मधुबनी : पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस में हूई मूल्य वृद्धि के खिलाफ माले का प्रतिवाद मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

मधुबनी : पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस में हूई मूल्य वृद्धि के खिलाफ माले का प्रतिवाद मार्च

  • कहा कारपोरेटों पर टैक्स लगाने की बजाए आम लोगों को परेशान कर रही मोदी सरकार
  • अंतरराष्ट्रीय मूल्य वृद्धि का तर्क बोगस ।

cpi-ml-protest-for-price-hike-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने मालेनगर से लहेरियागंज बाली मुख्य सड़क तक डिजल-पेट्रोल व रसोई गैस में हूई मूल्य बृद्धी के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला और प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया।प्रतिवाद मार्च को संबोधित करते हुए भाकपा-माले, के जिला कमिटी सदस्य बिशंम्भर कामत ने कहा कि आज पेट्रोल का दाम 100 रु. की सीमा रेखा पार कर गया है. पहले से ही भयानक मंदी व कई तरह के संकटों का सामना कर रही देश की जनता के लिए यह असहनीय स्थिति है. पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. महंगाई ने सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं. इसके ख़िलाफ़ माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला है और प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया है।उन्होंने आगे कहा कि पेट्रोल के दाम में इस अभूतपूर्व वृद्धि के पीछे सरकार अंतराष्ट्रीय स्तर पर मूल्य वृद्धि का तर्क देती है, जो सरासर गलत है. कोरोना व लाॅकडाउन के समय अंतराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रो पदार्थों की कीमत निगेटिव दर्ज की गई थी, लेकिन उस दौर में भी यहां पेट्रो पदार्थों की कीमत में कोई कमी नहीं आई थी. उस पूरे दौर में जनता की गाढ़ी कमाई लूटी गई. प्रतिवाद मार्च को आईसा के जिला अध्यक्ष प्रमोद कामत, माले के राजनगर प्रखंड सचिव दानी लाल यादव, योगेन्द्र यादव,महाकांत यादव वगैरह ने संबोधित किया। जबकि शैनी साह, राम बाबू साह,योगी पासवान,फूलो देवी, नसीमा खातून,बिकास कुमार, दीपक कुमार, रंजीत कुमार, सुनैना देवी, अरुणा देवी सहित दर्जनों माले कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: