मुजफ्फरपुर। आज जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मुजफ्फरपुर द्वारा कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस (एनसीसी उड़ान) मुजफ्फरपुर, स्काउट गाइड मुजफ्फरपुर एवं नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आवाह्न पर संचालित सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस साइकिल को हरी झंडी श्री प्रणव कुमार जिलाधिकारी, अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मुजफ्फरपुर के द्वारा डॉ सुनील कुमार झा उप विकास आयुक्त मुजफ्फरपुर शारंग पाणि पांडे, प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा, मुजफ्फरपुर, श्री कमल सिंह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी मुजफ्फरपुर तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने कहा कि जागरूकता से व्यवहार में परिवर्तन लाया जाता है। सड़क दुर्घटनाएं अधिकतर मानवीय लापरवाही व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन ना करने के कारण घटित होती हैं। इसी के दृष्टिगत जिले में सतर्कता के प्रति जागरूकता के मद्देनजर विविध प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं ताकि सड़क दुर्घटना में जागरूकता के माध्यम से कमी लाई जा सके। इस अवसर पर डॉ सुनील कुमार झा उप विकास आयुक्त मुजफ्फरपुर ने कहा कि जागरूकता से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। यह साइकिल रैली समाहरणालय परिसर से टावर चौक, बनारस बैंक चौक, पक्की सराय, पानी टंकी चौक, हरिसभा चौक कल्याणी चौक मोती झील सदर अस्पताल रोड होते हुए पुनः समाहरणालय परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा धीमी रखो वाहन की गति ,दुर्घटना में भी होगी कम क्षति* हेलमेट पहने सुरक्षित रहें, सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें जैसे नारे लगाए तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट का वितरण भी किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में श्री मोहम्मद साकिब खान, कंसलटेंट/डीएम प्रोफेशनल, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मुजफ्फरपुर, श्री राकेश कुमार प्रोग्रामर, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र मुजफ्फरपुर, श्री गुलशन कुमार, चीफ बीएम, कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस मुजफ्फरपुर, श्री धर्मेंद्र कुमार जिला स्काउट मास्टर तथा चंदन कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नेहरू युवा केंद्र, मुजफ्फरपुर की विशेष भूमिका रही। इस कार्यक्रम में कम्यूनिटी ट्रैफिक पुलिस की ओर से शोएब अख्तर रोहित कुमार निशांत सिंह अनूप कुमार आफशा खातून विजयलक्ष्मी रोहित रंजन प्रियांशु कुमार कृष्ण कृष्णा सिंह कृष्ण कुमार स्काउट गाइड की ओर से अर्जुन कुमार शुभम कुमार सुजल रावत कर्म कुमार मोहम्मद जाहिद तथा नेहरू युवा केंद्र की तरफ से प्रिंस कुमार कृष्णा कुमार विकास कुमार आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

बिहार : सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें