मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 05.02. 2021 को जिला पदाधिकारी, मधुबनी, श्री अमित कुमार के अध्यक्षता में सभी प्रखण्ड/अचंल/आई.सी.डी.एस/पी.एस.सी. कार्यालय के प्रधान सहायकों के साथ जिला सभागार में हुई बैठक। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, मधुबनी, स्थापना उप समाहर्ता, मधुबनी, आई.टी. प्रबंधक एवं जिला प्रशासन के सभी कर्मी इत्यादि उपस्थित थे। इस मासिक बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी प्रधान सहायकों को कई आवश्यक आदेश एवं दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि हर माह के लास्ट में रोकड़बही का अध्ययन करना हैै।, गत बैठक की अनुपालन करना है।, बैंक खाता खोलने हेतु वित्त विभाग से अनुमति लेना होगा।, बैंक स्टेटमेंट शाखा प्रबंधक से सत्यापन करवाकर लाना होगा।, सभी पंजीयों का उचित/सही से संधारण करना है।, कर्मपुस्तिका का संधारण सहित प्रत्येक माह के 31 तारिख को जाँच करें।, निर्गत पंजी/प्राप्त पंजी का संधारण सही से करें।, आपदा अभिलेख को सही तरिके से संधारित करें।, निरीक्षण पंजियों की स्थिती को सुधारें।, एच.आर.एम.एस. में इन्ट्री शीघ्र करें।, कार्यालय में ससमय आवें।, सरकारी कार्यालय के कोई भी फाईल का जानकारी बाहर न दें।, बिचैलियों को बढ़ावा नहीं दें।, कार्यालय में सभी पंजी को उपलब्ध एवं दुरूस्त रखें आदि।
शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

मधुबनी : प्रधान सहायकों के साथ डीएम की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें