धूमिल समग्र का हुआ लोकार्पण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

धूमिल समग्र का हुआ लोकार्पण

  • -- ' संसद से सड़क तक' जैसी चर्चित कृति के रचनाकार का समस्त लेखन तीन खंडों में पहली बार प्रकाशित
  • -- राजकमल प्रकाशन समूह के प्रबंध निदेशक अशोक महेश्वरी ने धूमिल समग्र के प्रकाशन को ऐतिहासिक घटना बताया

dhumil-samagr-inaugrated
नई दिल्ली : जनतंत्र पर मंडरा रहे खतरों से अवाम को आगाह करने वाले कवि धूमिल की रचनावली 'धूमिल समग्र ' का बुधवार  शाम मुंबई में लोकार्पण हुआ. गोरेगांव (पश्चिम) स्थित केशव गोरे स्मारक ट्रस्ट के सभागार में आयोजित एक विशेष समारोह में धूमिल समग्र को लोकर्पित किया गया. इस अवसर पर इसके संपादक और धूमिल के जयेष्ठ पुत्र डॉ. रत्नशंकर पांडेय के साथ साथ राजेश जोशी, सतीश कालसेकर, अर्जुन गंगले, जितेंद्र भाटिया, डॉ. श्रीधर पवार और नीरजा समेत अनेक गणमान्य साहित्यकार उपस्थित रहे. संसद से सड़क तक' जैसी चर्चित कृति के कवि धूमिल के समस्त लेखन को तीन खंडों में समेटे यह समग्र राजकमल प्रकाशन ने प्रकाशित किया है. राजकमल प्रकाशन समूह के प्रबंध निदेशक अशोक महेश्वरी ने कहा, धूमिल समग्र का प्रकाशन साहित्य जगत की एक ऐतिहासिक घटना है. धूमिल हिंदी कविता के प्रतिनिधि हस्ताक्षर हैं. उन्हें थोड़ी आयु मिली लेकिन उसी में उन्होंने जो कुछ रचा वह हमारे समाज और साहित्य जगत की थाती है. उन्होंने कहा, हमें गर्व है कि राजकमल प्रकाशन ने उनके समग्र का प्रकाशन किया है, जिसका धूमिल की पुण्यतिथि पर लोकार्पण किया गया. गौरतलब है कि 9 नवंबर 1936 को उत्तर प्रदेश के एक गांव, खेवली ( वाराणसी) में जन्मे धूमिल का 10 फरवरी 1975 को लखनऊ में निधन हो गया था. उन्हें महज 39 साल की उम्र मिली, जो काफी संघर्षपूर्ण रही. लेकिन इसी में उन्होंने जो कुछ लिखा वह साहित्य का जरूरी दस्तावेज बन गया. अपने समय और समाज की विडंबनाओं की गहरी पड़ताल करने वाली उनकी कविताएँ उनके निधन के 45 साल बाद आज और अधिक प्रासंगिक लगती हैं. जीते जी उनका सिर्फ एक कविता संग्रह 'संसद से सड़क तक' छपा जो आधुनिक हिंदी कविता की प्रतिनिधि कृतियों में शुमार हो चुका है. उनके निधन के बाद इनके दो कविता संग्रह और छपे, कल सुनना मुझे और सुदामा पाँडे का प्रजातंत्र. कल सुनना मुझे  को 1979 का साहित्य अकादेमी पुरस्कार दिया गया. धूमिल समग्र के प्रकाशन से लोगों को एक कवि के रूप में धूमिल के विकास को समझने और उनके कृतित्व को संपूर्णता में देखने का अवसर मिलेगा.

कोई टिप्पणी नहीं: