दरभंगा : सभी अपूर्ण इंदिरा आवास को पूर्ण कराने का दिया निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 फ़रवरी 2021

दरभंगा : सभी अपूर्ण इंदिरा आवास को पूर्ण कराने का दिया निर्देश

  • PMAYG में वर्ष 2016-17 से 2020-21तक सभी लंबित आवासों को पूर्ण कराने को दिया गया निरदेश

darbhnaga-indiara-awas-scheems
दरभंगा। जिले के समाहरणालय अवस्थित अंबेडकर सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त श्री तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिला के सभी प्रखंडों के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं इंदिरा आवास योजना (ग्रामीण) के सभी आवास सहायक/ आवास पर्यवेक्षकों के कर्यों की समीक्षा बैठक की गई।  बैठक में बताया गया कि बिरौल प्रखंड के गनोड़ा तरवारा पंचायत, पड़री, सिंहवारा प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत, अलीनगर प्रखंड के अलीनगर पंचायत, घनश्यामपुर प्रखंड के पहोद्दी, बहादुरपुर प्रखंड के मेकनावेदा, बहेड़ी प्रखंड के सुसारी तुर्की इन सभी का आवास पूर्णता का प्रतिशत प्रशंसनीय रहा। वही हनुमान नगर प्रखंड के परोड़ी पंचायत, बहेरी प्रखंड के रमोली गुजरैली पंचायत, बिरौल प्रखंड के लधो पंचायत, नेउरी पंचायत, कुशेश्वरस्थान पूर्वी सुगरैण,बहादुरपुर प्रखंड के टीकापट्टी, उघरा महापारा, बहेड़ी प्रखंड के धनौली पंचायत, ठाठोपुर, हायाघाट प्रखंड के मिर्जापुर, जाले प्रखंड के जोगियारा, सिंहवाड़ा प्रखंड के राजो एवं केवटी प्रखंड के लालगंज, कर्जापट्टी का आवास पूर्णता का प्रतिशत असंतोषजनक पाया गया । PMAYG में वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक के सभी लंबित आवासों को पूर्ण कराने को निदेश दिया गया । वर्ष 2012-13 से वर्ष 2015-16 के सभी अपूर्ण इंदिरा आवास को भी शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का दिया निर्देश दिया गया। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी आवास सहायकों, आवास पर्यवेक्षकों को उक्त दोनों योजनाओं के आवास निर्माण कार्य पूर्णता का प्रतिशत एक सप्ताह में बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि कार्य में पूर्णता का प्रतिशत नहीं बढ़ने पर संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी । बैठक में डीआरडीए निदेशक अभिषेक रंजन, वरीय उप समाहर्ता गौरव शंकर, डीआरडीए एमआईएस टीम एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: