शासन-प्रषासन स्वयं धर्मांतरण और गौ-हत्या पर रोक लगाए, नहीं तो यह कार्य धर्म रक्षा दल के कार्यकर्ता पूरे प्रदेष में ताकत से करेंगे -ः केंद्र संगठन मंत्री योगेष जैन
- धर्म रक्षा दल का कार्यालय उद्घाटन, संभाग स्तरीय बैठक और वाहन रैली हुई संपन्न
झाबुआ। धर्म रक्षा दल के केंद्र संगठन मंत्री योगेष जैन पिछले दिनांे झाबुआ जिले के दौर पर रहे। इस दौरान उन्होंने यहां मुख्य रूप से कार्यालय का उद्घाटन, संभाग स्तरीय बैठक और वाहन रैली मंे षिरकत की। वाहन रैली के समापन पर अपने उद्बोधन में केंद्र संगठन मंत्री श्री जैन ने कहा कि झाबुआ जिले सहित संपूर्ण प्रदेष में जो धर्मांतरण एवं गौ-हत्या के मामले तेजी से सामने आ रहे है, उस पर शासन-प्रषासन रोक लगाए, नहीं तो यह कार्य हमारे संगठन द्वारा व्यापक रूप से किया जाएगा। सर्वप्रथम धर्म रक्षा दल के प्रदेष कार्यालय का झाबुआ में शुभारंभ मुख्य अतिथि कंेद्र संगठन मंत्री श्री जैन के साथ प्रदेष सह-संयोजक विरेन्द्रसिंह चैहान, संभाग अध्यक्ष राधेष्याम मंडलोई, संभाग संयोजक आरेख शर्मा एवं संभाग संगठन मंत्री अमित माली के आतिथ्य में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर किया गया। पूजन विधि युवा आचार्य पं. जैमिनी शुक्ला ने संपन्न करवाई। बाद यहां से वाहन रैली निकाली गई। राजवाड़ा पर प्राचीन श्री राम मंदिर पूजा-अर्चना के बाद आजाद चैक पर शहीद चन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और वाहन रैली के बस स्टेंड पहुंचने पर गांधी चैराहा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी तथा यात्री प्रतिक्षालय मंे स्थापित क्रांतिकारी टंट्या भील की प्रतिमा पर भी केंद्र, प्रदेष एवं संभाग के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर सभी ने भारत माता, वंदे मातरम्, जय श्री राम और जय गौ-माता के गगनभेदी घोष लगाए।
संगठन के विस्तारीकरण के साथ आगामी कार्ययोजना बनाई गई
बाद आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में संभाग संगठन मंत्री अमित माली ने कहा कि अतिषीघ्र संगठन का विस्तार पूरे प्रदेष में किया जाएगा। गौ-रक्षा के कार्यों में ओर अधिक तेजी लाई जाएगी। संभाग संयोजक आरेख शर्मा ने संगठन के विस्तारीकरण और आगामी कार्यक्रमों तथा गतिविधियांे की जानकारी दी। संभाग अध्यक्ष राधेष्याम मंडलोई ने संगठन की ग्राम स्तर पर भी समितियां बनाने हेतु सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देषित किया। प्रदेष सह-संयोजक विरेन्द्रसिंह चैहान ने भविष्य में जिले में एक सर्व-सुविधायुक्त गौषाला स्थापित करने की मंषा जाहिर की।
प्रभात फैरी एवं ध्वज यात्रा निकाली जाए
मुख्य अतिथि केंद्र संगठन मंत्री श्री जैन ने संगठन विस्तार, धर्म रक्षा दल के आगामी दिनांे में किए जाने वाले कार्यक्रमांे की रूपरेखा, श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने हेतु निर्देषित किया गया। साथ ही समय-समय पर प्रभात फैरी एवं ध्वज यात्रा जैसे आयोजन करते रहने की बात कहीं। बैठक पश्चात् शाम को शोभायात्रा एवं सभी के सहभोज का आयोजन किया गया।
पल्स पोलियों अभियान के शुभारंभ पर जिला कलेक्टर ने बच्ची को पिलाई ‘‘दो बूंद जिंदगी की’’, कंेंद्रांे पर और घर-घर जाकर दवाई पिलाने का कार्य जारी
शहर में जगह-जगह बनाए गए केंद्र
अभियान के प्रथम दिन संपूर्ण जिले के साथ झाबुआ शहर मंे भी प्रमुख तिराहो-चैराहों एवं मुख्य बाजारों के अतिरिक्त काॅलोनियों मंे भी पोलियों बुथ बनाकर 0-5 वर्ष के बच्चों को दवाई पिलाने का कार्य ट्रेनी नर्सेस एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया। दूसरे प्रमुख स्थानांे पर केंद्रों के साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर दवाई पिलाने का कार्य भी संपादित हुआ।
इस तरह की व्यवस्था की गई
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा ने बताया कि पल्स पोलियों अभियान के तहत जिले में कुल 2 लाख 6 हजार 9 बच्चांे को दवाई पिलाने का लक्ष्य है, जिसके विपरित दो दिनांे में 50 प्रतिषत से अधिक लक्ष्य की पूर्ति कर ली गई है। इस हेतु जिले में 503 बी-टाईप की टीम, 527 सी-टाईप की टीम, 52 ट्रांजिस्ट टीम एवं 10 मोबाईल टीम गठित की गई है। कुल वेक्सीनेटर की संख्या 2 हजार 121 है। कुल सुपरवाईजर 144 नियुक्ति किए गए है। इसके अलावा 7 पर्यवेक्षक की नियुक्तियां अभियान की माॅनिटरिंग हेतु की गई है।
2 फरवरी को हांेगे दो सेमीफायनल एवं एक फायनल मुकाबला, विजेता टीम को 31000 रू. एवं उप-विजेता टीम को 21000 रू. का पुरस्कार तथा ट्राफियां प्रदान की जाएगी, सेमीफायनल बाद खेला जाएगा एक शो मैच
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा शहर के उत्कृष्ट उमा विद्यालय मैदान पर आयोजित बालाजी मोटर्स वीपीएल-2021 का समापन 2 फरवरी, मंगलवार को होगा। अंतिम दिन दो सेमीफायनल एवं 1 फायनल मैच खेला जाएगा। सेमीफायनल बाद एक शो मैच सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी-सदस्यों और कोर कमेटी का भी होना है। विजेता टीम को 31000 रू. एवं उप-विजेता टीम को 21000 रू. का नगद पुरस्कार के साथ ट्राफियां भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अन्य पुरस्कार भी इस दौरान दिए जाएंगे। जानकारी देतंे हुए सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’ ने बताया कि 31 जनवरी, रविवार को टीमों के कुल 5 मैच हुए। पहला मैच राज रायडर्स और केषव लायंस के बीच हुआ। जिसमंे केषव लायंस की टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की। मेन आॅफ द मैच निखिल रहे। दूसरा मैच स्पोटर्स जोन और अक्षा रायडर्स के मध्य खेला गया। जिसमंे स्पोर्टस जोन की टीम 58 रन से विजेता रहीं। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार वादिह शेख ने प्राप्त किया। तीसरा मैच मेडी पाइंट फायटर्स और सोनी सुपर किंग का हुआ। जिसमें सोनी सुपर किंग की टीम 7 विकेट से विजेता रहीं। मैन आॅफ द मैच शाहरूख रहे। चैथा मैच अमन इंडियन और राॅयल इंडियन का हुआ। जिसमें अमन इंडियन ने 5 विकेट से जीत हासिल की। समीर को मेन आॅफ द मैच का पुरस्कार मिला। अंतिम मैच विमल केसरी और गुड मार्निंग क्लब के बीच खेला गया। जिसमें विमल केसरी की टीम ने 116 रन का बड़ा स्कार बनाकर मैच पर एक तरफा कब्जा जमाया। मैन आॅफ द मैच खिलाड़ी भेरू रहे। तीसरे दिन अतिथि के रूप मंे वरिष्ठ समाजसेवी विद्याराम शर्मा, राजेष तिवारी, वीपीएल के प्रायोजक अषोक शर्मा ने खिलाड़ियांे का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हंे प्रतीक चिन्ह और नगद राषि देकर पुरस्कृत किया।
आज दो सेमीफायनल और एक फायनल मुकाबला
सकल व्यापारी संघ के सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई एवं कोषाध्यक्ष राजेष शाह ने बताया कि 2 फरवरी को अंतिम दिन दो सेमीफायनल एवं एक फायनल मुकाबला होगा। इस बीच एक सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी-सदस्यों और कोर कमेटी की बनाई गई टीम के बीच एक शो मैच भी खेला जाएगा। जिसमें एक टीम के कप्तान नीरजसिंह राठौर एवं दूसरी टीम के कप्तान उमंग सक्सेना रहेंगे। प्रत्येक टीम मंेे 2-2 महिलाएं भी रहेंगी। बाद फायनल मुकाबला होगा।
रंगारंग आतिष्बाजी के साथ होगा समापन
सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेष एवं मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि वीपीएल-2021 का प्रथम पुरस्कार रोटरी क्लब आजाद के संजय कांठी की ओर से 31000 रू. एवं द्वितीय पुरस्कार दिव्यं फनिर्चर मार्ट की ओर से विकास शाह द्वारा 21 हजार रू. रखा गया है। इसके अलावा समस्त ट्राफिया रोटरी मंडल 3040 के सहायक मंडलाध्यक्ष उमंग सक्सेना तथा अन्य पुरस्कारों के रूप में खिलाड़ियांे को दिए जाने वाले प्रतीक चिन्ह पशुपतिनाथ मार्बल्स के दर्षन शुक्ला की ओर से रखे गए है। वीपीएल के समापन पर आमंत्रित अतिथियों द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीमों तथा खिलाड़ियांे को पुरस्कृत करने के साथ समापन पर रंगारंग आतिष्बाजी भी की जाएगी।
ये दे रहे सराहनीय सहयोग
वीपीएल-2021 की कामेंट्री उमंग सक्सेना, युवा अंकुष कांठी, मुकेष बैरागी द्वारा की जा रहीं है। वहीं एंपायरिंग एवं क्रिकेट मैचांे को सफल बनाने में खेल प्रषिक्षक में लालाभाई कप्तान, नरेषराज पुरोहित, बहादुरभाई, कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स से जुड़े भूपेन्द्र बरडे सहित अन्य खेल प्रषिक्षकों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में विषेष सहयोग सकल व्यापारी संघ से जुड़े वरिष्ठ मनोज सोनी, मनोज कटकानी, अमित जैन, हार्दिक अरोरा, नीतिन सांकी, अब्बासभाई बोहरा, मधुकर शाह, बहादुर भाटी सहित व्यापारी संघ के ‘मेन’ पदाधिकारियों आदि द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता सकल व्यापारी संघ के वीपीएल-2021 में दे रहे सराहनीय सेवाएं, स्वास्थ्य विभाग के पल्स पोलियों अभियान में भी सहभागिता की जा रहीं
पल्स पोलियों अभियान में भी सहयोग
इसके अतिरिक्त सिविल डिफंेस के कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण पल्स पोलियों अभियान पर बुथों पर भी सहयोग प्रदान करते हुए 0-5 वर्ष के बच्चों को बुथ तक लाकर दवाई पिलाने का कार्य कर रहे है। यह कार्य मुख्य रूप से बस स्टेंड एवं फव्वारा चैक पर हो रहा है। इससे पूर्व उक्त वालेंटियर्स द्वारा नवरात्रि पर्व के दौरान नेहरू मार्ग पर वाहन दुर्घटना में घायल पुलिस जवान को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए लाने, गणेषोत्सव पर्व के समापन पर अनंत चतुर्दषी पर प्रतिमा विसर्जन कार्य में सहयोग के साथ कई अन्य कार्य किए जा चुके है।
की गई प्रसंषा
सिविल डिफेंस के उक्त कार्यों की रोटरी मंडल 3040 के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अतुलजी, रोटरी मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी सरजीत भाई पटेल, वरिष्ठ रोटेरियन संजय काठी, पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष अजय रामावत आदि सराहना करते हुए कहा कि इस जिले में जो होमगार्ड विभाग से जुड़े सिविल डिफेंस के वालेंटियर्स अपने निर्धारित गणवेष में हर जगह सेवाएं दे रहे है, ऐसी सेवाएं अन्य जिलों में कभी भी देखने को नहीं मिल रहीं है।
आदिवासी पटेलिया समाज की बैठक में एकता एवं विकास का लिया संकल्प
विधायक वीर सिंह भूरिया ने नलजल योजना के तहत करोड़ों रुपए का किया भूमि पूजन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें