झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 जनवरी

किसानो की आय दुगनी करने के लिये हर संभव प्रयास किये जायेगे -श्री कुशवाह 


jhabua news
झाबुआ,31 जनवरी 2021। प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने रविवार को यहां पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण कृषक प्रशिक्षण शिविर का भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलित कर शुभांरभ किया। इसके पश्चात् कन्याओं का पूंजन किया गया। श्री कुशवाह ने इस अवसर पर शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुवे कहा की उद्यानिकी के क्षेत्र में हमारे किसान वर्षो से काम कर रहे है,जो किसान उद्यानिकी का काम नहीं जानते है उनके लिये यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों की समस्याऐं भलीभाति समझते है। सरकार किसानों की आय दुगनी करने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है। जिसमें किसानों का सहयोग आवश्यक है। इसके लिये सरकार पुरानी योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ नवाचार के कार्य भी कर रही है। जिसके अच्छे परिणाम सामने आयेगें। श्री कुशवाह ने किसानों को सम्बोधित करते हुवे कहा की झाबुआ विकास खण्ड को माॅडल बनाने के लिये रोड़मेप बनाया गया है, आने वाले समय में निश्चित रूप से बदलाव दिखाई देगा। झाबुआ विकास खण्ड को आदर्श बनाने के लिये रतलाम-झाबुआ-अलिराजपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पूरे प्रदेश में 313 विकास खण्डों में 20 विकास खण्डों को आदर्श विकास खण्ड बनाने के लिये चयन किया गया है। जिसमें झाबुआ विकास खण्ड भी शामिल है। श्री कुशवाह ने आगे कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि समाज के अंतिम पंक्ति के लोगो को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले। उनके सपने के अनुरूप समाज के सबसे गरीब व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिले इसके लिये प्रयास किये जा रहे है। श्री कुशवाह ने कहा की आदर्श विकास खण्डों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये विकास खण्ड के लोगो को सारी योजनाओं का लाभ मिले ऐसे प्रयास किये जाये। आने वाले समय में 5 से 7 करोड़ रूपयें की राशि खर्च की जावेगी। श्री कुशवाह ने कहा कि किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिये हर संभव प्रयास किये जायेगे। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। झाबुआ जिला एक जिला एक उत्पाद के अन्तर्गत टमाटर फसल का चयन किया गया है। टमाटर के साथ-साथ अन्य प्रोसेसिंग यूनिटे बनेगी। किसान अपने खेत पर स्वयं टमाटर फसल उगाकर उत्पादन,भण्डारण करते हुवे अपनी प्रोसेसिंग यूनिट लगाऐ तभी खेती को लाभ का धंधा बनाया जा सकेगा। किसान प्रोसेसिंग इकाई स्थापित करने पर 35 प्रतिशत अनुदान का लाभ दिया जावेगा। कच्चे उत्पादन को सुरक्षित रखने के लिये कोल्ड स्टोरेज, भण्डारण पर 35 से 50 प्रतिशत अनुसार लाभ दिया जावेगा। कोल्ड स्टोरेज पर 4 करोड़ रूपये की लागत आती है जिसमें 1 करोड़ 40 लाख से 2 करोड़ तक का अनुदान का लाभ विभाग द्वारा दिया जाता है। श्री कुशवाह ने कहा की आने वाले समय में किसान रोजगार नहीं मांगेगा परन्तु रोजगार प्रदान करेगा। उद्यानिकी के क्षेत्र में अपार संभावनाऐं है इस क्षेत्र में कारगर प्रयास किये जायेगें। ड्रिप सिंचाई योजना के अन्तर्गत विभाग क्षेत्र का चिन्हांकन करे। जिस पर 55 प्रतिशत अनुदान लाभ देगी। इससे अधिक अनुदान दिलाने का प्रयास किया जावेगा। पोली हाउस 4 हजार वर्गमीटर,   3 हजार वर्ग मीटर 2 हजार वर्ग मीटर 1 हजार वर्ग मीटर पोली हाउस बनाने का प्रावधान रखा जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने कहा की झाबुआ जिले को आर्थिक दृष्टि से समृद्व करने की आवश्यकता है। यह जिला शेक्षणिक तथा आर्थिक दृष्टि से पिछड़ा हुआ है, किन्तु धार्मिक तथा सामाजिक दृष्टि से बहूत मजबूत है। यहां के किसान जैविक खेती करते है। संसदीय क्षेत्र में छोटे-छोटे स्टाप डेम का लाभ बनाने की आवश्यकता है,ताकि किसानें की माली हालत में बदलाव आ सके।  श्री कुशवाह ने इस अवसर पर 14 कृषकों को 30 लाख 01 हजार 954 रूपये की लागत के राशि स्वीकृति पत्र वितरित किये। जिसमें 15 लाख 11 हजार 904 रूपये की अनुदान की राशि शामिल है। कार्यक्रम के प्रांरभ में सहायक संचालक उद्यान श्री अजय चैहान ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रोहित सिंह, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनन्दसिंह वास्कले,उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत,अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एम.एल.मालवीय,कृषि वैज्ञानिक श्री आई.एस.तोमर, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष श्री दौलत भावसार,श्री ओमप्रकाश शर्मा,श्री अमरदीप सिंह मौर्य,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अजयसिंह चैहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी तथा बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री सी.एस.पाटीदार ने किया तथा कार्यक्रम के अन्त में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री बल्लूसिंह चैहान ने आभार व्यक्त किया।


खेल आदमी को अनुशासन में रहना सिखाता है -ः क्षंेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, सांसद ने बेट पर जमाए हाथ और जीत हासिल करने वाली टीम को किया पुरस्कृत, उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर वीपीएल-2021 का जूनून शबाब पर


jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा आयोजित किए जा रहे रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (व्यापारी प्रीमियर लीग) के चैथे दिन क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने 1 घंटे तक रुककर मैच का आनंद उठाया। इस अवसर पर सांसद श्री डामोर ने कहा कि खिलाड़ी कोई भी हो अगर खेल से जुड़ा हुआ है और निरंतर खेल के क्षेत्र में अपने प्रयास कर रहा है तो वह निश्चित रूप से देश के लिए एक अनुशासित नागरिक बन कर उभरेगा। इस दौरान सकल व्यापारी संघ द्वारा की गई व्यवस्थाओं को देखकर सांसद श्री डामोर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यहां के आयोजन से ऐसा लगता है कि दिल्ली और मुंबई में होने वाले आयोजन भी इसके सामने फीके पड़ जाएंगे। इस अवसर पर सांसद डामोर ने अमन इंडियन एवं गुड मॉर्निंग क्लब के खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। साथ ही बेट के माध्यम से शॉट लगाते हुए कार्यक्रम मैं क्रिकेट की महत्ता को परिभाषित किया।


ऐसे आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए

इस दौरान प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने भी इस आयोजन को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सभी दूर किए जाने चाहिए, ताकि व्यापारी स्वस्थ और कुशाग्र बुद्धि का बन सके। इस अवसर पर पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष अंकुर पाठक, महामंत्री एवं युवा पार्षद पपीष पानेरी, उपाध्यक्ष अमित शर्मा एवं ओम भदोरिया सहित, भूपेश सिंगोड़, भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा, पूर्व महामंत्री हेमेन्द्र नाना राठौर के साथ भाजपा के अनेक पदाधिकारी-कार्यकर्ता उपस्थित थे।


हनुमान टेकरी सेवा समिति ने कोर कमेटी का स्वागत

वहीं इसके साथ ही जय भीम जागृत समिति के एमएस फुल पगारे, वरिष्ठ समाजसेवी विद्याराम  शर्मा, रोटरी क्लब अध्यक्ष मनोज अरोरा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर श्री संकट मोचन हनुमान टेकरी सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष अरुण भावसार के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारी-सदस्यों और मातृ शक्तियों ने इस अनूठे आयोजन को साकार रूप प्रदान करने वाली व्यापारी संघ की कोर कमेटी में अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेष शाह, वरिष्ठ मनोज सोनी, मनोज कटकानी, अमित जैन, र्हािर्दक अरोरा, अंकुष कांठी आदि का पुष्प गुच्छों से स्वागत किया।


मातृ शक्तियांे ने भी लिया मैच का आनंद

आयोजन में इनरव्हील क्लब आॅफ झाबुआ शक्ति की पूर्व अध्यक्ष शीतल जादौन, संस्थापक शेलू बाबेल, सकल व्यापारी संघ महिला इकाई की अध्यक्ष भूमिका माहेश्वरी, सचिव नेहा संघवी, संरक्षक कुंता सोनी, बेला कटलाना, मीना टेलर, किरण शाह, मोहिनी गौर, पूर्व पार्षद सोनल कटकानी, संजय शाह, प्रमोद भंडारी, निर्मल अग्रवाल ने भी उपस्थित रहकर मैच देखने का आनंद लिया।


फायनल से पूर्व खेला जाएगा शो मैच

इस भव्य स्तर की स्पर्धा को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण क्रिकेट प्रेमी भी झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर रोजाना शिरकत कर रहे हैं। प्रतिदिन 5 मैच खेले जा रहे हैं। अंतिम दिन 2 फरवरी को फायनल के पूर्व एक शो मैच का आयोजन भी किया जा रहा है। इस शो मैच की विशेषता यह है कि इसमें दोनों टीमों के 13-13 खिलाड़ी भाग लेंगे। साथ ही दोनों टीमों में दो दो महिलाएं भी इसका हिस्सा रहेगी। 6-6 ओवर के इस मैच को देखने के लिए लोगों में अभी से उत्साह का माहौल दिख रहा हैफ।


उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री कुषवाह का जिला भाजपा ने किया आत्मीय स्वागत


jhabua news
झाबुआ। प्रदेश के उघानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारतसिंह कुशवाह 31 जनवरी को झाबुआ जिले के दौरे पर रहे। मंत्री श्री कुशवाह ने इस दौरान मुख्य रूप से पाॅलिटेक्निक काॅलेज पर आयोजित उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण कृषक प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में षिरकत की। इस दौरान काॅलेज के प्रवेष द्वार पर ही भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक के नेतृत्व मंे उपस्थित भाजपाईयों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि राज्यमंत्री बनने के बाद श्री कुषवाह का झाबुआ जिले में प्रथम आगमन पर जिला मुख्यालय झाबुआ पर उनका भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक के नेतृत्व में भाजपा के प्रदेष कार्यकािरणी सदस्य दौलत भावसार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, भायजुमो जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, जिला कार्यालय मंत्री पं. महेन्द्र तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, राजमल पडियार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, महामंत्री पपीष पानेरी, उपाध्यक्ष रतनसिंह डावर, सत्यनेन्द्र यादव, राजा ठाकुर आदि ने पुष्पमालाओं से स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की।


झाबुआ से भोपाल के लिए किया प्रस्थान

राज्यमंत्री श्री कुषवाह ने पाॅलिटेक्निक काॅलेज पर आयोजित षिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के बाद सरदारपुर माईक्रो सिंचाई परियोजना का निरिक्षण किया। शाम को झाबुआ से भोपाल के लिए प्रस्थान किया।


एनआरसी वार्ड का सीडब्ल्यूसी (न्याय पीठ) ने किया आकस्मिक निरीक्षण, कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी ली जानकारी


jhabua news
झाबुआ। जिला बाल कल्याण समिति (न्याय पीठ) झाबुआ के सम्मानीय सदस्य यषवंत भंडारी, गोपालसिंह पंवार, ममता तिवारी एवं चेतना सकलेचा ने बाल संरक्षण अधिनियम 2015-16 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 30 जनवरी, शनिवार को दोपहर 12 बजे जिला चिकित्सालय के ट्रामा संेटर में कुपोषित बच्चांे के पोषण पुर्नवास केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सदस्यों द्वारा वहां उपस्थित स्टाॅफ से भर्ती षिषुओं के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त की। साथ ही षिषुआंे की माताआंे की काउंसिलिंग भी की। न्याय पीठ के सदस्यों ने सर्वप्रथम केंद्र में पदस्थ प्रभारी चिकित्सक डाॅ. चतुर्वेदी एवं वार्ड में कार्यरत नर्स सुश्री प्रियंका राठौर से भर्ती षिषु के संबंध मंे पूरी जानकारी प्राप्त की तथा उनके द्वारा कमजोर वर्ग के षिषुआंे के किए जा रहे उपचारार्थ संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। डाॅ. चतुर्वेदी ने न्याय पीठ के सदस्यों को अवगत करवाया कि जारी जनवरी माह 2021 में कुल 27 कुपोषित बच्चों को उनके अभिभावकांे को भर्ती करवाया गया है। जिसमें से 23 बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान में 4 बच्चीयां ही केंद्र में भर्ती होकर उपचार जारी है। जिनके भी स्वास्थ्य में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है।


एक माह बाद कुपोषण की स्थिति का चलता है पता

न्याय पीठ द्वारा यह पूछे जाने पर भी जिले मंे कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी या वृद्धि हो रहीं है। जिस पर डाॅ. चतुर्वेदी ने बताया कि गभर्वती महिलाआंे मंे खून की कमी (एनीमिया) तथा गर्भावस्था में आवष्यक पोष्टीक आहार नहीं मिल पाने से जन्म लेने वाला बच्चा सामान्यतः कमजोर ही पैदा हो रहे है। कुपोषित बच्चांे के कुपोषण की स्थिति उनके जन्म के एक माह बाद पता लगती है। जिले के ग्रामों में जागरूकता के अभाव में बच्चों के अभिभावक सीधे उपचाार हेतु चिििकत्सालय नहीं आते है और ना ही आंगनवाड़ी या आषा कार्यकर्ता इनकी ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान देती है। जिसके कारण यहां आने वाले बच्चों की संख्या कम होती है, फिर भी जिले के चिकित्सकों द्वारा यदि कोई बच्चा कुपोषण की श्रेणी में आता है, तो हम उसे सीधे भी इस वार्ड में भर्ती कर उपचार आरंभ कर देते है।


बच्चों की माताओं की काउंसिलिंग की

बाद सीडब्ल्यूसी के सदस्यांे ने वार्ड में भती बच्चियांे की माताओं की काउंसिलिंग भी की तथा उनसे पूरी जानकारी प्राप्त की। उसमें पाया गया कि कुछ गर्भवती माताओं को आंगनवाड़ी एवं आषा कार्यकर्ताआंे द्वारा उनके गर्भकाल में उन्हें कोई परामर्ष नहीं दिया गया और ना ही उन्हंे कोई पोष्टीक आहार दिया गया। अन्य माताआंे ने बताया कि गर्भवास्था के दौरान हमे आयरन की गोलियां दी गई। षिषु के जन्म लेने के बाद बच्चा कमजोर है या नहीं, उसका हमे पता नहीं चलता, जब षिषु अधिक बीमार होने लगा, तब हमने उसका ईलाज करवाया। तब पता चला कि बच्चा कुपोषण के कारण अत्यधिक कमजोर है, तब हमने अपने बच्चंे को यहां पर भर्ती करवाया। भविष्य में हम अपने बच्चों का नियमित ध्यान रखेंगे तथा इन्हें पुनः कुपोषित होने से बचाने का प्रयास करेंगे।


निरंतर फालोअप किया जाता है

जिला बाल कल्याण समिति ने कंद्र से छुट्टी होने के बाद बच्चों की स्थिति में सुधार होता है या नहीं, इसके लिए आपके पास क्या योजना है, जिसके बारे में सुश्री प्रियंका राठौर ने बताया कि इस वार्ड से छुट्टी देने के बाद प्रत्येक षिषु के अभिभावक का पूरा नाम, पता एवं मोबाईल नंबर रेकार्ड में रखा जाता है तथा प्रत्येक 15 दिन में हर षिषु को बुलवाकर उसका पुनः स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है और यह प्रक्रिया 15 दिन के अंतराल में 2 माह तक की जाती है तथा बच्चांें के अभिभावकों को बच्चों के पोषण के संबंध में पूरी समझाईष दी जाती है तथा उनके गांव में कार्यरत आंगनवाड़ी एवं आषा कार्यकर्ताओं से संपर्क कर शासकीय सुविधाओं का लाभ लेने के संबंध में जानकारी भी दी जाती है।


यह भी रहे उपस्थित

निरीक्षण अवसर पर सीडब्ल्यूसी के सदस्यों के साथ चाईल्ड लाईन की समन्वयक सुश्री निधि भूरिया, काउंसलर सुश्री अनिता डामोर, जिला बाल अधिकार मंच के संयोजक रामप्रसाद वर्मा के साथ वार्ड का समस्त स्टाॅफ भी मौजूद रहा।


आयुषी जैसी घटना भविष्य में फिर कभी ना हो, इसके लिए हमे अपने अंदर मानवता के भाव जागृत करना होंगे -ः राजाराम कटारा, सर्व हिन्दू समाज द्वारा राजवाड़ा पर कु. आयुषी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि


jhabua news
झाबुआ। जिले के मेघनगर के ग्राम नौगांवा में एक 7 वर्षीय बालिका के साथ गुजरात के मौरवी जिले में एक युवक द्वारा अपहरण बाद बलात्कार कर निर्मम हत्या करने की घटना से चहूं ओर तीव्र आक्रोष है। सभी जगह से एक ही मांग उठ रहीं है कि आरोपी को अतिषीघ्र गिरफतार किया जाकर जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। साथ ही इस दरिंदगी एवं हैवानियत का षिकार हुई मृत बालिका की आत्म शांति के लिए भी प्रार्थना की जा रहीं है। इसी क्रम मंे सर्व हिन्दू समाज द्वारा 30 जनवरी, शनिवार शाम 6.30 बजे से शहर के मध्य राजवाड़ा पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मृत बालिका को सभी ने श्रद्धांजलि देते हुए आत्म शांति श्रेयार्थ प्रार्थना कर दो मिनिट का मौन रखा। संचालन करते हुए युवा राजू निनामा ने बताया कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि एक मासूम बच्ची जो अपने परिवार के साथ गुजरात के मौरवी जिले के मकसर गांव में एक फेक्ट्री में काम करने के लिए गई थी, वहां झारखंड के अत्यधिक विक्षिप्त मानसिक प्रवृत्ति के एक युवक द्वारा उसका अपहरण कर बलात्कार किया। बाद उसकी निर्मत हत्या कर उसे पुल के पास फैंक दिया। इस घटना से आज पूरा भारत शोक स्तब्ध है।


बेटियों का सम्मान करे, दुराचार नहीं

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए षिवगंगा के राजराम कटारा ने बताया कि भारत में इस तरह की धटनाओं में अब निरंतर वृद्धि हो रहीं है। ऐसे में पुरूष वर्ग को चाहिए कि वह अपने अंदर की मानवता के भाव को जागृत करे। हर घर और परिवार में बेटियां जन्म लेती है। हमे बेटियों का सम्मान करना चाहिए और विपदा में उनकी मद्द करना चाहिए, ना कि इस तरह के कृत्य कर मानव जाति को कलंकित किया जाना चाहिए। पूर्व विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि मैं इस घटना से अत्यधिक शोक स्तब्ध हूॅ तथा भविष्य मंे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए युवा पीढ़ी को अपनी जिम्मेदारी और समझदारी का परिचय देना होगा।


दी गई मौन श्रद्धांजलि

उद्बोधन से पूर्व सभी ने आयुषी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीपक प्रज्जवलित करने के साथ ही अंत मंे सभी ने दो मिनिट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजयुमो जिलाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया, भाजपा मंडल देवझिरी के अध्यक्ष सुरभानसिंह गुंडिया, कैलाष भूरिया, धर्म रक्षा दल के प्रांत सह-संयोजक विरेन्द्रसिंह चैहान, धर्मेन्द्रंिसह सोलंकी, आरेख शर्मा, विहिप से हिमांषु त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के युवा उपस्थित थे।


श्री गौवर्धननाथजी की हवेली में महाराज श्रीजी के दर्षन हेतु पहुंचे क्षेत्रीय सांसद श्री डामोर एवं अन्य वरिष्ठ भाजपाई, सांसद को वार्ड क्र. 6 की समस्याओं से पार्षद ने करवाया अवगत


jhabua news
झाबुआ। शहर के आजाद चैक के समीप श्री गौवर्धननाथजी की हवेली (श्री गौवर्धननाथ मंदिर) मंे विराजित ट्रस्ट के प्रमुख महाराज श्रीजी के दर्षन एवं वार्तालाप हेतु रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर सांसद गुमानसिंह डामोर के साथ अन्य वरिष्ठ भाजपाई पहुंचे। बाद यहां नव-निर्मित गौ-षाला में गौ-सेवा का भी लाभ लिया। सर्वप्रथम क्षेत्रीय सांसद श्री डामोर के साथ पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष अंकुर पाठक, महामंत्री एवं पार्षद पपीष पानेरी तथा जुवानसिंह गुंडिया, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, मितेष गादिया, राजू थापा, भूपेष सिंगोड़, आईटी सेल प्रभारी विपिन गंगराड़े आदि सहित अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के वार्ड क्र. 6 के पार्षद अजय सोनी के निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की।


वार्ड की समस्याओं की दी जानकारी

इस दौरान पार्षद श्री सोनी ने सांसद श्री डामोर को राजवाड़ा पर प्रतिदिन होने वाले ट्राफिक जाम की स्थिति से राहगीरों और वाहन चालकों को होने वाली परेषानियों से अवगत करवाने के साथ ही वार्ड में वाहन पार्किंग हेतु पहल करने की मांग की। जिस पर सांसद ने इस समस्या के निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक से चर्चा करने की बात कहीं। बाद यहां से सभी द्वारा श्री गौवर्धननाथ मंदिर पहुंचकर श्री गौवर्धननाथ प्रभु के दर्षन के साथ मंदिर में विराजमान महाराज श्रीजी से चर्चा की गई। साथ ही मंदिर के पीछे नवनिर्मित गौषाला का भी सांसद एवं वरिष्ठ भाजपाईयांे ने अवलोकन कर यहंा गौ-सेवा का भी लाभ लिया।


अखिल भारतीय शूटिंग बाल स्पर्धा का आयोजन आगामी 6 एवं 7 फरवरी को, देषभर की 17 टीमे करेगी सहभागिता, आयोजन की जोर-षोर से की जा रहीं तैयारियां


jhabua news
झाबुआ। जिले के युवा उद्योगपति एवं समाजसेवी लाखनसिंह सोलंकी के सौजन्य से अखिल भारतीय शूटिंग बाल स्पर्धा का आयोजन आगामी 6 एवं 7 फरवरी को जिला मुख्यालय झाबुआ पर बसंत काॅलोनी के व्हालीबाॅल ग्राउंड पर किया जाएगा। जिसमें देषभर की 17 टीमे सहभागित करेगी। उक्त आयोजन की पूर्व तैयारियां तेज गति से जारी है। मैदान को सु-व्यवस्थित करने का कार्य प्रगति पर है। ज्ञातव्य रहे कि आरडी मेमोरियल टूर्नामेंट ग्रामीण भारत के सबसे लोकप्रिय और रोमांचक खेलों को समृद्ध करने की परंपरा का निर्वाह करता आ रहा है। भारतीय क्षेत्रीय एवं ग्रामीण खेलो की परंपरा के सबसे लोकप्रिय और रोमांचक खेलो मंे यह खेल शुमार है। जिसे व्हालीबाल और शूटिंग बाल कहा जाता हैं। यह एकाग्रता, ताकत और संपूर्ण फिटनेस का खेल है। जिसमंे संपूर्ण भारत में बेहद रूचि के साथ खेला जाता है। कम जगह, बेहद सस्ता, और आम खिलाड़ियों की पहुंच का यह खेल होकर यह खेल जहां खिलाड़ियों को जज्बा देता है, तो दर्शकों को रोमांच से भर देता है। यहीं इसकी लोकप्रियता को बढ़ाता है। जब देश मै अन्य कम पावर के खेल की ओर युवाओं का आकर्षण बढ़ रहा है। ऐसे में झाबुआ जैसे आदिवासी बाहुल जिले में उक्त खेल की अखिल भारतीय प्रतिस्पर्धा करवाना जीवटता का काम हैं।


विजेता टीमों को प्रदान किए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार

वर्ष 2010, 11, 12 एवं 2013 में लगातार 4 वर्षो तक समाजसेवा एवं खेलो प्रेमी एसआर फेरो अलाॅय ग्रुप द्वारा अखिल भारतीय टूर्नामेंट करवाकर इस खेल को आज भी बरकरार रखा हुआ है। उसी परिपेक्ष में ग्रुप के विषेष सहयोगी लाखनसिंह सोलंकी द्वारा इस परंपरा को अनवरत रखते हुए आगामी 6 एवं 7 फरवरी को अभा शूटिंग बाॅल स्पर्धा आयोजित कर देशभर के राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं टीमों को झाबुआ के वनांचल में आमंत्रित किया जा रहा है। इस स्पर्धा मंे 17 टीमों की सहभागिता के साथ पुरस्कार भी आकर्षक एवं बड़ी राषि का रखा जाएगा, जो खिलाड़ियों को नव ऊर्जा प्रदान करेगा। इस आयोजन की खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों द्वारा ब्रेसबी से प्रतिक्षा की जा रहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: