गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 14 फरवरी, पुलिस के एक बर्खास्त सिपाही ने उत्तर प्रदेश पुलिस खासकर गोरखपुर की पुलिस को सिलसिलेवार हत्याओं का दौर शुरू करने की कथित धमकी दी है। बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने में सिपाही के तौर पर तैनात दिग्विजय राय को अपने खराब बर्ताव की वजह से पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने पिछले साल दिसंबर में बर्खास्त कर दिया था। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार को राय का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह उत्तर प्रदेश पुलिस खासतौर पर गोरखपुर की पुलिस को तीन लोगों की सिलसिलेवार हत्या किए जाने की कथित तौर पर धमकी दे रहा है। वीडियो में यह सिलसिला रविवार से शुरू करने की बात कही गई है। वीडियो में बर्खास्त सिपाही यह धमकी दे रहा है, ‘‘वह गोरखपुर के मोहद्दीपुर चौराहे से हत्याओं का सिलसिला शुरू करेगा। पुलिस में अगर दम है तो उसे रोक कर दिखाए।’’ उसका यह भी कहना है कि वह एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद अपनी इस हरकत के कारण के बारे में बताएगा। पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने बताया कि रविवार को आरोपी बर्खास्त सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
रविवार, 14 फ़रवरी 2021

बर्खास्त सिपाही ने दी पुलिस को चुनौती
Tags
# अपराध
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
अपराध,
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें