सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 फ़रवरी 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 फ़रवरी

संत गाडगे माहारज की जयंती पर होंगे कई आयोजन, तैयारियां शुरू

  • कोरोना योद्धा, वरिष्ट नागरिक और समाज की प्रतिभाओं का होगा सम्मान

sehore news
सीहोर। 23 फरवरी को अखिल भारतीय धोबी महा संघ द्वारा जिला मुख्यालय पर स्वच्छता के जनक संत गाडगे माहाराज की जन्म जयंती मनाई जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन इन्दौर नाका स्थित धोबी घाट पर किया जाएगा। इस दौरान समाज की प्रतिभाओं के साथ कोरोना योद्धा, समाज के वरिष्ट नागरिकों का सम्मान मुख्य आयोजन में किया जाएगा। कार्यक्रम अध्यक्ष धर्मेन्द मालवीय ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर बीते दो माह से युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। जिले में समाज के लोगों के घर-घर दस्तक देकर आयोजन के निमंत्रण पत्र सौंपे गए। वही मुख्य अतिथियों को भी कार्यक्रम में शामिल होने मंत्री प्रभुराम चौधरी, तुलसीराम सिलावट, विधायक सुदेश राय, रघुनाथ सिंह मालवीय, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व नपाध्यक्ष अमिता जसपाल अरोरा, भाजपा नेता सन्नी महाजन, पंडित प्रदीप मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में उपस्थित होने एबीडीएम समिति ने निमंत्रण पत्र सौंपे। रविवार को कार्यक्रम स्थिल पर तैयारिया शुरू हो गई है। एबीडीएम इकाई के इमरत लाल मकरैया, सुमतलाल करौरीया, मांगीलाल मालवीय, तुलाराम मालवीय, जगदीश मालवीय, पुरण लाल, जमना प्रसाद, रमेश मालवीय, रामदीन मालवीय, मुन्ना लाल, लक्षमीनरायण मालवीय, घनश्याम मालवीय, मोहनलाल सिसोदिया, गुड्डू पटेल, भवरलाल मालवीय सहित एबीडीएम इकाई सीहोर, आष्टा, नसरूल्लागंज, श्यामपुर,  इछावर, बुधनी तहसील के कार्यकर्ताओं ने समाज के लोगों से आयोजन में शामिल होने अपील की है।

श्रीगौतम भवन का लोकार्पण, गौत्रावली पुस्तक का किया विमोचन, श्रीगुर्जर गौड़ ब्राहम्ण समाज ने आयोजित किया प्रदेशस्तरीय सम्मेलन

  • सम्मान समरोह के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय सम्मलित हुए

sehore news
सीहेार। चालीस साल बाद श्रीगुर्जर गौड़ ब्राहम्ण समाज का स्वप्र रविवार को गरीमापूर्ण प्रदेश स्तरीय  आयोजन में पूर्ण हो गया। नवनिर्मित श्री गौतम भवन का लोकार्पण और बहुपयोगी गौत्रावली पुस्तक का विमोचन किया गया। चिंतामन गणेश मंदिर स्थित भूमि पर श्री गुर्जर गौड़ बा्रहम्ण समाजोत्थान ट्रस्ट ने भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। जिला कार्यकारिणी पदभार ग्रहण एवं प्रदेश स्तरीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय एवं विशेष अतिथि गांधी मेडिकल कॉलेज गुहनिर्माण समिति अध्यक्ष देवेंद्र दुबे प्रांतीय प्रधानमंत्री युबोध शर्मा,राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल जोशी, युवासंघ अध्यक्ष मयूर उपाध्याय  सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीगुर्जर गौड़ ब्राहम्ण के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश त्रिवैदी के द्वारा की गई। बसंत पंचमी माँ सरस्वती के प्रकट्योत्सव के पावन पर्व पर भवन का वास्तु पूजन कर गृह शान्ति , हवन पूजन कार्यक्रम किया गया। भगवान महर्षि गौतमजी चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पूजन कर अतिथियों ने भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री गुर्जर गौड़ बा्रहम्ण समाजोत्थान ट्रस्ट अध्यक्ष प्रवीण तिवारी सहित सभी ट्रस्टियों ने अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। अतिथियों और समाज उत्थान में उत्कृष्ट कार्य के लिए स्व,द्रोपतीबाई प्यास पत्नि रामगोपाल व्यास,प्रेमबंधु शर्मा,प्रवीण तिवारी,राजेश दुबे सहित पंडित रविशंकर तिवारी को शॉल श्रीफल सम्मान पत्र भेंटकर समाज सेवा मेंं दिए योगदान स्वजाति भूषण की उपाधि से अलंकृत किया।  कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से पहुंचे श्री गुर्जर गौड़ बा्रहम्ण समाजोत्थान ट्रस्ट अध्यक्ष इंदौर मनोज शर्मा, होशंगाबाद अशोक शर्मा, शाहजहांपुर ललित तिवारी, हरदा ओम प्रकाश दुबे, नीमच हीरा शर्मा, मंदसौर अनिल शर्मा, नरेंद्र तिवारी रतलाम योगेंद्र शास्त्री की गरीमा पूर्ण उपस्थित में स्व.सुरेश चन्द्र तिवारी की स्मृति में प्रकाशित सर्वोयोगी संकलन पुस्तक गौत्रावली विमोचन अतिथियों के द्वारा किया गया।  श्री गुर्जर गौड़ बा्रहम्ण समाज  महिला मंडल की भारती तिवारी,कमलेश व्यास, अलका शर्मा आदि ने अतिथियों का पुघ्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। तत्पश्चात जिला कार्यकारिणी समिति ने पदभार ग्रहण किया। विधिविधान से अतिथियों के द्वारा पंडित हरीश तिवारी के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ नवनिर्मित श्री गौतम भवन का लोकार्पण रीवन काटकर एवं शिलालेख ओपन कर किया गया। कार्यक्रम  में बड़ी संख्या में शहर सहित प्रदेश भर के श्री गुर्जर गौड़ बा्रहम्ण जन सम्मिलित रहे। 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरुल्लागंज में समाज सेवक, स्व. श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल के घर पहुंचे


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरुल्लागंज में समाज सेवक स्व. श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल के घर जाकर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया| द्वारका प्रसाद अग्रवाल का निधन 8 फरवरी 2021 को हो गया था।


विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च


स्कूल शिक्षा विभाग ने अशासकीय विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण का आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 कर दी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध समस्त अशासकीय विद्यालय आगामी 31 मार्च तक मान्यता नवीनीकरण का ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। मान्यता नवीनीकरण शुल्क एक मुश्त या तीन किश्तों में जमा किया जा सकेगा। कोविड-19 संक्रमण और छात्रहित के दृष्टिगत यह निर्णय लिया है। इसके तहत मध्यप्रदेश माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम, 2017 के अनुसार प्रचलित प्रक्रिया से छूट प्रदान करते हुए मान्यता नवीनीकरण को 31 मार्च 2022 तक की समयावधि के लिए मान्य किया गया है। जिन अशासकीय विद्यालयों ने पूर्व के निर्देशों के अनुसार सशुल्क आवेदन किए थे और उनकी मान्यता नवीनीकृत की जा चुकी है, उसे यथावत मान्य किया गया है। जो अशासकीय विद्यालय निर्धारित आवेदन एवं शुल्क जमा कर चुके हैं किंतु उनकी मान्यता का नवीनीकरण नहीं हुआ है, उन्हें पुनः शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।


परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र मुद्रण, ब्लूप्रिंट और मूल्यांकन पद्धति में नही होगा कोई परिवर्तन


माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा वर्ष 2020-21 के लिये पूर्व वर्षों के अनुसार ही प्रश्न-पत्र मुद्रण, ब्लूप्रिंट एवं मूल्यांकन पद्धति को यथावत रखते हुए परीक्षाएँ आयोजित करेगा। उल्लेखनीय है कि कोविड संक्रमण के कारण लॉकडाउन होने से इस सत्र में शैक्षणिक व्यवस्था विपरीत रूप से प्रभावित हुई है। नियमित कक्षाओं में पूर्ण उपस्थिति न होने के कारण सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा वर्ष 2021 की परीक्षाओं के प्रश्न-पत्रों में ऑनलाइन/सॉफ्ट कॉपी में प्रेषण, ब्लू प्रिंट और मूल्यांकन पद्धति को पिछले वर्ष की भांति ही रखने का निर्णय लिया है।


अरबी, फारसी और उर्दू कक्षाओं में एक वर्षीय प्रवेश प्रारंभ’


मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति परिषद की निगरानी में चल रहे कौमी कौंसिल बराए फरोगे उर्दू जबान, भारत सरकार के पाठ्यक्रम अरबी भाषा का एक वर्षीय प्रमाण-पत्र फारसी (परशियन) कोर्स और एक वर्षीय उर्दू डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश प्रारंभ हो गये हैं। अरबी, फारसी और उर्दू भाषा सीखने के इच्छुक इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है। प्रवेश-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2021 नियत है। अरबी कोर्स में प्रवेश के लिये उर्दू की प्रारंभिक शिक्षा के अतिरिक्त उर्दू लिखने और समझने का ज्ञान भी आवश्यक है। फारसी कोर्स में प्रवेश के लिये उर्दू एवं अंग्रेजी लिखने और पढ़ने का ज्ञान आवश्यक है। उर्दू डिप्लोमा कोर्स में शैक्षणिक योग्यता की कोई शर्त नहीं है। तीनों पाठ्यक्रमों में आयु सीमा की बाध्यता नहीं है। प्रति कोर्स 200 रुपये पंजीयन शुल्क जमा होंगे । इसके अलावा अन्य कोई फीस नहीं ली जायेगी। कोर्स की किताबें निरूशुल्क मिलेंगी । प्रवेश सीमित हैं । प्रवेश-पत्र की छाया-प्रति स्वीकार नहीं की जायेगी। फार्म मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के कार्यालय, मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन, बाणगंगा रोड, भोपाल में कार्यालयीन समय में प्राप्त एवं जमा किये जा सकते हैं। अन्य जानकारी के लिये अकादमी के दूरभाष क्रमांक 0755-2551691 पर कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।


महाविद्यालयों में 26 फरवरी तक जमा होंगे दस्तावेज


उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2020-21 में सीएलसी छठवें चरण की प्रक्रिया अन्तर्गत दस्तावेज जमा करने के लिये अंतिम अवसर प्रदान करते हुए तिथि में वृद्धि की गई है। विद्यार्थियों द्वारा अब 26 फरवरी 2021 तक टीसी, माईग्रेशन एवं अन्य दस्तावेज सत्यापन उपरांत जमा कराये जा सकते हैं।


ई-मतदाता पहचान पत्र अब डाउनलोड हो सकेंगे 28 फरवरी तक 


भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान जोड़े गये नवीन मतदाताओं को ई-मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने की सुविधा बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी है। इस तिथि तक नवीन मतदाता अपने ईपिक कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे, पूर्व में यह तिथि 30 जनवरी नियत थी।


आज 04 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 20


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 04 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर के शांति विहार कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी से 1-1 एवं श्यामपुर अंतर्गत पचामा से 01, व्यक्ति कोराना पॉजिटिव मिला है। वर्तमान में जिले में एक्टिव/पॉजिटिव की संख्या 20 है। अब तक कुल रिकवर की संख्या 2759 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 204 सैम्पल लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से 26 सैम्पल लिए गए,  नसरूल्लागंज 32, आष्टा से 54, इछावर से 15, श्यामपुर से 54,  बुदनी से 13 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2827 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2759 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 20 है। आज 204सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 73126 हैं जिनमें से 69313 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 218 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 915 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है। 


नसरूल्लागंज में चल रहे रोजगार उत्सव के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान नसरूल्लागंज पहुंचे, दिव्यांगों को प्रदान किये ट्रायसायकिल एवं श्रवण यंत्र

  • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नसरुल्लागंज पहुंचते ही महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरुल्लागंज पहुंचते ही स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातक महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया । इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी पौधारोपण किया । मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा नर्मदा जयंती पर लिए गए संकल्प के अनुसार प्रतिदिन पौधारोपण किया जा रहा है । आज महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए, इनमें शीशम, करंज और पुत्रजीवक आदि पौधे शामिल हैं । इसके बाद वे सर्वप्रथम वे रोजगार मेला देखने पहुंचे । रोजगार मेला स्थल पर उन्होने मेले में सम्मिलित हुई कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की, वहीं रोजगार की तलाश में आये युवाओं से भी बात  कर उनकी होसला अफजाई की । इसके बाद वे प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचे जहां 24 विभागों द्वारा जनकल्याण्कारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस अवसर पर श्री चौहान की पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान भी उनके साथ थी। मुख्य मंत्री ने सभी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। प्रदर्शनी स्थल पर उपस्थिति अधिकारियों से योजनाओं के संबंध में चर्चा भी की । उन्होने जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र द्वारा लगाई गई लकड़ी के खिालोनों की प्रदर्शनी को ध्यान पूर्वक देखा। ज्ञात हो कि सीहोर जिले से एक जिला एक उत्पाद के लिए लकडी के खिलोंनों का चयन किया गया है।

जिला पुरातत्व पर्यटन विभाग सीहोर के केलेण्डर व बुकलेट का विमोचन

मुख्य मंत्री श्री चौहान ने प्रदर्शनी स्थल पर जिला पुरात्त्व पर्यटन एवं सांस्कतिक परिषद, सीहोर के केलेण्डर एवं बुकलेट का विमोचन किया।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिव्यांगों को प्रदान किये ट्राइसायकिल एवं श्रवण यंत्र

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के प्रदर्शनी स्टॉल के बाहर 7 दिव्यांगो को ट्राइसाकिल एवं श्रवण यंत्र प्रदाय किये। दिव्यांग हितग्राही शोभा बाई पति श्री अशोक केवट निवासी रानीपुरा, अशोक पिता श्री रमेश निवासी ग्राम रानीपुरा को ट्राईसायकल प्रदाय की गई। वहीं शिवलाल पिता श्री कुन्जीलाल ग्राम चीच, रानी पति लवेन्द्र ग्राम गोपालपुर, गोरा बाई ग्राम झाली, सीताराम ग्राम सीगांव, संगीता बाई  पति श्री शिवप्रदसाद नगर परिषद नसरूल्लागंज, कमल सिंह पंवार ग्राम जोगला को डिजीटल श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया ।


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल देखने, एवेंजर इलेवन बनी विजेता

  • महा मुकाबला लाड़कुई चार्जर्स और एवेंजर इलेवन बुदनी  के बीच हुआ 

sehore news
मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे। उन्होने ने सांकेतिक तौर पर बल्लेबाजी भी की । इस अवसर पर बडी संख्या में मेच का लुत्फ उठाने जन सैलाब उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूरे ग्राउंड पर घूमकर जनता का अभिवादन किया। मुख्य मंत्री श्री चौहान ने श्री प्रेमसिंह चौहान एवं श्रीमती सुंदर चौहान के चित्र पर माल्यापर्ण किया तथा कन्या पूजन के बाद फाइलन मैच की सेकेण्ड इंनिंग प्रारंभ हुई । उल्लेखनीय है कि प्रेमसुन्दर मेमोरियल लीग क्रिकेट मैच 14 फरवरी से प्रारंभ हुआ जिसमें बुदनी की 14 टीमों ने भाग लिया। आज प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लाडकुई चार्जस और एवेंजर इलेवन बुधनी के मध्य खेला गया । एवेंजर इलेवन बुधनी ने  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मेच में बुदनी चेलेंजर्स ने मुकाबला जीता। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्व माताजी और पिताजी को प्रणाम करके सभी आयोजकों को हृदय से बधाई दी। साथ ही घोषणा की कि इस प्रकार का भव्य आयोजन प्रति वर्ष आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में भविष्य में रोजगार मेले के साथ साथ मेगा हेल्थ कैम्प भी लगाये जाएंगे । अन्य खेलों में  कबड्डी का आयोजन भी किया जाएगा। खेल में तृतीय स्थान प्राप्त गोपालपुर  ग्लैडिएटर्स को इक्यावन हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त टीम लाड़कुई चार्जर्स को 1लाख एवं विजेता टीम को एक लाख पचास हजार रुपए ट्रॉफी और शील्ड  की राशि से नवाजा गया।  मैन ऑफ द मैच सचिन वर्मा बुधनी बैशर्स, बेस्ट बोलर ऑफ टूर्नामेंट शादाब खान लाड़कुई चार्जर्स, बेस्ट बैट्समैन शैलेश तिवारी बुधनी बैशर्स। मैन ऑफ थे सीरीज रूपेश शर्मा को चेक व हीरो होंडा बाइक देकर सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेण्ट में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम के कप्तान को 11-11 हजार और क्रिकेट किट दी गई । विजयी टीमों को बधाई साथ साथ जो नही जीत पाए उन्हें खेल में सहभागिता  के लिए बधाई दी।


हर ग्राम पंचायत में कराया जायेगा खेल मैदान का निर्माण – मुख्यमंत्री श्री चौहान   

साथ ही उन्होने घोषणा की कि हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान बनाया जाएगा। प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी प्रदेश व देश में अपना व मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेंगे। नसरूल्लागंज में सुसज्जित खेल स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में कोई भी कमी नहीं रखी जायेगी। उन्होने कहा कि 12वी में अच्छे नंबरों से पास होने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किये जायँगे।


रोजगार मेले में 1109 बेरीज़गारों को रोजगार प्राप्त हुआ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रोजगार मेले में रोजगार के लिए चयनित युवाओं को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र दिए गए। दो दिवसीय रोजगार मेले में 1109 युवाओ को रोज़गार मिला। मेले में  ट्राईडेंट कंपनी, सागर मेन्युफेक्चरिंग, आईसेक्ट कंपनी आदि लगभग 40 कंपनियों  में 12 से 18 हज़ार रुपये प्रति महीने पर चयन युवाओं का चयन किया गया । इस अवसर पर विदिशा सांसद श्री रमाकांत भार्गव,इछावर विधायक श्री कारण सिंह वर्मा, आष्टा विधायक श्री रघुनाथ मालवीय, श्रीमती साधना सिंह चौहान, श्री कार्तिकेय चौहान, श्री संजीव अग्रवाल, श्री गुरूप्रसाद शर्मा, श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्री रघुनाथ भाटी, श्री रवि मालवीय, श्री आशाराम यादव, श्री महेश उपाध्याय, श्री रामनारायण साहू, श्रीमती निर्मला बारेला, श्री लखन यादव, श्री धीरज पटेल, श्रीमती दुलारी देवी सिंह धुर्वे, श्रीमती अनीता राजेश लखेरा, श्रीमती लीला बाई, श्रीराम यादव आदि उपस्थित थे।      

कोई टिप्पणी नहीं: