सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 फ़रवरी

समेकन की कार्यवाही हेतु प्रशिक्षण सम्पन्न

 

sehore news
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-वाटरशेड विकास अंतर्गत दिनांक 06.02.2021 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर, श्री हर्षसिंह की अध्यक्षता में कार्यालय केलेक्टर जिला सीहोर के सभा कक्ष में जिले में संचालित आईडब्ल्यूएमपी परियोजना क्र.6 आष्टा, परियोजना क्र. 7 सीहोर एवं परियोजना क्र.8 सीहोर की समेकन की कार्यवाही हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा परियोजना पूर्ण होने के पश्चात परियोजना अंतर्गत निर्मित जल संरक्षण एवं सवर्धन संरचनाओं के उपयोग, रख-रखाव संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए।  प्रशिक्षण में जिला तकनीकी विशेषज्ञ श्री राजेश राय, आईडब्ल्यूएमपी परियोजना क्र.6 से श्री आशीष जैन, श्री विजय दोहरे, आईडब्ल्यूएमपी परियोजना क्र.7 से नीतेश अहिरराय, श्री मुकेश चैहान, आईडब्ल्यूएमपी परियोजना क्र.8 श्री राजेश वर्मा, श्री अरसद श्री बलराम एवं माईक्रोेवाटरशेड कमेटी के अध्यक्ष, सरपंच, सचिव ने भाग लिया। प्रशिक्षण उपरांत श्री आशीष जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत जिले को अतिरिक्त लक्ष्य का आवंटन प्राप्त


प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत पूर्व में त्रुटिवश डिलीट हुये आवासों की स्वीकृति उपरांत शासन से जिले को अतिरिक्त लक्ष्य का आवंटन किया गया है। जिले में जनपद पंचायत सीहोर को 793, जनपद पंचायत आष्टा को 1763, जनपद पंचायत इछावर को 1839, जनपद पंचायत नसरूलागंज को 944 एवं जनपद पंचायत बुदनी को 120 आवासों का आवंटन प्रदाय कर अतिरिक्त लक्ष्य प्रदान किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर श्री हर्षसिंह ने उक्त लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण कराने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत समस्त को निर्देशित किया है। 


जिन बैंकों के लक्ष्य पूरे नहीं हुए हैं, उन्ही में स्वीकार किये जायेंगे  प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2020-21 में सेवा क्षेत्रों के प्रकरण 


प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2020-21 अंतर्गत जिन बैंक शाखाओं में पर्याप्त प्रकरण प्रेषित किये जा चुके है एवं जिनके लक्ष्य पूर्ण हो चुके हैं ऐसी शाखाओं के सेवा क्षेत्रों से संबंधित प्रकरण स्वीकार नहीं किये जायेंगे। केवल उन्ही बैंक शाखाओं में सेवा क्षेत्रों के प्रकरण स्वीकार किये जायेंगे जहां शाखाओं के लक्ष्य पूर्ण नहीं हुए हैं। 


नगर परिषद इछावर में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-21 में दावे/आपत्तियां 15 फरवरी 2021 तक    


नगर पालिका निर्वाचन के लिए दिनाँक 08 फरवरी 2021 सोमवार से 15 फरवरी 2021 सोमवार तक (रविवार को छोड़कर) नगरपालिका निर्वाचन के अंतर्गत मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के तहत नगर के 15 वार्डो में निर्धारित दावे/आपत्ति केन्द्रों पर प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा प्रात: 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक (अंतिम दिन दोपहर 3.00 बजे तक) प्राप्त किये जायेंगे ।


प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत जिले को अतिरिक्त लक्ष्य का आवंटन प्राप्त


प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत पूर्व में त्रुटिवश डिलीट हुये आवासों की स्वीकृति उपरांत शासन से जिले को अतिरिक्त लक्ष्य का आवंटन किया गया है। जिले में जनपद पंचायत सीहोर को 793, जनपद पंचायत आष्टा को 1763, जनपद पंचायत इछावर को 1839, जनपद पंचायत नसरूलागंज को 944 एवं जनपद पंचायत बुदनी को 120 आवासों का आवंटन प्रदाय कर अतिरिक्त लक्ष्य प्रदान किया गया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्षसिंह ने उक्त लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण कराने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत समस्त को निर्देशित किया है।


शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) सीहोर में पुन: प्रवेश प्रारंभ


डॉ अम्बंडकर शास. महिला औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था सीहोर में व्यवसाय- कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग मेंन्टेनेन्स में 32 एवं ड्राफ्समेन सिविल में 16 सामान्य रिक्त सीटों के लिए इच्छुक आवेदक एमपीऑनलाईन पोर्टल पर प्रवेश का पंजीयन 11 फरवरी 2021 तक करा सकते हैं। साथ सही संस्था में संचालित सभी व्यवसायों में आईएमसी की रिक्त सीटो के लिए भी इच्छुक आवेदक एमपीऑनलाईन पोर्टल पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीकृत आवेदक 13 फरवरी21 को संस्था में उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति पोर्टल पर दर्ज कराना होगा, दर्ज उपस्थिति की मेरिट आधार पर 14 एवु 15 फरवरी 2021 को संस्था में प्रवेश दिया जायेगा।


शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने एवं लक्ष्यानुसार बोर्ड परीक्षाओं की परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए दिये निर्देश- संयुक्त संचालक


श्री आर.एस.तोमर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण विभाग भोपाल द्वारा आवासी खेलकूद संस्थान विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों की विभागीय अयोजनाओं की समीक्षा बैठक की जिसमें विभागीय बजट आवंटन को हेडवार आगामी 7 दिवस में अनिवार्य रूप से संबंधितों के खातों में हस्तांतरित किया जाये। नि-शुल्क पाठ्य पुस्तकों का मांग के अनुसार वितरण 100 प्रतिशत सुनिश्चित करें। विकास खंड शिक्षा अधिकारी इसके लिए शिक्षा अधिकारी को प्रमाण पत्र जमा करायें। प्रतिभा पर्व मूल्यांकन कार्य समय पर पूर्ण कराये। जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिये कि नि-शुल्क गणवेश वितरण योजना अंतग्रत्‍ वितरित की जाने के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण करायें। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार इस सत्र के बोर्ड परीक्षा (10वी एवं 12वीं) के लिए लक्ष्यानुसार परिणाम में वृद्धि के लिए प्रयास करें। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा समय सारणी घोषित कर दी है अत: मिशन मोड में बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूर्ण करायें, विषयवार कक्षाओं का संचालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। इस बैठक में श्री एस.पी.सिंह बिसेन जिला शिक्षा अधिकारी, श्री अनिल श्रीवास्तव जिला परियोजना समन्वयकख्‍ आलोक शर्मा प्राचार्य आवासीय खेलकूद संस्थान, बीईओ, बी.आर.सी.सी. एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे। सी.एम. राईज योजना में चयनित शासकीय मनुबेन हायर सेकेण्डरी स्कूल का निरीक्षण भी संयुक्त संचालक ने किया एवं इस विद्यालय के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना अनुसार कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के संबंध में प्राचार्य को निर्देश दिये।


आज 03 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 12 है


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 03 व्यक्तियों की  जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। बुदनी अंतर्गत रेहटी के दीपाखेडा तथा सीहोर ग्रामीण अंतर्गत बोरखेडा एवं पिपलिया से 1-1 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।  वर्तमान में जिले में एक्टिव/पॉजिटिव की संख्या 12है। 01 व्यक्ति रिकवर हुआ है, अब तक कुल रिकवर की संख्या 2742  है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 249 सैम्पल लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से 18 सैम्पल लिए गए,  नसरूल्लागंज 29, आष्टा से 50, इछावर से 15, श्यामपुर से 95,  बुदनी से 42 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2802 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2742 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 12  है। आज 249 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 69539 हैं जिनमें से 65826 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 255 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 840  सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।  


प्रदेश में जन-जातीय वर्ग के डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थियों को छात्रावास सुविधा


प्रदेश में जन-जातीय वर्ग के शैक्षणिक सुधार के लिये एक लाख 50 हजार 370 विद्यार्थियों को छात्रावास सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिये 2629 छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं।जन-जातीय वर्ग की छात्राओं के लिये 943 और छात्रों के लिये 1686 जूनियर, सीनियर और उत्कृष्ट छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं। इन आवासीय छात्रावासों में 53 हजार 74 कन्या और 97 हजार 296 बालक अध्ययन कर रहे हैं।


जन-जातीय वर्ग के 70 हजार विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा

प्रदेश में महाविद्यालयीन शिक्षा के लिये जिन विद्यार्थियों को छात्रावास की सुविधा नहीं मिल पाती है, उन विद्यार्थियों के लिये जन-जातीय कार्य विभाग द्वारा आवास सहायता योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में इस वर्ष 70 हजार विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। पिछले वर्ष इस योजना में 69 हजार 500 विद्यार्थियों को 10946.08 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई थी। योजना में संभाग स्तर पर अध्ययन करने वाले प्रति विद्यार्थी को 2 हजार, जिला स्तर पर 1250 और तहसील एवं विकासखण्ड मुख्यालय पर एक हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराई जा रही है।


कक्षा-5वीं एवं 8वीं की स्वाध्यायी परीक्षा के लिये करें ऑनलाइन आवेदन


मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा-5वीं एवं 8वीं की बोर्ड पेटर्न स्वाध्यायी परीक्षा वर्ष-2021 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। कक्षा-5वीं के लिये एक जनवरी-2021 को 11 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले और कक्षा-8वीं के लिये 14 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थी इस परीक्षा के लिये आवेदन कर सकते हैं। कक्षा-8वीं के लिये आवेदन करते समय शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा-5 उत्तीर्ण के पश्चात दो वर्ष का अंतराल आवश्यक होगा। ऑनलाइन आवेदन एमपी ऑनलाइन www.mponline.gov.in और www.mpsos.nic.in पर किया जा सकता है। कक्षा-5वीं के लिये परीक्षा शुल्क 400 रुपये और कक्षा-8वीं के लिये 600 रुपये निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करते समय विद्यार्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आयु प्रमाण-पत्र, मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 5वीं उत्तीर्ण की अंक सूची, आधार कार्ड, समग्र आई-डी और पासपोर्ट साइज का नाम एवं दिनांक अंकित फोटो आवश्यकता होगी। परीक्षा माह जून 2021 में संभावित है। परीक्षा के प्रवेश-पत्र www.mponline.gov.in और www.mpsos.nic.in से डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षा-पत्र पर परीक्षा की समय सारणी और परीक्षा केन्द्र आदि की जानकारी प्रदर्शित होगी। अन्य कोई जानकारी के लिये फोन नम्बर 0755-2671066, 0755-2552106 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि किसी विषम परिस्थिति के कारण कुछ बच्चे कक्षा 5वीं अथवा 8वीं की परीक्षा पूर्ण नहीं कर पाते हैं या प्रारंभिक परीक्षा पूर्ण करने के पूर्व ही शाला का त्याग कर देते हैं। कालान्तर में उन्हें रोजगार के अवसर आदि के लिये कक्षा 5वीं अथवा 8वीं के प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती है। यह सभी विद्यार्थी शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सकें, इसलिये शासन द्वारा इस वर्ष से कक्षा 5वीं एवं 8वीं की स्वाध्यायी परीक्षा बोर्ड पेटर्न पर आयोजित किये जाने की पहल की है।


डॉ प्रभुराम चौधरी मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण म.प्र. द्वारा किया गया  

  • सीहोर के कोठरी में लगभग 131 लाख रूपये से बने प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आवास गृहों का लोकार्पण

sehore news
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सीहोर के कोठरी ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बनाये गये "जी" टाईप एवं "एच" टाईप आवासगृहों का लोकार्पण किया। श्री चौधरी द्वारा "टीबी हारेगा भारत जीतेगा" अभियान के अंतर्गत सबनेशनल सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा अभियान के अंतर्गत संचालित 2 पहिया वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री चौधरी ने गुणवत्तापूर्ण एवं सर्वसुविधाओं से युक्त बनाये गये भवन के लिए सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। प्रदेश में सर्वाधिक  बजट स्वास्थ्य विभाग को ही आवंटित किया गया है। हमारा उदेश्य है कि सुशासन, स्वास्थ्य, अधोसंरचना जैसे प्रोजेक्टों का अच्छे तरीके से क्रियान्वयन किया जाये। अच्छे स्वास्थ्य एवं अच्छी सुविधाएं देने की जिम्मेदारी हमारी है। हम स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर विस्तार करते रहें। स्वास्थ्य सेवाओं में हमारी गिनती अव्वल होना चाहिए। प्रदेश में सेवाओं को अव्वल स्थान पर लाने नये अस्पताल, उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाये जायेंगे साथ ही साथ नि:शुल्क दवाइयां, सभी प्रकार की जांच, नर्स स्टाफ की व्यवस्था उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक उपलब्ध कराई जायेंगी। उप स्वास्थ्य केन्द्र में किसी भी तरह की समस्या आने पर निरंतर मदद की जायेगी। जिला अस्पताल में इतनी सुविधाऐं जुटाऐं कि मरीजों को रेफर करने की आवश्यकता ही ना पडे। नि:शुल्क दवाइयां प्रदान की जा रही हैं। डॉक्टरों की कमी को जल्द ही पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। आमजन के अच्छे इलाज के लिए हम निरंतर मेहनत करते रहें। उन्होने बताया कि ट्रामा सेटर की कमियों को पूरा करने के लिए मेरे द्वारा समीक्षा बैठक की गई है जिसमें हम इसका पूरा विस्तार करना चाहते हैं । श्री चौधरी ने कहा कि आयुष्मान निरामय योजनान्तर्गत अधिक से अधिक कार्ड तैयार किये जा रहे है। 5 लाख तक का इलाज कार्ड के द्वारा केशलेस/नि:शुल्क होगा। कोरोना महामारी में टीकाकरण में प्रदेश नं.1 आया है, इसके लिए आप सभी सभी बधाई के पात्र हैं। अब हमारे द्वारा फ्रंट लाईन वर्कर का भी टीकाकरण किया जायेगा। आपके द्वारा कोरोना काल में बड़ी मेहनत से लोगों का ईलाज कर घर भेजा गया है। कोरोना की जंग जीतने के लिए हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं । 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे जो निमोनिया से ग्रसित हैं उनके लिए "सांस" अभियान चलाया जा रहा है। एनीमिया की रोकथाम के लिए भी हम सीएचओ नियुक्त कर रहे हैं। प्राथमिक उपस्वास्थ्य केन्द्रों में हैल्थ एवं वैल्थनेस सेंटरों का निर्माण किया जा रहा है। टीबी को समाप्त करने के लिए टीबी हारेगा प्रदेश जीतेगा अभियाम भी मप्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। टीबी के मरीजों की नि:शुल्क जांच व उपचार उपलब्ध करा रहे हैं साथ ही 500 रूपये प्रतिमाह आहार के लिए भी प्रदान किये जा रहे हैं। हर जिले में शिशु के लिए 20 बेड एसएनसीयू नया वार्ड बनाया गया है । एएनएम द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई जा रही हैं । स्वस्थ्य मध्यप्रदेश बनाने के लिए हम सबकों बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायेंगे, इसमें स्वास्थ्य अमले के जो भी लोग काम नहीं करेंगें उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी वहीं अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जायेगा। मॉनीटरिंग को लगातार मजबूत किया जा रहा है।     डॉ चौधरी द्वारा शहीद स्व श्री दामोदर तौमर को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली दी गई । डॉ चौधरी ने सभी उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में आष्टा विधायक श्री रघुनाथ मालवीय, श्री धारासिंह पटेल, श्रीमती कांता कैलाश पटेल, श्रीमती मनीषा मानक जैन, श्री रूपेश पटेल, श्री ललित नागोरी, श्री राकेश सुराना, श्री कृपाल सिंह पटाडा, श्री जगदीश पटेल, श्री धर्मसिंह आर्य, आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ सुधीर कुमार डेहरिया, बीएमओ आष्टा डॉ श्री प्रवीर गुप्ता, पीएचसी प्रभारी डॉ. श्री बीके दोहर एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। 

सैकड़ों ग्रामीणों ने किया विधायक सुदेश राय का पगड़ी पहनाकर भव्य जोरदार स्वागत टांडा में जुटे अहमदपुर मंडल के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता
 
sehore news
सीहोर। सैकड़ों ग्रामीणों ने शनिवार को ग्राम टांंडा में विधायक सुदेश राय का ढोल ढमाकों और अतिश्बाजी के साथ पुष्प मालाएं और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत कर सम्मान किया। विधायक सुदेश राय अहमदपुर भाजपा मंडल के द्वारा टांडा में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप  में सम्मिलित हुए। अहमदपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश कुमार सोलंकी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक सुदेश राय की भव्य आगवानी की गई। विधायक सुदेश राय ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखजी, दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित  कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक सुदेश राय के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किसानों मजदूरों गरीबों के कल्याण के लिए प्रदेश में शुरू की गई जनहितैशी योजनाओं को विस्तार से बताया और भाजपा कार्यकर्ताओं से योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद को दिलाने का आहवान किया। किसानों से विधायक श्री राय ने कहा की सरकार ने गेहंू के समर्थन मूल्य में बढोतरी कर दी है। जिस से किसानों को काफी लाभ मिलने वाला है। विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में आवश्यक विकास कार्य कराए जा रहे है। उन्होने कहा की भाजपा संगठन को बूथ लेवल तक मजबूत करने के लिए अजीवन सदस्यता निधि धन का संग्रह किया जा रहा है भाजपा के द्वारा हीं राष्ट्रभक्तों का निर्माण किया जा रहा है। कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम को पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश राठौर,मायाराम गौर गिरीश सोलंकी ने भी संबोधित कर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में  प्रमुख रूप से  धमेंद्र बैरागी, सरंपच लक्ष्मीनारायण पाटीदार, गोंविद पाटीदार, नवीन चौहान, रामस्वरूप मालवीय, मुकेश  कोली सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणजन सम्मिलित रहे।  

किसानों ने चौराहे पर जलाई अध्यादेश की प्रतियां,अभा किसान सभा ने किया नारेबाजी कर प्रदर्शन

sehore news
सीहोर।शनिवार शाम को अखिल भारतीय किसान महासभा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप मेवाड़ा के नेतृत्व में किसानों के द्वारा चांदबड़ स्थित चौराहे पर केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए तीनों अध्यादेशों की प्रतियां जलाई गई। किसानों के द्वारा दिल्ली में कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन किया। जिलाध्यक्ष श्री मेवाड़ा ने किसानों को संबोधित किया। अखिल भारतीय किसान महासभा के द्वारा केंद्र सरकार से कृषि और किसानों के हित में तीनों काले कानून वापस लेने की मांग की गई। प्रदर्शन में मोहन सिंह, मान सिंह, किशल लाल दांगी, सुरेश मालवीय, धनश्याम जाटव, कन्हैयालाल, हरदेव सिंह, मांगीलाल पाटीदार आदि शामिल रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं: