मुंबई, 03 फरवरी, मुंबई परिमंडल नौ के राजपत्रित अधिकारी उपायुक्त (डीसीपी) अभिषेक त्रिमुखे ने बुधवार को गोस्वामी एवं उनकी पत्नी के खिलाफ मुंबई सत्र न्यायालय में मानहानि की शिकायत की। शिकायत में मुख्य रूप से गोस्वामी के खिलाफ वारंट जारी करने और शिकायतकर्ता को उचित मुआवजा देने की मांग की गई है। श्री त्रिमुखे ने शिकायत में दावा किया है कि रिपब्लिक टीवी पर पैनल चर्चा के दौरान गोस्वामी की ओर से की गई मानहानिपूर्ण टिप्पणी से उनकी छवि धूमिल होती है। मुंबई पुलिस एवं पुलिस महकमे में काम करने वालों के लिए यह अपमानजनक है। उन्होंने कहा है कि रिपब्लिक भारत चैनल पर फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर जारी पैनल चर्चा के दौरान न सिर्फ मानहानिपूर्ण टिप्पणी की गई,बल्कि उसे यू-ट्यूब पर भी प्रसारित किया गया। यह पैनल डिस्कशन फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के काल रिकार्ड से जुड़ा हुआ था। शिकायत में यह भी कहा गया है कि रिपल्बिक भारत को चलाने वाले एआरजी आउटिलयर मीडिया लिमिटेड में गोस्वामी की पत्नी कार्यकारी निदेशक हैं। उनकी अनुमति और जानकारी के बिना चैनल पर कुछ भी दिखाना संभव नहीं।
गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021
अर्नब गोस्वामी, उनकी पत्नी के खिलाफ मानहानि का दावा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें