बिहार : दिवगंत नेताओं को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

बिहार : दिवगंत नेताओं को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी

tribute-to-leaders-hilsa
हिलसा,(नालंदा)। कल वृहस्पतिवार को भाकपा माले हिलसा प्रखंड कमेटी की ओर से हिलसा प्रखंड के रेडी पंचायत के बलवा पर गांव में भाकपा माले के दिवंगत नेत्री आरती देवी एवं सिया शरण पासवान का स्मारक का निर्माण किया गया। इस अवसर पर दोनों दिवगंत नेताओं को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर   श्रद्धांजलि दी गयी.  मौके पर भाकपा माले के नालंदा जिला सचिव सुरेंद्र राम ने झंडोत्तोलन किया.इसके बाद श्रद्धांजलि सभा की गई.मौके पर पटना से कार्यक्रम स्थल पर गयी  मुख्य वक्ता कामरेड शशि यादव ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है.यहां लगातार  महिलाओं  पर शोषण और दमन बढ़ते ही जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि आज हम एक ऐसे साथी कामरेड आरती देवी की जीवनी काे याद कर रहे हैं.जिन्होंने जीवन भर अपने भौतिक सुख को छोड़कर जनता की सेवा में जुटी रहीं. दिवगंत आरती देवी ने महिलाओं पर शोषण व अत्याचार जैसी लड़ाई को निर्भीक होकर अंजाम तक पहुंंचाया,वह चाहे सामंती हो या सरकारी गुर्गों द्वारा जुल्म और अत्याचार किया गया हो.जीवन की हर कठिनाइयों और बाधा को झेलते हुए दुश्मनों से आर-पार की लड़ाई लड़ी है. आगे कहा कि आज भी वह वक्त आ गया है. उनका अधूरा सपने को साकार करे.उनके अधूरे सपने को  हमलोग सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. भाकपा माले के जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि कामरेड सिया शरण पासवान किसानों की लड़ाई को आगे बढ़ाने में सामंतों के द्वारा उनकी हत्या कर दी गई है.उनका सपना था किसानों पर किसी तरह का शोषण और गम ना हो. लेकिन आज आप देख रहे हैं कि देश के मुखिया नरेंद्र मोदी ने तीन कृषि विरोधी काले कानून को लाकर के देश के आम आवाम मजदूर और किसानों को पूंजी पतियों का गुलाम बनाने पर उतारू है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी के आलोक में अखिल भारतीय किसान महासभा ने 18 मार्च 2021 को बिहार विधान सभा घेरने का ऐलान किया गया है.किसान आंदोलन को तेज करने के लिए उन्होंने हजारों की संख्या में किसानों से विधानसभा मार्च में जाने की अपील की. मौके पर भाकपा माले के प्रखंड प्रभारी अरुण यादव, प्रखंड सचिव जयप्रकाश पासवान, रविंद्र पासवान, मुनीलाल यादव,अखिल भारतीय किसान महासभा हिलसा प्रखंड सचिव दिनेश कुमार यादव, संजय पासवान,इंदर बिंद, शैलेंद्र पासवान, शिव शंकर प्रसाद, रामदास अकेला, सिद्धेश्वर दास आदि लोगों ने भी श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया.

कोई टिप्पणी नहीं: