दरभंगा : ऐतिहासिक राजनगर महल को संरक्षित किया जाए : प्रोफेसर विनोद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

दरभंगा : ऐतिहासिक राजनगर महल को संरक्षित किया जाए : प्रोफेसर विनोद

save-rajnagar-dr-binod
दरभंगा (रजनीश के झा) जमीदारी उन्मूलन से पूर्व राज दरभंगा का वह महल जिसमें महाराज का मुख्य कार्यालय हुआ करता था आज उस के अस्तित्व पर ही संकट मंडरा रहा है। पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी ने इस ऐतिहासिक महल के संरक्षण हेतु ठोस कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है। जमीनदारी प्रथा समाप्त होने से पहले राजनगर श्री विश्वेश्वर सिंह के शासन के अधीन था। उनके निधन के बाद स्वर्गीय राजकुमार जिवेशवर सिंह एवं  राजकुमार शुभेश्वर  की इच्छा के अनुरूप नारायणपट्टी निवासी  देवानंद झा के प्रयास से 1971 से इस ऐतिहासिक महल में महाविद्यालय चल रहा है। विशेश्वर सिंह जनता महाविद्यालय राजनगर के नाम से चल रहा यह महाविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का एक अंगीभूत इकाई है तथा स्नातक स्तर की पढ़ाई यहां हो रही है दुख की बात यह है कि न तो सरकार ने इस महल के संरक्षण के लिए विश्वविद्यालय को कोई आर्थिक मदद अब तक दी है और न विश्वविद्यालय की ऐसी स्थिति है कि वह इसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कोई उपाय करें। जिस कारण यह ऐतिहासिक महल धीरे-धीरे जर्जर होते हुए आज नष्ट होने के कगार पर पहुंच चुका है। केंद्र एवं राज सरकार को मिथिला के इस ऐतिहासिक धरोहर की रक्षा के लिए विशेष पहल करनी चाहिए। इस महल का यदि संरक्षण सरकार अपने हाथ में ले तो राजनगर राज्य का एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बन सकता है। इसी परिसर में एक प्रसिद्ध काली मंदिर भी है जिसमें आज भी सैकड़ों भक्त दर्शन एवं पूजन के लिए पधारते हैं। खुशी की बात यह है कि 2 दिन पूर्व राज दरभंगा के कुमार कपिलेश्वर सिंह इस महल को देखने के लिए पहुंचे। पूर्व प्रधानाचार्य प्रोफेसर हीरा आचार्य ने उन्हें पूरे कॉलेज का परिभ्रमण कराया। कुमार कपिलेश्वर सिंह महल की  जर्जर स्थिति को देखकर काफी दुखी हुए। निश्चय ही कुमार कपिलेश्वर सिंह अपने स्तर से भी महल के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी एजेंसियों से बात करेंगे। मिथिलांचल की जनता ने लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में एनडीए को जैसा प्रबल समर्थन किया उससे यहां की जनता भी सरकार से इस ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण की अपेक्षा रखती है। क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहिए।  इस बीच बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी ने भी बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का ध्यान इस ऐतिहासिक धरोहर की ओर आकृष्ट करते हुए उनसे इसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ठोस पहल करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: