झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 फ़रवरी

भाजपा पारा मण्डल ने फुका विधायक भुरिया का पुतला, सार्वजनिक रुप से माफी मागने कि बात की


jhabua news
पारा । भारतीस जनता पार्टी के पारा मण्डल के कार्यकर्ताओ ने आज नगर के बस सटेण्ड पर झाबुआ विधायक कांतिलाल भुरिया का पुतला जलाया। इससे पुर्व विधायक भुरिया का पुतला नगर के प्रमुख मोर्गो से लेकर नारेबरजी करते हुवे भाजपा के कार्यकर्ता उसको बस सटेण्ड परिसर पर लेगए जहा पर मण्डल अध्यक्ष सज्जनसिह अमलियार ने अपने साथियो सहीत विधायक भुरिया के पुतले को आग लगाई व कातिलाल भुरिया मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुतला फुकाने के बाद मण्डल पारा अध्यक्ष श्री अमलियार विपण्न संघ के अध्यक्ष सोमसिह सोलकी व भाजपा के जिला मंत्री पलासडी सरपंच सरदारसिह डावर ने वार्ता के दोरान कहा कि झाबुआ विधायक कांतिलाल भुरिया ने कल पेटलावद मे पत्रकार वार्ता के दोरान आरएसएस व भाजपा के कार्यकर्ताओ पर राम मदिर निर्माण की सहयोग निधि का शराब पिने का आरोप लगया  वह गलत  हे। बेबुनियाद हे इसके लिए कातिलाल भुरिया को सार्वजनिक रुप से मांफी मांगनी चाहीए। अन्यथा भाजपा के कार्यकर्ता उनका सभी जगह विरोध करेगे। इस अवसर पर वेस्ता बामनिया सेकुरावत जुवानसिह चोहान दिलीप डावर अर्जुन बबेरिया दिनेश गामड शेलेन्द्र राठोड रोमीराज सेन दिनेश पारगी  सहीत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ0 यादव द्वारा स्व.श्री कन्हैयालाल वैद्य की प्रतिमा का अनावरण


jhabua news
झाबुआ। प्रदेश में उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ0 मोहन यादव द्वारा सोमवार को झाबुआ जिले के थांदला में स्थित मामा बालेश्वर दयाल एक्यूप्रेशर उद्यान में प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रखर पत्रकार श्री कन्हैयालाल वैद्य की 113 वीं जन्म जयंति वर्ष के अवसर पर आयोजित प्रतिमा अनावरण एवं व्याख्यान माला कार्यक्रम का माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। डाॅ0 यादव ने इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व. श्री वैद्य द्वारा भारत की आजादी के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनको हमेशा याद किया जावेगा। उन्होने देश की आजादी के लिए अपना तन, मन, धन न्यौछावर कर दिया। डाॅ0 यादव ने कहा कि स्व. श्री वैद्य की प्रतिमा स्थापित होने के साथ ही प्रतिमा में प्राण आने वाली है। इस मुर्ती से आने वाली पढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। डाॅ0 यादव ने इस अच्छे आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। डाॅ0 यादव ने कहा कि 1947 में देश आजाद हुआ। लार्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति के बाद शिक्षा पद्धति में बदलाव नहीं हुआ यह हमारे लिए दुर्भाग्य की बाद है। वर्ष 1968 तथा 1986 में शिक्षा नीति आई। दोनों शिक्षा पद्धति में युवाओं के लिए रोजगार प्रदान करने वाली नहीं है। डाॅ. यादव ने कहा कि प्रशन्ता इस बात की है कि यह वर्तमान शिक्षा नीति  3 से 4 साल मंथन करने के बाद यह शिक्षा नीति आई है। 5 वीं कक्षा में आते ही बच्चे को अपनी आजीविका की दिशा का पता चल जाएगा। आने वाले समय में हमारीे शिक्षा का परिदृश्य दिखाई देगा। इसके लिए 4 वर्ष की डिग्री दी जावेगी। इसके बाद अगर विद्यार्थी पढ़ना चाहे तो पहले साल उसको सर्टिफिकेट बटेगा। दूसरे साल उसको डिप्लोमा दे दिया जाएगा। अगर तीसरे साल पढ़ता है तो उसे डिग्री दे दी जावेगी और अगर चार साल पढ़ता है तो उसे शोध करने की डिग्री देंगे और तो ही उसकी डिग्री मानी जाएगी। हमारा प्रयास अनावश्यक भिड़ को खतम करना है। पहले जो विश्व विद्यालय के नाम पर शिक्षा पढ़ाने के संस्थान बन गए है। इन संस्थाओं को सुधारने के लिए आने वाले समय में वर्ष 2033 के बाद कोई विश्व विद्यालय नहीं रहेंगे। सभी महाविद्यालय विश्व विद्यालय में बदल जाएगें। यह अपने शोध कर सकेंग तथा अपनी परीक्षाएं करा सकंेगे। यह अपने बच्चों का सब प्रकार से ख्याल रख सकेंगे- जैसे बागवानी, मुर्गी पालन, मछली पालन इत्यादि। डाॅ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में 1500 के आस पास काॅलेज है। 30 काॅलेजों को कोरोना काल में मान्यता दिलवाई है और ऐसे कोर्स चलाने के लिए कहा गया है। जिसमें 20 प्रतिशत बच्चों को अपना रोजगार चलाने के लिए गुंजाईश हो आज इसी बात की आवश्यकता है। हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में इस तरह का अच्छा माहोल बनेगा। जिले स्तर पर भी यह बात चल रही है कि यह शिक्षा नीति है वह सबके लिए लाभदायक होना चाहिए। युवाओं को मार्गदर्शन करने वाली होना चाहिए। उन्होने अवगत कराया कि वर्ष 2023 तक तीन साल के अंदर 200 काॅलेज  माॅडल बनाए जाएगें।  जिसमें सभी प्रकार की अच्छी व्यवस्थाएं, अच्छे भवन,लायबे्ररी , खेल का मैदान, सभी उपकरण उपलब्ध होंगे। पूरी दुनिया की नजर भारत तरफ है। हमको शिक्षा नीति में आवश्यक बदलाव करने की आवश्यकता पडे़गी। उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. यादव ने साप्ताहिक समाचार पत्र ‘‘थीम‘‘ उज्जैन का विमोचन किया। इसके बाद स्व. श्री कन्हैयालाल वैद्य की प्रतिमा का अनावरण किया। नगर परिसद के अध्यक्ष श्री बंटी डामोर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति, जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कलसिंह भाबोर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक तथा दैनिक अग्निपथ उज्जैन के सम्पादक श्री अर्जुन सिंह चंदेल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश शर्मा, उज्जैन के पूर्व सांसद श्री सत्यनारायण पवार, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द सिंह वास्कले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अनिल भाना, इतिहासकार डाॅ.के.के. त्रिवेदी , वरिष्ठ पत्रकार श्री कांति कुमार वैद्य, श्री कल्याण जैन व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरीक, पत्रकार गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अभिभाषक श्री विरेन्द्र व्यास ने किया।


आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लेकर खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा ने वरिष्ठ भाजपाईयों को दिया मार्गदर्षन, भाजपा जिला कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक का हुआ आयोजन 


jhabua news
झाबुआ। खंडवा विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र वर्मा 2 फरवरी, मंगलवार को झाबुआ जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से दोपहर में भाजपा जिला कार्यालय पर जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता-पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षांे और महिला मोर्चा की बैठक लेते हुए आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आवष्यक मार्गदर्षन प्रदान किया। जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अतिथि के रूप में भाजपा के अजजा मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक थांदला कलसिंह भाबर, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक तथा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे उपस्थित थे। स्वागत उद्बोधन भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक ने देते हुए बताया कि आज हमारे बीच खंडवा के विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र वर्मा आप सभी को आगामी निकाय चुनाव को लेकर आवष्यक मार्गदर्षन प्रदान करेंगे। जिसे हमे अंगीकार अभी से पंचायत चुनाव के लिए कमर कस लेना है। भाजपा के अजजा मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष कलमसिंह भाबर ने कहा कि वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर लाभ दिलवाना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए, इसके लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट ेहोकर कार्य करे।


चुनाव संबंधी दिए आवष्यक टिप्स

अपने उद्बोधन मंे मुख्य वक्ता खंडवा विधायक श्री वर्मा ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव संभवतः अप्रेल माह में होना है, इसके लिए हम अभी से तैयार हो जाए। यह चुनाव पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हमे इस चुनाव में संपूर्ण प्रदेष में कांग्रेस का सफाया करना है और हर सीट पर कमल का फूल खिलाना है। हमारे मप्र के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान को ओर अधिक मजबूती प्रदान करना है। इसके लिए उन्होंने उपस्थित नेता-पदाधिकारियांे को आवष्यक टिप्स एवं निर्देष भी दिए।


यह रहे उपस्थित

यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, मनोहर सेठिया, वर्तमान भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल, भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री कमलसिंह भाबोर, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया, रानापुर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनिता गोविन्द अजनार, मेघनगर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया, भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष अंकुर पाठक, किर्तीष राठौर रानापुर, समर्थ उपाध्यक्ष थांदला आदि सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अंत मंे आभार प्रफूल्ल गादिया ने माना।


अभाविप का संयुक्त मध्य भारत प्रांत का 53वां प्रांत अधिवेषन संपन्न, प्रांत एवं मालवा स्तर पर कई नई नियुक्तियां की गई


jhabua news
झाबुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिष्द का संयुक्त मध्यभारत प्रांत का 53वां प्रांत अधिवेशन विगत 31 जनवरी को इंदौर में संपन्न हुआ। मध्यभारत प्रांत के अध्यक्ष योगेश रघुवंशी एवं प्रांत मंत्री निलेश सोलंकी ने ध्वजारोहण कर अधिवेशन का शुभारंभ किया। निर्वाचन सत्र में मालवा क्षेत्र को मध्यभारत प्रांत से अलग करके मालवा प्रांत का गठन हुआ। जिसके बाद प्रांत अध्यक्ष और प्रांत मंत्री का निर्वाचन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति योगेश रघुवंशी को मालवा प्रांत अध्यक्ष एवं घनश्यामसिंह को मालवा प्रांत मंत्री बनाया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता एवं वर्तमान में मप्र के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने संबोधित  करते हुए कहा के मेरे राजनीतिक जीवन में सबसे पहले मैं विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता हूॅ। उसके बाद मेरे लिए सभी अन्य दायित्व आते है।


तीन प्रस्ताव पारित किए गए

अधिवेशन में मुख्य रूप से तीन प्रस्ताव पारित हुए। जिसमे पहला प्रस्ताव प्रदेश का वर्तमान शेक्षणिक परिदृश्य में प्रदेश के ग्रामीण मजदूर किसान व मध्यम वर्ग के विद्यार्थियों को सस्ती, सुलभ व अच्छी गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने में कही न कही प्रदेश सरकार असफल रही, ये चिंता का विषय है और इसमें हमे व्यापक सुधार की आवश्कता महसूस होती है। दूसरा प्रदेश के महाविद्यालयो में पर्याप्त संशोधनो को तत्काल उपलब्ध कराया जाए। मेधावी छात्र योजना को पुनः प्रारंभ करना स्वागत योग्य निर्णय है। छात्रवृत्तियांे को मूल सूचकांक से जोड़ते हुए वृद्धि की जाए। जनजाति बाहुल्य झाबुआ जिले में पृथक से विश्वविद्यालय स्थापित किया जाना आवश्यक है व इसी प्रकार प्रस्ताव क्रमांक 2 प्रदेश का वर्तमान परिदृश्य देश के अन्नदाता किसानों को सरकारों द्वारा 10 हजार सम्मान निधि देना स्वागत योग्य निर्णय है। वही मप्र का युवा वर्ग व नाबालिक छात्र नशे की चपेट में है। नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाते हुए प्रभावी कानून बनाया जाए एवं हुक्काबार, पब्स पूर्ण रूप से बंद किया जाए। मप्र में दिल्ली ,केरला के बाद सबसे अधिक अपराधिक मामले देखने मे आ रहे हैं इनको कम करने की आवश्कता है। तीसरा प्रस्ताव आत्मनिर्भर भारत निर्माण और विश्विद्यालय आत्मनिर्भर भारत एवं आत्मनिर्भर मप्र बनाने हेतु हमारे यहां के विश्विद्यालयो को अपनी भूमिका सुनिष्चित करना चाहिए ।


प्रांत कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया

भाषण सत्र में विशेष रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत ने उद्बोधन दिया। जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को “परिसर कार्य से आनंदमय सार्थक विद्यार्थी जीवन” के विषय पर मार्गदर्शन प्रदान किया। मालवा प्रांत की नवीन कार्यकरिणी की घोषणा योगेश रघुवंशी ने की। जिसमे झाबुआ जिला प्रमुख मदन वसुनिया को प्रांत उपाध्यक्ष एवं झाबुआ विभाग संयोजक विनय चैहान (अलीराजपुर) को प्रांत सह मंत्री बनाया गया। झाबुआ से दर्शन कहार, खुशबू पांडे, प्रताप कटारा, वैभव जैन को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। प्रांत अधिवेशन में झाबुआ जिले से 16 छात्र-छात्रा प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित हुए।


मप्र के आयुष मंत्री ने जिले के भीमकुंड और कुंदनपुर में वर्चुअल रूप से आयुष वेलनेस सेंटर का किया लोकार्पण, भीमकुंड में जिला आयुष अधिकारी, सरंपच और ग्रामीणांे से की बात


jhabua news
झाबुआ। आत्मनिर्भर मप्र प्रोजेक्ट के तहत प्रदेष में 100 आयुष वेलनेस सेंटर का वर्चुअल लोकार्पण मप्र शासन के आयुष मंत्री रामकिषोर कांवरे ने 1 फरवरी, सोमवार को किया। इसी क्रम में झाबुआ जिले में 2 आयुष वेलनेस सेंटर थांदला विकासखंड के ग्राम भीमकुंड एवं कुंदनपुर में हुआ। जहां शुभारंभ बाद से मरीजों को सेवाएं मिलना आरंभ हो गई है। इस अवसर पर आयुष मंत्री श्री कांवरे ने भीमकुंड सेंटर पर जिला आयुष अधिकारी, ग्राम पंचायत सरंपच और ग्रामीणांे से भी बात की। जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डाॅ. मीना भायल ने बताया कि इन वेलनेस सेंटर पर आयुष चिकित्सा पद्धति से मरीजों का उपचार किया जाएगा। आत्म निर्भर मप्र प्रोजेक्ट के अंतर्गत जारी वर्ष मंे प्रदेष कुल 362 सेंटर स्थापित किए जाना है। इसमें से 100 सेंटरों का लोकार्पण विभागीय मंत्री श्री कांवरे द्वारा भोपाल से ही वर्चुअल रूप से किया गया। इस अवसर पर उनके साथ आयुष मंत्रालय के अन्य उच्च स्तरीय विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।


सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की

डाॅ. भायल ने आगे बताया कि आयुष मंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण अवसर पर प्रदेश के 6 जिलों के हितग्राहियों से चर्चा की। उसमे से एक केंद्र झाबुआ जिले का आयुष औषधालय भीमकुंड (ब्लॉक थांदला) भी सम्मिलित  रहा। यहां कंे्रद पर उपस्थित आयुष विभाग के संभागीय अधिकारी डाॅ. रमेष भायल, जिला आयुष अधिकारी डाॅ. मीना भायल, ग्राम पंचायत की महिला सरंपच, अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजनों ने आयुष मंत्री का वर्चुअल लोकार्पण देखकर और बात कर प्रसन्नता व्यक्त की। आयुष मंत्री ने इस दौरान मुख्य रूप से जिला आयुष अधिकारी, सरपंच और ग्रामीणजनांे से चर्चा करते हुए कंेद्र की व्यवस्थाओं और सुविधाओं के बारे में पूछा।


ग्रामीणों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जाएगी

बाद केंद्र का ग्राम पंचायत सरपंच से फीता काटकर लोकार्पण करवाया गया और कन्या पूजन भी की गई। इस अवसर पर आयुष औषधालय प्रभारी डाॅ. प्रवेष उपाध्याय, अरविन्द डामोर सहित चिकित्सालय का स्टाॅफ भी उपस्थित रहा। ग्राम भीमकुंड स्थित आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर चिकित्सक एवं स्टाॅफ द्वारा लोगों को स्वस्थ रखने के बारे में जानकारी दी जाएगी। मौसम के अनुसार दिनचर्या, आहार पान के बारे में बताया जाएगा। प्रतिदिन योगाभ्यास करवाया जाएगा। औषधीय पोधों के बारे मैं जानकारी दी जाएगी। पौधों के रख-रखाव आदि के बारे में भी बताया जाएगा।


वीपीएल-2021 में बालाजी बुल्स के खिलाड़ी हरिष सोनी ने सर्वाधिक 108 रन बनाने का खिताब हासिल किया, अतिथियों, सभी टीमांे एवं दर्षकांे ने तालियां बजाकर किया अभिनंदन


jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा आयोजित वीपीएल-2021 ने पूर्व के सारे रेकार्ड तोड़ दिए है। झाबुआ के उत्कृष्ट उमा विद्यालय मैदान पर जारी बालाजी मोटर्स व्यापारी प्रीमियर लीग के छटवे दिन भी टीमों के बीच कुल 5 मैच हुए। पांचांे मैच काफी कषमकष और रोमांच से भरे रहे। अंतिम मैच में बालाजी बुल्स के खिलाड़ी हरिष सोनी ने मात्र 8 ओवर के मैच में शतक लगाकर इस स्पर्धा में सर्वाधिक रन बनाने का खिताब हासिल किया। खिलाड़ी को अतिथियों द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। छटवे दिन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ सरक्षक राजेन्द्र यादव, जिला केमिस्ट एसोसिएषन के अध्यक्ष मनोज बाबेल, नितेष कोठारी, रोटरी क्लब आजाद से संजय कांठी, अजय रामावत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, पूर्व भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा, पूर्व महामंत्री हेमेन्द्र नाना राठौर आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत वीपीएल-2021 के संयोजक अषोक शर्मा, कोर कमेटी में सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेष शाह, वरिष्ठ मनोज सोनी, अमित जैन, मनोज कटकानी, विकास शाह, हार्दिक अरोरा, अंकुष कांठी आदि ने पुष्प गुच्छ भेंटकर किया।


उमंग सक्सेना को प्रदेष उपाध्यक्ष बनाए जाने पर किया स्वागत

रोटरी मंडल 3040 के सहायक मंडलाध्यक्ष उमंग सक्सेना को मप्र कराते एसोसिएषन का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर इस दौरान उनका सकल व्यापारी संघ की पूरी टीम, महिला इकाई से अध्यक्ष भूमिका माहेष्वरी, रोटरी क्लब आजाद से डाॅ. वैभव सुराना, देवेन्द्र पटेल आदि द्वारा स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। मैच की सुंदर कामंेट्री उमंग सक्सेना, मुकेष बैरागी ने की। अंतिम मैच में बालाजी बुल्स के खिलाड़ी हरिष सोनी ने वीपीएल आयोजन में अब तक के सर्वाधिक 108 रन बनाने का नायाब खिताब बनाया। जिस पर उनका अतिथियांे सहित पूरी टीमों और दर्षकों की ओर से तालियों की गड़गड़ाहट से अभिनंदन किया गया।


महिलाआंे की संख्या भी रहीं अधिक

वीपीएल देखने के लिए शहर का जहां पुरूष वर्ग बड़ी संख्या में शहर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर पहुंच रहा है। वहीं महिलाओं की भी संख्या अधिक देखने को मिल रही है। पूरे मैदान पर दूधिया रोषनी के साथ फलेक्स और झंडों से पाटा गया है। मैचों का भरसक आनंद जहां खिलाड़ियों द्वारा लिया जा रहा है। वहीं दर्षक भी टीमों के खिलाड़ियों का भरपूर उत्साहवर्धन कर रहे है। मैच का लाईव प्रसारण मैदान पर एलईडी के माध्यम से हो रहा है तो वहीं फेसबुक पर भी इसका लाईव प्रसारण दिखाया जा रहा है। जिसे देष सहित दुनिया के लोग देखकर लाईक, शेयर और कमेंट आदि भी कर रहे है।


स्वर्णकार समाज ने हर्षोल्लास से किया पाटोत्सव का आयोजन

  

झाबुआ । मॆढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी (कड़ेल) की अध्यक्षता में नगर के राधा कृष्ण मार्ग स्थित श्री सत्यनारायण जी मंदिर में भगवान श्री  का 13 वां पाटोत्सव मनाया गया  । पाटोत्सव के कार्यक्रमों में सर्वप्रथम पंडित हिमांशु शुक्ला के साथ कमलेश जवड़ा (पुष्पक ज्वेलर्स) द्वारा भगवान श्री का अभिषेक किया गया । कार्यक्रम में कथा के लाभार्थी मुकेश अग्रोया द्वारा भगवान श्री सत्यनारायण की आनंदमय कथा करवाई गई एवं विधि सलाहकार एडवोकेट बद्रीलाल सोनी द्वारा मंदिर पर आकर्षक ध्वजारोहण किया गया । पाटोत्सव में सभी समाजजनों के सहयोग से भगवान श्री को छप्पन भोग की प्रसादी अर्पण करने के साथ ही राहुल सत्यनारायण अग्रोया पिटोल वालों की और से महाआरती का लाभ लिया गया । इस अवसर पर बाबूलाल खजवानिया,चैतन्य जवड़ा,नंदकिशोर अग्रोया,पार्षद  अजय सोनी , प्रताप खजवानिया, लोकेंद्र मांडन,महेश सिद्धड़,विनोद मिंडिया,प्रदीप मुड़क, मुकेश खजवानिया,पंकज मांडन, रोहित मांडन,योगेश मिंडिया , वीरेंद्र मांडन व मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार सोनी सहित बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज के युवक - ,युवती, महिला - पुरुष व बच्चें उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुए और सभी ने पूर्ण भक्ति भाव व हर्षोल्लास के साथ पाटोत्सव के सुंदर आयोजन का धर्म लाभ प्राप्त किया । इस सुंदर धार्मिक कार्यक्रम के तहत मंदिर को आकर्षक विद्युत रोशनी व फूल मालाओं से सजाया गया था वहीं मंदिर के पुजारी पंडित प्रदीप भट्ट द्वारा भगवान श्री सत्यनारायण जी का मनमोहक  व अति सुंदर श्रृंगार भी किया गया जो यहां सभी भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।


उमंग सक्सेना एमेच्योर कराते एसोसिएशन मप्र के उपाध्यक्ष मनोनीत, श्री सक्सेना का खेलों में हमेषा से रहा है रूझान


झाबुआ। एमेच्योर कराते एसोसिएशन मप्र भोपाल की वार्षिक आम सभा भोजपुर क्लब में विगत 31 जनवरी को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिसमे कराते एसोसिएशन ऑफ झाबुआ के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता उमंग सक्सेना को एमेच्योर कराते एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सर्वसम्मति से एसोसिएषन का मप्र का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। उनका कराते जैसे खेल में एसोसिएषन में मप्र स्तर पर मनोनयन होना झाबुआ जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। श्री सक्सेना वर्तमान में रोटरी मंडल 3040 के सहायक मंडलाध्यक्ष एवं रिजनल चेयरमेन होकर विषेष रूप से खेल प्रेमी है। खेलों से उनका हमेषा से ही जुड़ाव रहा है। कराते एसोसिएषन आॅफ झाबुआ के माध्यम से भी उन्होंने अध्यक्ष रहते हेतु जिले में कराते की अनेक स्पर्धा करवाने के साथ यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी विभिन्न काॅम्पिटिषन में हिस्सा लेकर अनेक पदक हासिल कर चुके है। जिसे देखते हुए कराते एसोएिषन में उन्हें उक्त महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।


दी गई शुभकामनाएं

श्री सक्सेना के मनोनयन पर उन्हें शिहान जयदेव शर्मा (एमेच्योर कराटे एसोसिएशन और इंडिया कराटे टीम कोच के अध्यक्ष), सेंसेई आशुतोष दधीच (एकेए एमपी के जनरल सेक्रेटरी), कराते एसोसिएशन ऑफ झाबुआ के सचिव सूर्यप्रताप सिंह, उपाध्यक्ष कमल सोलंकी, सह-सचिव बदल पांडे, सदस्य राहुल चैहान, आयुष चैहान, आयुष रावत, सकल व्यापारी संघ से अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेष शाह, रोटरी क्लब ‘मेन’ से वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी, प्रदीप रूनवाल, नुरूद्दीनभाई बोहरा, प्रमोद भंडारी, अध्यक्ष मनोज अरोरा, सचिव कार्तिक नीमा, पूर्व अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), प्रोजेक्ट चेयरमेन हिमांषु त्रिवेदी, पंकज जैन कर्नावट, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी सहित आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, जिला बाॅक्सिंग संघ, जय बजरंग व्यायाम शाला परिवार, बार एसोसिएषन, सकल व्यापारी संघ महिला इकाई आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।


खाद्य पदार्थो के मिलावट की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जावें : श्री सिंह


झाबुआ। जिले के नगरीय क्षेत्रों में खाद्य पदार्थो के मिलावट की रोकथाम के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ न हो सके। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जावे। यह निर्देश कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने सोमवार को यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। श्री सिंह ने जिले में झोला छाप डाॅक्टरों के खिलाफ की गई कार्यवाही की समीक्षा की और संतोषजनक जवाब न मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन निर्देशों को गम्भीरता से लेते हुए झोला छाप डाॅक्टरों की जांच के लिए एक विशेष मुहिम चलाई जाए। आगामी बैठक में इसकी समीक्षा की जावेगी। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल पर 300 दिवस से अधिक अवधि के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें। श्री सिंह ने इस बैठक में समयावधि पत्रों की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लंबित पत्रों का शीघ्रता से निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने पथ विक्रेता उत्थान योजना ग्रामीण एवं शहरी की प्रगति की समीक्षा की और बैंक में प्रस्तुत प्रकरणों में ऋण वितरण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस बैठक में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के आकस्मिक निरीक्षण, खाद्यान्न वितरण की स्थिति, आॅन लाईन रजिस्टेªशन, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना अंतर्गत पात्र परिवारों का सत्यापन कार्य, शासकीय दुकानों पर जांच की कार्यवाही तथा आधार सिडिंग कार्य की विस्तार से समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.एस. बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। 


मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जैन द्वारा जनसुनवाई, 48 आवेदन पत्र प्राप्त

झाबुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में जनसुनवाई की। इस जनसुनवाई में कुल 48 आवेनदन पत्र प्राप्त हुए। ग्राम रसोडी बड़ी में मोडघाटी में तथा झाबुआ तहसील के ग्राम ढोचका के घामरा खोदरा के नाका फलिया के ग्रामिणों ने पेयजल की समस्या के निदान के लिए हैण्डपम्प खनन करने का अनुरोध किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जैन ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिए हैं कि इन ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्रों का परीक्षण कर नियमानुसार समस्या का समाधान करें। ग्राम पंचायत धामनदा के पंचों द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा किए गए कार्यो में अनियमिता की जांच कराने का अनुरोध किया। इस जनसुनवाई में पेंशन योजना का लाभ दिलाने, आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने तथा अन्य छोटी-मोटी समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैन ने प्राप्त आवेदन पत्रों का संबंधित विभागों के अधिकारियों को भेजकर निर्देश दिए हैं कि वे इन आवेदन पत्रों का शीघ्र निराकरण करें। इस जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एम.एल.मालवीय तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।


’युवा संसद का हुआ आयोजन’


jhabua news
झाबुआ। युवाओं में संसदीय कार्यप्रणाली का ज्ञान एवं लीडरशिप क्वालिटी विकसित करने के उद्देश्य से झाबुआ जिले के थांदला ब्लॉक में नेहरू युवा केंद्र झाबुआ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जिला युवा अधिकारी प्रीति के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवाओं को युवा संसद की अवधारणा से परिचित कराते हुए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने उपस्थित युवाओं को संसदीय कार्य प्रणाली से परिचित कराया। इसी के साथ युवाओं को नेहरू युवा केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया व युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बाल विवाह , कन्या भ्रूण हत्या, नशा जैसी सामाजिक कुरीतियों पर करारा प्रहार कर युवाओं के बीच नेतृत्व एवं राष्ट्रीय निर्माण में भागीदारी पर बल दियाद्य कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को स्वच्छता एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई । जिला युवा अधिकारी प्रीति ने युवाओं को देश के हित में काम करने की अपील करते हुए कहा कि युवा देश के लिए ऊर्जा का स्त्रोत है गांव का युवा ही गांव के विकास की सीढ़ी है और उनसे लक्ष्य निर्धारित कर आगे पढ़ाई करने की अपील की इस अवसर पर स्वयंसेवकों के साथ बड़ी संख्या में थांदला के ग्रामीण युवाओं ने भाग लिया।


महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष में वृक्षारोपण किया गया


झाबुआ। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र झाबुआ कि जिला युवा अधिकारी प्रीति के मार्गदर्शन में गत दिवस शहीद दिवस  के रूप में  बनाई जाने वाली महात्मा गांधी जी की 73 वी पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। इसके पश्चात जिला युवा अधिकारी प्रीति द्वारा महात्मा गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। उन्होने कहा कि हमें सदेव महात्मा जी द्वारा बताए गए रास्ते पर चलना चाहिए। हमें हमेशा शांती से समस्या का समाधान करना चाहिए। इसके पश्चात कार्यालयीन कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर  झाबुआ के गांधी के नाम से लोकप्रिय पदम श्री महेश शर्मा , जिला युवा अधिकारी प्रीति एवं कोषाधिकारी मनोज सोलंकी के द्वारा ग्राम धर्मपुरी में वृक्षारोपण किया गया।


4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत


झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने थांदला तहसील के ग्राम नौगावां खराडी फलिया के श्री ललित खराडी को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजना अंतर्गत 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। यह आर्थिक सहायता श्री ललित की पुत्री पूजा के साथ हुई घटना के कारण स्वीकृत की गई है। ज्ञात हो की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा सहायता के लिए झाबुआ जिले को आवंटन प्रदान किया गया था।


अधीक्षिका श्रीमती चैहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित


झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास थांदला की अधीक्षिका श्री मती किरणबाला चैहान को खाद्यान्न का अवैध परिवहन करने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री मती चैहान उच्च माध्यमिक शिक्षक केजीबीवी बालिका छात्रावास थांदला का मुख्यालय खण्ड शिक्षा कार्यालय मेघनगर नियत किया गया है। इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। यह कार्यवाही खाद्यान्न का अवैध परिवहन करने का मामला संज्ञान में आने पर अधीक्षिका के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। अधीक्षिका द्वारा विद्यार्थियों के लिए भण्डारित खाद्यान्न को एसएमडीसी की सर्वानुमति लिए बगैर ही पिकअप वाहन में भरकर बाजार में अनाधिकृत रूप से विक्रय करने का अवैधानिक कार्य किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: