, श्री ललित शर्मा, श्री जितेन्द्र गौड़, श्री मारूति शिशिर आदि जन प्रतिनिधि सहित पुलिस अधिक्षक श्री शिशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आज होगा दिव्यांग शिविर का आयोजन

16 फरवरी  को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें  मेडीकल परीक्षण उपरांत दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे एवं दिव्यांगों से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी साथ ही दिव्यांगों को रोजगार प्रदान करने वाली कंपनियां भी इसमें शिरकत करेंगी ।


संपूर्ण जिले में नरवाई जलाने पर प्रतिबंध के आदेश, उल्लघंन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी


कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की में प्रदत्त शक्तियों का प्रयाेग करते यह आदेश जारी किया है कि संपूर्ण जिले की सीमा अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति नरवाई नहीं जलाएगा अथवा खेत में आग नहीं लगाएगा। यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लघंन करता है तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत प्रकरण कायम कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। उल्लेखनीय है कि किसानों द्वारा फसल काटने के बाद खेत को साफ करने की दृष्टि से खेतो में आग लगा दी जाती है,जिसे नरवाई जलाना कहते हैं। यह चलन कई बार लोग परिशांति भंग करने की स्थिति उत्पन्न करता है तथा मानव जीवन और स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभव डालता है। साथ ही इससे आसपास की फसलों और मकानों को आग के कारण नुकसान पहुंचता है, उससे किसी आपदा की स्थिति की आशंका बनी रहती है। नरवाई में आग लगाने के कारण आसपास के खेत जिनमें गेहूँ की फसल खडी हुई है, उसमें तथा निकट के आबादी क्षेत्र में सम्पत्ति को नुकसान होने की घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है तथा वर्तमान में भी होने की संभावना है।


16 से 23 फरवरी तक विकासखण्ड एवं संकुल स्तरीय रोजगार मेले का होगा आयोजन


जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला सीहोर ने जानकारी दी कि जिला सीहोर अंतर्गत विकासखण्ड एवं संकुल स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जाना है। रोजगार मेलों में SIS सिक्युरिटी कम्पनी अनुपपुर द्वारा सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाईजन के पद पर भर्ती की जायेगी। रोजगार मेले का आयोजन 20 फरवरी को नसरूल्लागंज जनपद पंचायत परिवसर में, 16 फरवरी को जनपद पंचायत परिसर बुदनी, 17 फरवरी को ग्राम पंचायत भवन सिद्दीकगंज, 18 फरवरी को जनपद पंचायत परिसर आष्टा, 19 फरवरी को जनपद पंचायत परिसर इछावर, 22 फरवरी को ग्राम पंचायत श्यामपुर एवं 23 फरवरी जनपद पंचायत परिसर सीहोर में किया जायेगा । शिविर में प्रतिभागियों को कोविड-19 से बचाव के लिए प्रशासनिक गाईडलाईन को ध्यान में रखते हुये मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।


निःशुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न


sehore news
निःशुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य जांच शिविर का सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा के दिशा निर्दशन में आयोजन किया गया। इस शिविर में एनसीडी कार्यक्रम की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. इन्दू राठौर द्वारा वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण गया। इस अवसर पर फिजियोथैरेपिस्ट आरएस ओट द्वारा वृद्धजनों को नियमित व्यायाम की जानकारी देते हुए व्यायाम कराया गया। शिविर की सफलता के लिए मेल नर्स देवेन्द्र हजारे, बंसती दुरास्वामी द्वारा वृद्धजनों का पंजीयन किया गया। शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर की भी जांच की गई तथा जरूरी उपचार प्रदान किया गया।

अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाया जा रहा है विशेष अभियान


म.प्र. आबकारी आयुक्‍त के अवैध मदिरा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश के अनुक्रम में तथा अन्‍य स्‍थानों में अवैध मदिरा से हुई जनहानियों को देखते हुए कलेक्‍टर श्री अजय गुप्‍ता निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती किर्ति दुबे के निर्देशन में जिला सीहोर के विभिन्न स्थानों में 08 फरवरी से 14 फरवरी 21 तक अवैध मदिरा के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभन्‍न धाराओं के  अंतर्गत 11 प्रकरण कायम कर 09 व्‍यक्तियों को गिरफतार किया गया। इन प्रकरणों में 5.58 बल्‍क लीटर देशी मदिरा, 57 ली. हाथ भट्टी कच्‍ची मदिरा तथा 1080 किग्रा महुआ लहान को जप्‍त किया गया इस कार्यवाही के अतिरिक्त जिला सीहोर के कई संदिग्ध स्थलों एवं ढाबों की तलाशी ली गई एवं क्षेत्र के कोटवारों के साथ मिलकर ग्रामीणों को अवैध स्त्रोतों से प्राप्त मदिरा के सेवन करने से होने वाले दुष्परिणामों से भी अवगत करवाया। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी आबकारी अधिकारी श्री अमिताभ जैन, आबकारी उपनिरीक्षक श्री प्रहलाद सिंह मीना व सुश्री शारदा करोलिया, मुख्‍य आबकारी आरक्षक तथा आबकारी आरक्षक का सराहनीय योगदान रहा।


262  कर्मचारियों ने लगवाया कोविड का टीका


कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य सोमवार को भी जारी रहा।  शाम 5.30 बजे तक 262 कर्मचारियों ने कोविड का टीका लगवाया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल के अनुसार शाम 5.30 बजे तक सिविल अस्पताल आष्टा-1 टीकाकरण सत्र में 45 कर्मचारी, सीएचसी बुदनी-1 में 4, सीएचसी इछावर -1 में 20, सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज-1 में 16, सीएचसी श्यामपुर-1 में 16, सीहोर जिला चिकित्सालय डीईआईसी भवन सत्र -1 में 65 तथा टीकाकरण सत्र-2 में 96 अधिकारी-कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। 


घर-घर पहुंचकर दी जा रही  सेहत की दस्तक, 15 से 21 फरवरी 2021 तक संचालित होगा दस्तक अभियान


sehore news
दस्तक अभियान की शुरूआत ग्राम स्तर तक सोमवार से हो चुकी है। अभियान 15 से 21 फरवरी 2021 तक संचालित होगा। दस्तक अभियान के अंतर्गत 05 वर्ष तक के बच्चों कों 10 प्रकार की सेवाएं घर-घर पहुंचकर दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि समुदाय में बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान प्रबंधन एवं रेफरल, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में शैषव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल, 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, बाल्यकालीन दस्त रोग के नियंत्रण हेतु ओआरएस एवं जिंक के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता में बढावा एंव प्रत्येक घर में गृहभेंट के दौरान ओआरएस पहुंचाना। 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण। बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब की पहचान। समूचित शिषु एवं बाल आहारपूर्ति संबंधी समझाईश समुदाय को देना। एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फॉलोअप को प्रोत्साहन तथा गृहभेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुए बच्चों की टीकाकरण की स्थिति की जानकारी लेना इत्यादि सेवाएं शामिल है।

आज 04 व्यक्तियोंकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 14


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 04  व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। वर्तमान में जिले में एक्टिव/पॉजिटिव की संख्या 14 है। 02 व्यक्ति रिकवर हुए, अब तक कुल रिकवर की संख्या 2751  है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 191 सैम्पल लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से 05 सैम्पल लिए गए,  नसरूल्लागंज 32, आष्टा से 74, इछावर से 14, श्यामपुर से 55,  बुदनी से 11 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2813 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2751 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 14 है। आज 191 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 71775 हैं जिनमें से 68017 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 219सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 874 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।                                                                                                               


पीड़ित प्रतिकर योजना के तीन प्रकरणें में पीड़ितों को आठ लाख रूपये भुगतान किये जाने के आदश पारित


जिला न्यायाधीश एवं अघ्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में 15 फरवरी 2021 को जिला न्यायाधीश के विश्राम कक्ष मे समय दोपहर 02:00 बजे से म.प्र. बजे म.प्र. अपराध पीडि1त प्रतिकर योजना 2015 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय निगरानी कमेटी एवं उण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक जिला न्यायाधीश महोदय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विशेष प्रकरण क्रमांक 32/2017 शासन विरूद्ध गोलू अंतग्रत्‍ धारा 363, 366, 346 भदवि तथा 5(ठ)/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 में नाबालिक पीड़िता को प्रतिकर राशि दो लाख रूपये उनके पुनर्वास हेतु उसके बबैंक खातें में सावधि जमा कराये जाकर प्रदाय किये जाने के आदेश पारित हुआ। बैठक में सत्र प्रकरण क्रमांक 202/2015 शासन विरूद्ध कुलदीप वगैरह अंतर्गत धारा 302, 120बी, 201 भादवि में पीडि़त पक्ष को प्रतिकर राशि चार लाख रूपये उनके क्षतिपूर्ति/पुनर्वास एवं नाबालिक वापरिशों की शक्षा, पालन-पोषण एवं अन्य आवश्यकताओं हेतु उसके बैंक खाते में जमा कराये जाकर प्रदाय किये जाने का आदेश पारित हुआ। इस प्रकार म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 के अंतर्गत तीन प्रकरणों में पीड़ितों को आठ लाख रूपये प्रदाय किये जाने के आदेश पारित हुए । इस बैठक में कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रोटोकाल (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाईजर का उपयोग कर) का पालन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: