मुजफ्फरपुर : भारती जूनियर की लगातार तीसरी जीत। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

मुजफ्फरपुर : भारती जूनियर की लगातार तीसरी जीत।

bharti-junior-won-third-match
मुजफ्फरपुर,  जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में भारती जूनियर ने बिहार स्टेट टी20 क्रिकेट एकेडमी रेड को 93 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में जिला क्रिकेट लीग के मैच मैं आज भारती जूनियर बनाम बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी रेड के बीच खेले गए मैच में भारती जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए जिसमें अमन ने 28 राहुल भारद्वाज ने 10 हर्षित ने 25 रवि ने 32 विशाल ने 23 एवं राहुल ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी में बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी रेड के तरफ से ऋषभ ने दो फराज ने दो विभांशु ने दो एवं अमर ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। जवाब में खेलने उतरी बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी रेड की पूरी टीम 25 ओवर में 84 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें अमन ने 17 और अमन द्वितीय ने 21 रनों का अपनी टीम को लिए दिया इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में भी नहीं पहुंच सका। गेंदबाजी में भारती जूनियर के तरफ से विशाल ने एक बार फिर घातक गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 18 रन देकर चार सफलता प्राप्त की वही कैफ ने दो दिव्य प्रकाश ने दो एवं कुणाल ने दो विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। आज का मैन ऑफ द मैच भारती जूनियर के विशाल को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: