दानापुर : दो प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

दानापुर : दो प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए.

clash-in-pacs-election-danapur
दानापुर. बिहार के 38 जिलों में शेखपुरा को छोड़ शेष सभी 37 जिलों के 1511 पैक्सों में आज मतदान हुआ.23 पैक्स अध्यक्षों की तकदीर मतपेटी बंद हो गयी.पैक्स चुनाव के लिए पटना में 187 मतदान केंद्र बनाए गए थे वही इन मतदान केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस टीम की तैनाती की गई थी. राज्य में 1511 पैक्सों में चुनाव की प्रक्रिया चली.जहां आम चुनाव के समय मतदान नहीं हो सका था. इन पैक्सों का कार्यकाल उस समय पूरा नहीं हुआ था. लिहाजा बाद में इनके चुनाव की घोषणा हुई. कोरोना और बाढ़ के कारण तय तारीख पर मतदान नहीं हो सका. फिर नए सिरे से अधिसूचना जारी कर इन पैक्सों की समितियों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई है. ये सभी पैक्स शेखपुरा को छोड़ शेष सभी 37 जिलों में हैं. इस बीच दानापुर पैक्स चुनाव में दानापुर दियारा के हेतनपुर बूथ संख्या 5 पर दो प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए. देखते-ही-देखते जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. इस दौरान बूथ पर वोटिंग बाधित हो गई. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर रोकने की कोशिश की. नहीं रुकने पर पुलिस ने सभी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. बताया जाता है कि जमकर पुलिस और पब्लिक में मारपीट हुई. वहीं वोकस वोटिंग को लेकर भीड़ में जमकर लाठी-डंडे चले हैं. मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों ने बूथ से खदेड़ा. यह देख पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर दी गई. पुलिस और स्थानीय लोगों की भिड़ंत में कई लोग भी घायल हो गए हैं. एक महिला पुलिस और एक पुरुष पुलिस भी घायल हुए हैं. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो प्रत्याशी के समर्थक पुलिस से भिड़ने लगे. थानाध्यक्ष धीरज कुमार के साथ भी वे लोग भिड़ गए. इससे भी पुलिस आक्रोशित हो गई. ज्यादातर पुलिस दो उम्मीदवारों के समर्थकों को रोकने के लिए लाठी-डंडे चला रही थी. इस घटना में पैक्स के उम्मीदवार पक्ष के लोग भी घायल हुए हैं. दो उम्मीदवारों के समर्थकों के भिड़ने से काफी लोग इसमें उलझ गए. दोनों तरफ से लाठी-डंडे के अलावा कुर्सियों से भी एक-दूसरे को मारा गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग कुर्सियों से एक-दूसरे को मार रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: