बिहार : कांस्टेबल भर्ती की 21 मार्च को होगी परीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

बिहार : कांस्टेबल भर्ती की 21 मार्च को होगी परीक्षा

consteble-exam-on-21st
पटना : बिहार पुलिस मे कांस्टेबल भर्ती 8415 पदों पर हो रही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र 25 फरवरी को जारी किया जा सकता है। जानकारी हो कि बिहार पुलिस में कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन 14 से 21 मार्च को कंट्रोल सलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल की ओर से किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी, जिनका एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड नहीं हो पायेगा, वे 10 से 11 मार्च के बीच सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सीएसबीसी पटना कार्यालय से अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं। इसके साथ ही सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा दो पालियों में आयोजित करवाई जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। जानकारी हो कि इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से केंद्रीय चयन बोर्ड (CSBC) के अधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih. nic.in के माध्यम से आवेदन मंगाए गए थे। इसके लिए अभ्यर्थियों से 13 नवम्बर से 14 दिसंबर 2020 के बीच ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: