मधुबनी : 72 पैक्स के 260 मतदान केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

मधुबनी : 72 पैक्स के 260 मतदान केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न

pacs-election-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 15 फरवरी 2021, मधुबनी आज दिनांक 15.02.2021 को मधुबनी जिले के 17 प्रखण्डों में 72 पैक्स के 260 मतदान केन्द्रों पर मतदान निष्पक्ष, सफल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जिसमें से कुल 100391 मतदाताओं के विरूद्ध 57,820 मतदताओं ने मतअधिकार का प्रयोग किया। तथा 57.59 प्रतिशत कुल मतदान हुआ। जिले के सदर अनुमण्डल, मधुबनी के खजौली प्रखण्ड अंतर्गत सरावें पंचायत के पैक्स में 77.42 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदाता की संख्या 1107 है एवं मतदान करने वालों की संख्या 857 है। तथा बाबूबरही प्रखण्ड अंतर्गत घमौरा पंचायत के पैक्स निर्वाचन में सबसे कम मतदान 33.74 प्रतिशत मतदान हुआ, मतदाता की संख्या 2673 है। तथा मतदान करने वालों की संख्या 902 है। मतदान समाप्ति के पश्चात् 17 प्रखण्डों में 40 टेबुल के माध्यम से मतगणना प्रारंभ हो गई है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पैक्स निर्वाचन से मतगणना संबंधी परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: