पटना : पटना पुलिस ने बहुचर्चित इंडिगो एयरलाइंस स्टेशन हेड रूपेश सिंह हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा मर्डर का खुलासा करते हुए कहा कि यह हत्या रोडरेज के कारण हुई है। पटना एसएसपी ने बताया कि चार अपराधियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। जो कि पटना का ही रहनेवाला है। पुलिस कप्तान ने कहा कि पुलिस लंबे अनुसंधान के बाद घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधी के पास से घटना में इस्तेमाल होने वाला हथियार, गोली, बाइक के अलावा अन्य सामान भी जब्त की है। शर्मा ने बताया कि रूपेश हत्याकांड में गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम ऋतुराज है, जो धनरूआ का रहने वाला है। पटना एसएसपी ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि जिस शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया है, उसने जीवन में पहली बार गोली चलाई है। उन्होंने बताया कि आरोपी अपने पास एक साल से हथियार रखता था, लेकिन उसने जिंदगी में पहली बार गोली चलाई थी। जब, उसने रुपेश के ऊपर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, तो उसने देखा भी नहीं कि उसकी बंदूक से कितनी गोली चली है। ज्ञातव्य हो कि इंडिगो के स्टेशन हेड रुपेश सिंह को 22 दिन पहले 12 जनवरी को पटना एयरपोर्ट से लौटने के क्रम में घर के नजदीक अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया था। रुपेश सिंह अपने परिवार के साथ राजधानी पटना के पुनाईचक स्थित कुसुमविला अपार्टमेंट में रहते थे। पटना एसएसपी ने बताया कि 12 जनवरी की शाम 6 बजकर 58 मिनट पर उनकी हत्या की गई थी। इसके बाद लगभग 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि अपराधियों ने रूपेश सिंह की हत्या के लिए 4 बार प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहा। इसके बाद 12 जनवरी की शाम घटना को अंजाम देकर चारो अपराधी दानापुर पहुंच गए। वहीं सगुना मोड़ पर एक अपराधी उतर गया था ।
बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

बिहार : रुपेश हत्याकांड का खुलासा, रोडरेज के कारण हुई हत्या
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें