खेती पर कारपोरेट का कब्जा कराने के लिए लाए गए हैं तीनों क्रृषि कानून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

खेती पर कारपोरेट का कब्जा कराने के लिए लाए गए हैं तीनों क्रृषि कानून

  • किसान विरोधी कानून  वापस नहीं हुए तो देशभर में किसान और मजदूर मिलकर आंदोलन तेज करेंगे
  • किसान और मजदूर संगठनों ने मिलकर पीथमपुर  में धरना, प्रदर्शन और जुलूस निकाला और चक्का जाम भी किया

farmer-protest-indore
इंदौर । अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति और अखिल भारतीय किसान मोर्चा के आवाहन पर  तीनों किसान किसान कानून वापस लेने और एमएसपी  की गारंटी की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के समर्थन में 6 फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम और प्रदर्शन की घोषणा की के समर्थन में इसी के तहत इंदौर संभाग के सभी किसान संगठनोंं द्वारा 6 फरवरी को दोपहर  1:00 बजे तहसील कार्यालय पीथमपुर  के समक्ष  धरना दीया और  1 घंटे तक प्रदर्शन भी किया  उसके बाद यहां से  जुलूस निकला जो  पीथमपुर नीमच  हाईवे  से होते हुए निकला तो सड़क जाम हो गई बाद में हुई सभा को  संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि  केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों शशि कानून देश को बर्बाद करने वाले कानून हैं और यदि यह लागू किए गए तो ना केवल किसानी बर्बाद होगी बल्कि  मजदूर छोटे दुकानदार  और आम आदमी  रोजी रोटी के लिए मोहताज हो जाएगा तथा  खेती किसानी पर कारपोरेट का कब्जा हो जाएगा  इसलिए इसका आंदोलन  बिल वापस लेने तक चलाया जाना जरूरी है  आज के इस प्रदर्शन का नेतृत्व  रामस्वरूप मंत्री  विजय शर्मा  ,दिनेश सिंह कुशवाह प्रमोद नामदेव नवीन मिश्रा प्रसन्ना मंडोलिया मुन्नालाल साहनी  विजय चौहान आदि ने किया सभा को संबोधित करते वे विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि  पिछले 73 दिनों से  दिल्ली की सीमाओं पर  किसान अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं  लेकिन  सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है है, दूसरी तरफ किसानों के साथ दुश्मनों से भी ज्यादा दुष्टता का व्यवहार करती दिखाई दे रही है। प्रदर्शन में  बड़ी संख्या में  इंदौर, सेंचुरी , बड़वानी, धार ,पीथमपुर और  आसपास के इलाकों के मजदूर और किसानो नेे भागीदारी  की।  यह प्रदर्शन  किसान संघर्ष समिति,  किसान खेत मजदूर संगठन,   , प्रतिभा  मजदूर यूनियन,  जनता श्रमिक संघ  सहित विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित किया गया था।  प्रदर्शन में  प्रमुख रूप से,   प्रमोद नामदेव ,  , छेदीलाल यादव , रामस्वरूप मंत्री,   जय यादव विजय शर्मा मुन्नालाल साहनी विजय चौहान प्रसन्ना मंडोलिया उमाकांत मिश्रा, बब्बू यादव सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रमिक इंदौर संभाग के कई जिलों के किसान शरीक से ।

कोई टिप्पणी नहीं: