मधुबनी : डीएम ने नल-जल योजना की समीक्षा बैठक की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

मधुबनी : डीएम ने नल-जल योजना की समीक्षा बैठक की

madhubani-dm-vc-nal-jal
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता), आज दिनांक 15.02.2021 को जिला पदाधिकारी श्री अमित कुमार नेे द्वारा सात निश्चय के तहत् नल-जल योजना का लदनियाँ, जयनगर, बेनीपट्टी एवं कलुआही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ भी॰सी॰ के माध्यम से समीक्षा बैठक की।इस वीसी में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, चारो प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, wimc, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव आदि शामिल थे।  बीडीओ कलूवाही और बेनीपट्टी पैक्स इलेक्शन में प्रति नियुक्त होने के कारण भाग नहीं ले पाए। जिला पदाधिकारी ने समीक्षा के दौरान अपूर्ण नल जल वाले पंचायत के मुखिया को फटकार लगते हुए चेतावनी दी कि यदि उनके पंचायत का नल जल शीघ्र पूर्ण नहीं होने पर उनके विरूद्ध  कार्रवाई की अनुशंसा पंचायती राज विभाग को कर दी जाएगी। इस दौरान जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को निदेश दिया कि उनके क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मुखिया के साथ  समीक्षा कर अपूर्ण नल जल के कार्य को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराए। जिला पदाधिकारी ने इस दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि वे अपूर्ण  नल-जल योजना वाले पंचायत के मुखिया के साथ समीक्षा कर एक सप्ताह के अंदर नल-जल योजना कार्य को पूर्ण करावें ।इस कार्य को पूर्ण कराने में लापरवाही पाए जाने पर मुखिया के विरूद्ध 18(5) के तहत् कानूनी कार्रवाई/प्राथमिकी दर्ज कानूनी करवाई की जाने की अनुशंसा भेजी जाय।

कोई टिप्पणी नहीं: