बिहार : राज्यपाल का अभिभाषण दिशाहीन, झूठ का पलिंदा : महबूब आलम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

बिहार : राज्यपाल का अभिभाषण दिशाहीन, झूठ का पलिंदा : महबूब आलम

cpi-ml-mla-mahboob-alam-condemn-governor-speech
पटना 19 फरवरी, भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने आज बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा अभिभाषण दिशाहीन और झूठ का पुलिंदा है. आज पूरे राज्य में जल-जीवन हरियाली योजना की सरकार डींगे हांक रही है, लेकिन इस नाम पर कितने गरीबों को उजाड़ दिया गया, उसपर पूरी तरह से पर्दा डाल दिया गया है. अभिभाषण में गरीबों के हाउसिंग अधिकार के बारे में कोई चर्चा तक नहीं है. कोविड काल में अपनी पीठ थपथपाने वाली सरकार की कलई पूरी तरह खुल चुकी है. और यह बात जाहिर हो चुका है कोरोना व लाॅकडाउन के नाम पर बिहार के गरीबों के साथ क्रूर मजाक हुआ है. उनके इलाज के नाम पर सरकारी खजाने से निकाली गई रकम का बंदरबांट हुआ है और यह सब सत्ता के संरक्षण में हुआ है. आज भूख व कुपोषण का दायरा बिहार में लगातार बढ़ता जा रहा है. बेरोजगारी चरम पर है. युवाओं को रोजगार देने के प्रति सरकार कहीं से भी इच्छुक नहीं दिखती. आज विधानसभा के पहले दिन माले विधायकों ने तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ बिहार विधानसभा से प्रस्ताव पारित करने, एमएसपी को कानूनी दर्जा देने, एपीएमसी ऐक्ट पुनर्बहाल करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान सहित सभी फसलों की खरीद की गारंटी करने, धान खरीद की तिथि बढ़ाने, मुजफ्फरपुर में किसान धरना कर रहे किसान संगठनों पर हमला करने वाले आरएसएस-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को अविलंब गिरफ्तार करने, मीडिया की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध को वापस लेने आदि मुद्दों को उठाया.

कोई टिप्पणी नहीं: