विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 फ़रवरी

आज 20 फरवरी को दोपहर 1 बजे तक विदिषा बंद रहेगा।, युवा कंाग्रेस ने निकाला शहर के मुख्य मार्गो पर मषाल जुलूस 


vidisha news
विदिशाः- पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस एवं खाने-पीने की वस्तुओं के दामों में बेतहाषा वृद्धि के विरोध स्वरूप मध्यप्रदेष कांग्रेस के आव्हान पर दिनांक 20 फरवरी 2021 दिन शनिवार को आधा दिन दोपहर 1 बजे तक विदिषा बंद रहेगा। व्यापारियों से विदिषा बंद की अपील की मांग को लेकर जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में आज शाम 6ः30 बजे माधवगंज से जयस्तंभ चैक बजरिया तक मषाल लुलूस निकाला गया हाथों में मषाले थामे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई के खिलाफ केन्द्र व प्रदेष सरकार के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे।  जयस्तंभ पर आयोजित नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए विधायक शषांक भार्गव सहित कंाग्रेस नेताओं ने विदिषा के व्यापारी बंधुओं, ठेला व्यवसाईयों से आमजनता की लडाई में अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सोती सरकार को जगाने में सहयोग की अपील की है। विधायक भार्गव ने बताया कि बंद के दौरान सब्जी मंडी व अनाज मंडी भी बंद रहेगी। मेडिकल स्टोर, क्लिनिक, पेट्रोल पंप, षिक्षण संस्थान बंद मुक्त रहेगें।  मषाल जुलूस के दौरान विदिषा विधायक प्रतिनिधि नरेन्द्र रघुवंषी, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा शहर अध्यक्ष देवेन्द्र राठौर, जिला कामगार कांग्रेस अध्यक्ष अजय कटारे, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण अध्यक्ष दीवान किरार, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष गोविंद भार्गव, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष वैभव भारद्वाज, विधानसभा अध्यक्ष संयोगराज जैन, प्रदेष महासचिव सुमित मोतियानी, दषन सक्सैना, ओ.पी. शर्मा, नारायणप्रसाद शर्मा, मनोज कुषवाह, जावेद शालीमार, दीपक दुबे सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।  

हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में आर्थिक मदद जारी 


कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सड़क दुर्घटना में मृतक के निकटतम परिजन को पन्द्रह हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है।  जारी आदेश में उल्लेख है कि ग्यारसपुर निवासी श्री भंवरलाल की मृत्यु  सड़क दुर्घटना में हो जाने पर मृतक की पत्नी लक्ष्मीबाई कुशवाह को 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी कर दी गई है।


’हाई और हायर सेकेण्ड्री परीक्षाएं पूर्व अनुसार ही होंगी’


स्कूलों में पूर्व वर्षों अनुसार ही हाई और हायर सेकेण्डरी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी । कोविङ -19 संक्रमण के कारण लॉकडाउन होने से इस सत्र में शैक्षणिक व्यवस्था विपरीत रूप से प्रभावित हुई है। नियमित कक्षाओं में पूर्ण उपस्थिति न होने के कारण सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों पर विपरित प्रभाव पड़ सकता है । माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2021 की परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को ऑनलाइन, सॉफ्ट कॉपी में प्रेषण, ब्लू प्रिंट एवं मूल्यांकन पद्धति में इस वर्ष अचानक कोई परिवर्तन प्रस्तावित करना व्यवहारिक एवं छात्रहित में नहीं होगा। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल अधिनियम में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2020-2021 के लिए पूर्व वर्षों अनुसार प्रश्न पत्र मुद्रण, ब्लू प्रिंट एवं मूल्यांकन पद्धति को यथावत रखते हुये परीक्षा आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं। 


’वृत्तिकर जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च’


वाणिज्यिक कर अधिकारी ने बताया है कि मध्यप्रदेश वृत्तिकर संशोधन अधिनियम 2018 के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिये वृत्तिकर जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 है । जीएसटी से पंजीयत व्यवसायी, निजी विद्यालय, महाविद्यालय, कम्प्यूटर सेंटर, चिकित्सक, चिकित्सा व्यवसायी, सीए, बकील, बीमा अभिकर्ता, मदिरा दुकान संचालक, चिटफण्ड संचालित वाली संस्थायें या व्यक्ति सहकारी सोसायटी, ट्रांसपोर्टर, कोचिंग संस्थान, चिकित्सालय, जिमसेंटर, धर्मकांटा, होटल, लाज, विवाह, मंडप, टेंट, केवल आपरेटर, वीडियो पार्लर, ब्यूटी पार्लर, फाईनेंस, कम्पनी, क्लीनिक, लैब, पैथोलॉजी, नर्सिंग होम, क्योस्क सेंटर, फैशन डिजाईनर, बुटीक, टोल प्लाजा, पेट्रोल पम्प आदि 31 मार्च 2021 तक अनिवार्यतरू वृत्तिकर जमा करायें । व्यापरियों से कहा गया है कि योजना का लाभ लेकर ब्याज एवं वसूली की कार्यवाही से बचा जा सके। 


दिशा की बैठक सोमवार को, समय परिवर्तन 


जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सोमवार 22 फरवरी को दोपहर दो बजे से आयोजित की गई थी। उक्त बैठक के समय में परिवर्तन कर सायं चार बजे जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित की गई है।


श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान-यज्ञ इमलिया में 21 से 


vidisha news
विदिषा-19 फरवरी 2021/ समीपी ग्राम इमलिया (ढोलखेड़ी) में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान-यज्ञ का आयोजन 21 से 27 फरवरी तक दोपहर 1 से 4 बजे तक किया गया है। इस अवसर पर रविवार 21 फरवरी को प्रातः 10 बजे विदिषा स्थित श्री चरणतीर्थ धाम से कलष यात्रा प्रारंभ होकर कथा स्थल ग्राम इमलिया पहुंचेगी, जहां श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का विधिवत शुभारंभ होगा। गौवत्स पं. अंकितकृष्णजी महाराज (बटुकजी) कथा वाचन करेंगे। यह आयोजन ग्राम इमलिया के सभी ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया है। यह जानकारी शैलेन्द्र सिंह राजपूत ने दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: